WELCOME 2020: जानें साल 2019 की टौप 10 बौलीवुड controversy

बौलीवुड हर साल विवादों में रहता है. खबरों में रहना, विवाद खड़ा करना, लहर पैदा करना और मर्यादा को लांघना शो बिजनेस का अभिन्न अंग है. कभी उनकी निजी ज़िंदगी, कभी उनकी फ़िल्में और कई बार उनकी विचारहीन टिप्पणियां उन्हें मीडिया की चकाचौंध में रखती हैं. इस साल, बॉलीवुड ने कई विवादों को देखा.आइये जानते साल 2019 की 10 सबसे बड़ी controversy…

1. विवेक ओबेरौय meme controversy

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को लेकर खबरों में रहे विवेक ओबेरॉय तब ज्यादा सुर्खियों में आए जब इन्होने अपनी X – गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या को लेकर एक meme शेयर कर दिया,जो ज़ाहिर तौर पर ऐश्वर्या राय बच्चन के निजी जीवन में एक झटका था. उनके ट्वीट में तीन तस्वीरों का एक सेट दिखाया गया था – एक में ‘ओपिनियन पोल’ का जिक्र है जिसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय की तस्वीर थी , उसके बाद ‘एक्जिट पोल’ में खुद को एक्ट्रेस के साथ दिखाया गया था  और ‘रिजल्ट ‘तीसरा ऐश्वर्या राय बच्चन को उनके पति अभिषेक बच्चन और उनकी सात वर्षीय बेटी आराध्या के साथ दिखाया गया था. हद तब हो गयी जब विवेक ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगने से इंकार कर दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर गंभीर आलोचना के बाद विवेक ओबेरॉय ने 21 मई को अभिनेत्री  ऐश्वर्या राय बच्चन के निजी जीवन पर meme साझा करने के लिए माफी मांगी और विवादास्पद ट्वीट को हटा दिया.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: कलंक से लेकर स्टूडेंट तक, इस साल फ्लौप हुई बिग बजट की ये 10 फिल्में

2. प्रियंका चोपड़ा ने ‘भारत’ छोड़ो controversy

प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म भारत क्या छोड़ी सलमान खान इस सदमे से बाहर ही नहीं आ पाये. तभी तो हर प्रैस कौन्फ्रेंस और इंटरव्यू में सलमान प्रियंका को ही याद करते दिखे. कई बार तो खुद कैटरीना ने बीच में बोलकर सलमान को चुप कराया.

दरअसल पहले प्रियंका ही भारत मूवी में सलमान की हीरोइन होनी थी, सलमान ने बड़े ही ज़ोरों- शोरों से फिल्म में उनका स्वागत किया था लेकिन फिर अपनी शादी की वजह से प्रियंका ने सलमान की इस बड़ी फिल्म को मना कर दिया.

3. हिना खान controversy

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की लीड actress रह चुकी हिना खान का tv serials से सीधे cannes फिल्म फेस्टिवल में पहुंच जाना ये अपने आप में ही बड़ी खबर थी लेकिन इससे भी बड़ी खबर तब बन गयी  जब एक leading magazine के एडिटर ने cannes पहुंची हिना की तुलना मुंबई के चाँदी- वाला स्टूडियो  से कर दी. फिर क्या था हिना के सपोर्ट में tv से लेकर बॉलीवुड जगत के सितारों ने एडिटर की जम कर क्लास लगाई.यहाँ तक की सलमान ने भी इन कांट्रोवर्सी पर हिना का सपोर्ट किया.

4. हार्दिक पाण्ड्या और के.एल. राहुल controversy

coffee with karan का वो सीज़न के.एल. राहुल और हार्दिक पंड्या की कांट्रोवर्सी के लिए हमेशा याद किया जाएगा . हार्दिक पंड्या और केएल राहुल एक लोकप्रिय टीवी शो, coffee with karan पर अपने सेक्सिस्ट और नस्लवादी टिप्पणियों के बाद बड़े पैमाने पर सुर्खियों में आए.

पंड्या ने शो के दौरान कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया था. उन्होंने बताया था कि वे अपने माता-पिता से बहुत ज्यादा खुले हुए हैं. जब उनसे पूछा गया कि वे क्लब में किसी महिला का नाम क्यों नहीं पूछते तो पंड्या ने जवाब दिया, ‘मुझे उन्हें देखना पसंद है. मैं यह देखना चाहता हूं कि वे किस तरह चलती हैं.’ इसके बाद सोशल मीडिया पर पंड्या की आलोचना होने लगी. सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद पंड्या ने सफाई में कहा था- ‘मैं शो के नेचर में खो गया था. उन्होंने ट्वीट कर साफ किया कि उनका इरादा किसी की भावानएं आहत करने का नहीं था. पंड्या ने लिखा था-  ‘कॉफी विद करण में मेरी टिप्पणी के बाद प्रतिक्रियाएं आईं. मेरे बयान से जिनकी भी भावनाएं आहत हुईं हैं, मैं उन सभी से माफी मांगना चाहता हूं. ईमानदारी से, मैं शो के नेचर के मुताबिक उसमें ज्यादा खो गया. मेरा मतलब किसी भावनाओं का अपमान करना या उन्हें आहत करना नहीं था. रिसपेक्ट.’

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: इन सेलेब्स के टूटे रिश्ते

5. ज़ायरा वसीम का बौलीवुड त्याग

दंगल गर्ल और राष्ट्रीय पुरुष्कार विजेता ज़ायरा वसीम ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा की और यह कहा कि वह इस काम से खुश नहीं है क्योंकि यह उनके धर्म के रास्ते में आ रहा है. अपने फेसबुक पेज पर विस्तार से लिखे गए एक पोस्ट में जायरा वसीम ने कहा कि ‘उन्हें महसूस हुआ कि भले ही मैं यहा सही तरीके से फिट हो जाऊं लेकिन मैं इस जगह के लिए नहीं बनी हूं.पांच साल पहले मैंने एक फैसला लिया जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. मैंने जैसे ही अपने कदम बॉलीवुड में रखे, इसने मेरे लिए लोकप्रियता के दरवाजे खोल दिए.

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र निश्चित तौर पर मेरे लिए ढेर सारा प्यार, सहयोग और सरहाना लेकर आया लेकिन साथ ही इसने मुझे अज्ञानता के रास्ते पर धकेल दिया क्योंकि मैं चुपचाप और अनजाने में ‘ईमान’ के रास्ते से भटक गई थी. चूंकि मैं लगातार मेरे ‘ईमान’ के बीच आने वाले माहौल में काम कर रही थी, मेरे धर्म के साथ मेरा रिश्ता खतरे में पड़ गया था.’

उन्होने जब धर्म कि वजह से फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने कि बात कही तब उससे न सिर्फ न्यूज़ बनी बल्कि धर्म को लेकर कांट्रोवर्सी फिर से चालू हो गयी.

6. मीका सिंह का पाकिस्तान प्रेम

मीका सिंह और विवादों का तो चोली दामन का साथ है. मीका सिंह अपने गानों से ज्यादा विवादों के लिए जाने जाते हैं. 8 अगस्त 2019 को कराची में परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की शादी के उत्सव में मीका सिंह के लाइव परफॉर्म करने का वीडियो वायरल हो गया. ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) द्वारा मीका सिंह पर प्रतिबंध लगा दिया गया और उनका बहिष्कार किया गया . यह कहा जाता है कि मीका ने अपने इस परफॉर्मेंस के लिए 1 करोड़ रुपये की राशि ली .

AICWA के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि- वह यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत में मीका सिंह के साथ कोई भी काम न करे और अगर कोई ऐसा करता है तो उसे “कानून की अदालत में कानूनी परिणामों” का सामना करना पड़ेगा.  बयान में आगे कहा गया कि ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है (अनुच्छेद 370 को हटाने की वजह से), “मीका ने राष्ट्र के ऊपर धन रखा है.”  मीका के माफी मांगने के कुछ समय बाद उन पर से प्रतिबन्ध हटा लिया गया .

7. रानू मंडल controversy

रानू मंडल ,ये नाम तो आपको याद ही होगा.कुछ समय पहले रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर अपना पेट पालने वाली रानू मंडल के एक वीडियो  ने उन्हें रातों रात इन्टरनेट स्टार बना दिया. लोगों ने रानू मंडल के इस वीडियो को इतना पसंद किया की इन्हें हिमेश रेशमिया के ज़रिये बॉलीवुड में ड़ेब्यू करने का मौका भी मिल गया.इसके बाद रानू के हर वीडियो और गाने को लोगों ने काफी पसंद किया और उन्हें सपोर्ट किया.

