जींस के साथ इस तरीके से ट्राय करें कुर्ती, दिखें स्टाइलिश

कितने भी फैशन के ट्रैंड आएं और जाएं लेकिन कुर्ती एक ऐसी ड्रेस है जो हर किसी के वार्डरोब में जरूर होती है. चाहे फंक्शन में जाना हो या या इंटरव्यू के लिए, इसे किसी भी ओकेजन के लिए पहना जा सकता है. हां लेकिन पहनने का तरीका आपको पता होना चाहिए जिससे कुर्ती सिंपल न लगकर स्टाइल दिखे.

अब तक आपने कुर्ती को पटियाला, लैंगिंग्स या सलवार के साथ तो पहना ही होगा तो अब इसे जींस के साथ भी ट्राय कीजिए. क्योंकि जींस के साथ कुर्ती काफी स्टाइलिश और कूल लुक देती है. वैसे भी डेली यूज के लिए कुर्ती काफी कंफर्टेबल होती है खासकर मार्केट, कौलेज और औफिस जाने वाली विमेंस के लिए. वहीं हाउस वाइफ डेली रूटीन में इजी-ब्रिजी कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो उनके लिए जींस और कुर्ती बेस्ट औप्शन है. तो अगर आप भी शर्ट या टॉप के जगह कुर्ती पहनने का मन बना रही हैं तो हम आपको यहां पांच अलग-अलग तरह के स्टाइल कुर्तों के बारे में बताएंगे जो जींस के साथ काफी सूट करते हैं. जिन्हें आप रोज चेंज करके पहन सकती हैं.

स्लिट कुर्ता

यह कुर्ते का एक ऐसा स्टाइल है जिसे पहनकर आप भीड़ से अगल दिख सकती हैं. ये दिखने में जितना स्टाइलिश है उतना ही कंफर्टेबल भी है. कई बौलीवुड दीवाज को भी जींस के साथ स्लिट कुर्ता में देखा गया है. जिनके स्टनिंग लुक की काफी तारीफ भी हुई है. आप अपने हिसाब से साइड स्लिट, मिडिल स्लिट या मल्टीपल स्लिट सेलेक्ट कर सकती हैं. यह पार्टी वियर के लिए भी परफेक्ट लुक हो सकता है.

bollywood

केड़िया कुर्ती

kurta

अगर आपको लगता है कि कुर्ती में कोई औप्शन या स्टाइल नहीं है तो शायद आपने अभी तक केड़िया कुर्ती ट्राई नहीं की. यह काफी मौडर्न और एथेनिंक लुक देती है. साथ ही अगर इसे आप डेनिम एंकल लेंथ जींस के साथ पहनती हैं तो आपके लुक की तरीफ तो जरूर हो सकती है. क्योंकि गुजरात का यह ट्रेडिशनल कुर्ता फ्यूजन और ट्रेडिशन का मेल है. जो आपको क्लीसी लुक देने के लिए काफी है.

ऐसिमेट्रिकल कुर्ती

kurti-fashion

अगर आपको लौंग और शौर्ट दोनों तरह की कुर्ती पहनना पसंद है तो ऐसिमेट्रिकल कुर्ती आपके लिए परफेक्ट चौइस हो सकती है. क्योंकि इसका शौर्ट और लौंग दोनों स्टाइल जींस के साथ खूब जचता है. हां लेकिन जींस का लेंथ एंकल से ज्यादा न हो. इसे कैरी करना भी आसान होता है और यह दिखने में भी मौडर्न और स्टाइलिश होती है.

डेनिम कुर्ती

डेनिम को पहनने से भला कौन मना करता है…खैर ये तो हम पहनने वाले की चौइस पर छोड़ते हैं. लेकिन अगर आप भी डेनिम की शौकीन हैं तो डेनिम कुर्ते को अपने वौर्डरोब में जरूर शामिल करें. इसे आप जींस के साथ कैरी करें, यकीन मानिए यह कुर्ता काफी एलीगेंट लुक देता है.

शर्ट स्टाइल लौंग कुर्ती

सोनम कपूर और दीपिका को ज्यादातर इस तरह की कुर्ती में देखा जा सकता है. आप भी शीयर या प्रिंटेड शर्ट स्टाइल लौंग कुर्ती कैरी कर डिफरेंट लुक पा सकती हैं. यह काफी एलीगेंट लुक देता है.

ये भी पढ़ें- नेहा कक्कड़ के सौंग Diamond Da Challa के सूट हैं फैस्टिव स्पैशल, आप भी कर सकती हैं ट्राय

साख टिप्स-

कुर्ती जींस के साथ मोजरी, जूती या हाई हील आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करती हैं. वहीं जींस कुर्ती के साथ इयररिंग, स्टोल, पर्स को कैरी कर आप अपने पर्सनैलिटी को और निखार सकती हैं. हेयर स्टाइल में आप साइड ब्रैड, बन बना सकती हैं या चाहें तो ओपन हेयर भी रख सकती हैं. हां काजल लगाना न भूलें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें