कितने भी फैशन के ट्रैंड आएं और जाएं लेकिन कुर्ती एक ऐसी ड्रेस है जो हर किसी के वार्डरोब में जरूर होती है. चाहे फंक्शन में जाना हो या या इंटरव्यू के लिए, इसे किसी भी ओकेजन के लिए पहना जा सकता है. हां लेकिन पहनने का तरीका आपको पता होना चाहिए जिससे कुर्ती सिंपल न लगकर स्टाइल दिखे.

अब तक आपने कुर्ती को पटियाला, लैंगिंग्स या सलवार के साथ तो पहना ही होगा तो अब इसे जींस के साथ भी ट्राय कीजिए. क्योंकि जींस के साथ कुर्ती काफी स्टाइलिश और कूल लुक देती है. वैसे भी डेली यूज के लिए कुर्ती काफी कंफर्टेबल होती है खासकर मार्केट, कौलेज और औफिस जाने वाली विमेंस के लिए. वहीं हाउस वाइफ डेली रूटीन में इजी-ब्रिजी कपड़े पहनना पसंद करती हैं तो उनके लिए जींस और कुर्ती बेस्ट औप्शन है. तो अगर आप भी शर्ट या टॉप के जगह कुर्ती पहनने का मन बना रही हैं तो हम आपको यहां पांच अलग-अलग तरह के स्टाइल कुर्तों के बारे में बताएंगे जो जींस के साथ काफी सूट करते हैं. जिन्हें आप रोज चेंज करके पहन सकती हैं.

स्लिट कुर्ता

यह कुर्ते का एक ऐसा स्टाइल है जिसे पहनकर आप भीड़ से अगल दिख सकती हैं. ये दिखने में जितना स्टाइलिश है उतना ही कंफर्टेबल भी है. कई बौलीवुड दीवाज को भी जींस के साथ स्लिट कुर्ता में देखा गया है. जिनके स्टनिंग लुक की काफी तारीफ भी हुई है. आप अपने हिसाब से साइड स्लिट, मिडिल स्लिट या मल्टीपल स्लिट सेलेक्ट कर सकती हैं. यह पार्टी वियर के लिए भी परफेक्ट लुक हो सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...