कुछ समय बाद एक विडियो वायरल हुआ जिसमे रानू एक सुपर मार्किट में सामान खरीदती हुई दिखाई दी .पीछे से एक महिला ने आकर रानू की बांह पर हाथ रखा और selfie लेने को कहा.इस पर रानू को गुस्सा आ गया,पहले तो वो महिला को दूर रहने को कहतीं है फिर उसे छू कर पूछती है की ऐसा करने का मतलब क्या था? इस वीडियो को देखने के बाद रानू मंडल के fans द्वारा उन्हें काफी troll किया गया.

कुछ समय बाद रानू मंडल की एक और कांट्रोवर्सी सामने आई .उनकी एक तस्वीर इन्टरनेट पर काफी वायरल हुई जिसमे उनके चेहरे पर काफी मेकअप था. जिसे लेकर लोगों ने उन्हें काफी troll किया. किसी ने उनकी तुलना nun फिल्म के भूत से कर दी तो किसी ने जोकर से,किसी ने तो मोनालिसा की तस्वीर में रानू की फोटो edit करके लगा दी.

इस मामले पर रानू का मेकओवर करने वाली आर्टिस्ट संध्या ने कहा कि जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है वो असली तस्वीर नहीं है उसे edit किया गया है.

8. स्वरा भास्कर (आंटी) controversy

veery दी wedding actresss स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहती है. अपने एक बयान के कारण स्वरा भास्कर के साथ एक नयी कांट्रोवर्सी जुड़ गयी जो कि स्वरा आंटी और स्वरा भास्कर आंटी के नाम से सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हुई.

दरअसल स्वरा भास्कर एक कॉमेडी शो son of abish में आयीं थी वहां उन्होंने अपने साथ हुई एक घटना का ज़िक्र करते हुए बताया कि जब इंडस्ट्री में उनकी शुरुवात हुई थी तब उन्हें एक साबुन की ऐड मिली थी .उस ऐड में एक 4 साल का बच्चा शामिल था और उस बच्चे ने उन्हें आंटी कह दिया था .स्वरा भास्कर आंटी कहे जाने पर इतनी नाराज़ हुई की उन्होंने उस बच्चे के बारे में ’कमीने’ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया. हालांकि उन्होंने कहा की वो शब्द ‘मैंने उसके मुंह पर नहीं बोले थे लेकिन मैंने अपने मन में उसे कमीना कहा’ इस बयान को लेकर स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुईं.

ये भी पढ़ें- अलविदा 2019: इस साल बड़े पर्दे पर छाई ये नई हसीनाएं

9. अक्षय कुमार controversy

साल 2019 अभिनेता अक्षय कुमार के लिये विवादों से भरा रहा है चाहे वो देशभक्ति और नागरिकता जैसे मुद्दे  हों या  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साक्षात्कार या फिर लोकसभा चुनाव में वोट न डालना. अब अभिनेता को उनके कैनेडियन पासपोर्ट के लिए भी ट्रोल किया गया. इस बात पर अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि “उन्हें राष्ट्र के लिए अपने प्यार को साबित करने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही वह कनाडा का पासपोर्ट रखते हैं, लेकिन पिछले सात वर्षों में उन्होंने कनाडा का दौरा नहीं किया है.“

हाल ही में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, अक्षय ने घोषणा की कि“मैंने अब पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है. मैं एक भारतीय हूं और इससे मुझे दुख होता है कि मुझे हर बार यह साबित करने के लिए कहा जाता है. मेरी पत्नी, मेरे बच्चे भारतीय हैं. मैं अपना कर यहाँ चुकाता हूँ और मेरा जीवन यहीं है”.

10. कबीर सिंह मूवी controversy

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘कबीर सिंह’ इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही . फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर तो तगड़ी कमाई हुई लेकिन इसको लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ा. लोगों ने फिल्म को सेक्सिस्ट और महिला विरोधी कहा. शाहिद कपूर ने फिल्म में जो किरदार निभाया है, उसे दर्शकों के एक वर्ग द्वारा भ्रामक होने की निंदा की गई है. यह मुद्दा तब और बढ़ा, जब एक साक्षात्कार में, संदीप ने फिल्म और चरित्र का बचाव करते हुए कहा “जब लोग प्यार में गहराई से जुड़े होते हैं, तो उन्हें एक दूसरे के लिए अपना सबसे बुरा पक्ष दिखाने से नहीं बचना चाहिए.”

सोना महापात्रा और विक्रमादित्य मोटवाने ने संदीप को बुलाया, उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी फिल्में बनाना बंद कर देना चाहिए जो सेक्सुअल व्यवहार को महिमामंडित करती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें