Anupamaa New Cast: अनुज की जिंदगी में आएगी नई हसीना, मेकर्स ने किया इन एक्ट्रेसेस को अप्रोच

Anupamaa New Cast Entry: टेलीविजन का नंबर वन सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa)  इन दिनों काफी सुर्खियों में है. सीरियल में जल्द ही पांच साल का लीप आने वाला है. इस लीप के आने से अनुपमा और अनुज की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी. इस सीरियल में अनुपमा ने कपाड़िया और शाह हाउस से अपने रिश्ते तोड़ लिए हैं. इतना ही नहीं अनुपमा अनुज से अलग हो गई है और दोनों का तलाक हो गया है. वहीं आने वाले दिनों में अनुपमा अमेरिका में अपना नया सफर तय करेगी. दर्शकों को प्रोमो देखकर यह स्पष्ट हो गया कि आगे अनुपमा की अमेरिका की जर्नी दिखाई जाएगी. लेकिन अनुज का आखिर क्या होगा? ये सावल हर दर्शक को काफी परेशान कर रहा है लेकिन इसका भी जवाब मिल चुका है.

अनुज की जिंदगी में आएगी हसीना

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में लीप आने से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मालती देवी अनुज की दूसरी शादी करने का प्लानिंग करेगी. अब इस सीरियल से जुडी नई अपडेट सामने आई है. इस शो में अनुज की स्टोरी दिखाई जाएगी और इस सीरियल में नए किरदार की एंट्री होने वाली है जिसके साथ अनुज का लव एंगल दिखाया जाएगा. शो के मेकर्स ने एक्ट्रेस की तलाश शुरु कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने शो के लिए तीन एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया है, जिसमें गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस आयशा सिंह का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो के लिए मेकर्स सुकीर्ति कांडपाल, सना मकबूल और आयशा सिंह का नाम सामने आया है. बता दें कि सुकीर्ति कांडपाल कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं और सना मकबुल भी टीवी शोज के अलावा वेब शोज में दिखी हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

अनुपमा की जिंदगी में आएगा नया शख्स

दरअसल, सारियल में अनुपमा अब अकेली है, वह अमेरिका में अपना नया सफर तय करेगी. अनु देविका के कहने बाद अमेरिका जाएगी. लेकिन यहां पर उसे बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अमेरिका में अनुपमा जिस होटल में काम करने जाएगी वह होटल बंद हो जाएगा. इस वजह से वह विदेश में काफी अकेली पड़ जाएगी.

दावा यह भी किया जा रहा है कि अनुपमा के लिए भी नई एंट्री होगी. मेकर्स अनुपमा के लव इंट्रेस्ट के लिए नया एक्टर लेकर आ सकते है.

BB 17 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने अंकिता लोखंडे की लगाई क्लास

सलमान खान का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 को लगभग 1 महीना हो चुका है, दर्शकों को शो काफी पसंद आ रहा है. दरअसल, इस शो के 1 महीने बाद सभी कॉन्टेस्ट्स खुलकर गेम खेल रहे है. बिग बॉस शो में दिखा गया है टीवी की सबसे बड़ी सितारा अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ कई मुद्दे पर बिगड़ती नजर आई है. दोनों के बीच मतभेद शो में काफी दिखा है. अंकिता विक्की जैन पर समय न देने पर आरोप लगाती रही. जिसकी वजह से उनका रिश्ता कमजोर दिखाई पड़ने लगा है. इस बीच सुपरस्टार सलमान खान आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस मुद्दे को उठाने वाले हैं. सामने आए प्रोमो वीडियो में सलमान खान सबसे पहले अनुराग डोभाल की क्लास लेते दिखे.

सलमान ने अंकिता को दी स्पेशल डोज

बॉलीवुड सुपरस्टार सालमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में सलमान खान अनुराग डोभाल को टारगेट करने के आरोप के बाद उखड़े हुए नजर आए. इस वजह से वो कहते हैं, ‘ऐसे बहुत सारे लोग हैं इस घर में जोकि मुझे गलत समझते हैं. समझिएगा. बेशक समझिएगा. और जो आपको करना है वो करे. और मुझे इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं हैं.’

इसके बाद वह एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को अलग से मेडिटेशन रुम समझाते है. फिल्म स्टार उन्हें कहते हैं, ‘अंकिता ये जो आपका विक्की-विक्की चल रहा है इसमें आपका गेम उभरकर सामने नहीं आ रहा. वो अपना खुद को गेम खेल रहा है. आप अपना खुद का गेम क्यों नहीं खेल रहीं.’ इस दौरान अंकिता लोखंडे सलमान खान की बातों को ध्यान से समझते दिखती हैं. यहां देखें प्रोमो वीडियो.

खिचड़ी 2 स्टारकास्ट होगी बिग बॉस 17 की मेहमान

बिग बॉस 17 में खिचड़ी 2 फिल्म की स्टारकास्ट आएगी. प्रोमो में हंसा पारेख उर्फ सुप्रिया पाठक, अनुराग देसाई, जमनादास मथीजा भी बिग बॉस 17 के मंच पर पहुंची हैं. जिसकी इलक प्रोमो में दिखाई गई. दर्शकों वीकेंड के वार का खासी इंतजार रहता है. क्या ऑडियंस सलमान के इस करारे वीकेंड वार के लिए तैयार है.

बिग बॉस 17: मुनव्वर से ईशा की नजदीकियों से नाराज हुए अभिषेक

सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बिग बॉस का आज का  एपिसोड काफी दिलचस्प था. कल बिग बॉस ने अभिषेक कुमार को उनके आक्रामक व्यवहार के लिए सजा दी. घर वालों से कहा गया कि वे उनसे अकेले में बातचीत न करें. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय ने अभिषेक को कंपनी देने की कोशिश की, लेकिन वह नाराज हो गए.

ईशा मालवीय और मुनव्वर फारुकी की नजदीकियों से भड़के अभिषेक कुमार

दरअसल, बिग बॉस के निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए, ईशा अभिषेक के कमरे में गईं और उनसे बात करने की कोशिश की क्योंकि वह परेशान दिख रहे थे. अभिषेक ने खुलकर बताया कि उन्हें कौन सी बात परेशान कर रही थी. उन्होंने बताया कि मुनव्वर शारीरिक रूप से ईशा के करीब बैठा था और उसके पैर को टच कर रहा था. अभिषेक ने फारुकी द्वारा ईशा का हाथ पकड़ने पर नाराजगी भी जताई. बातचीत के दौरान अभिषेक ने अपना आपा खो दिया और ईशा का हाथ पकड़ लिया. अभिषेक को नाराज छोड़कर ईशा कमरे से बाहर चली गईं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

अभिषेक कुमार दिल रूम में घुस गए और ईशा मालवीय पर जमकर बरसे

इसके बाद, अभिषेक मक्कन नंबर 1- दिल रूम में घुस गए और ईशा पर भड़क गए और उससे कहते कि घर में किसी और के पास उसकी तरह उसे परेशान करने की क्षमता नहीं है. उसने ईशा से उसे परेशान न करने के लिए कहा. बाद में ईशा ने अभिषेक से कहा कि वह घर के अन्य सदस्यों के सामने हंगामा न करें. विक्की ने उनके बीच चीजों को सुलझाने की कोशिश की.

बिग बॉस में हुआ फेरबदल

बिग बॉस सभी को लिविंग रूम में इकट्ठा करते है और अलग-अलग कमरों से घर के सदस्यों के फेरबदल की घोषणा करने के लिए कहते हैं. उन्होंने अभिषेक को दिल रूम में रखा और मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी को दिमाग रूम में रखा. फेरबदल के बाद, दिल रूम में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय जैसी हस्तियां शामिल हैं.

Anupama: डिंपल ने दी गुड न्यूज, मालती देवी ने छोड़ा घर

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में इन दिनों काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. वहीं ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शाह हाउस में खुशखबरी आने वाली है. शो में खुशी का महौल है छाया हुआ है. डिंपी ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज  सुना दी है जिससे शाह हाउस से लेकर कपाड़िया हाउस तक खुशी से झूम उठा है. वहीं शो में गणपति बप्पा के आगमन के साथ ही घर में नन्हें मेहमान का जश्न भी मनाया जा रहा है. टीवी सीरियल अनुपमा के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि एक तरफ डिंपल प्रेग्नेंसी की खबर को लेकर काफी खुश है. वहीं दूसरी ओर मालती देवी घर छोड़कर चली जाएगी.

समर डिंपल की प्रेग्नेंसी को लेकर एक्साइटेड है

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि डिंपी की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर समर बहुत खुश होते है. इस दौरान वह डिंपी से खुशी जाहिर करता है और कहता है वह अपने आने वाले बच्चों को कभी किसी चीज के लिए कमी नहीं होने देंगे. इसके बाद वह कहता है कि मुझे अब पापा और तोषू का इमोशन्स समझ आया है. उसी के बाद समर की फोटो फ्रेम नीचे गिर जाता है.

वहीं शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनुपमा और अनुज बेडरुम में होते है वह समर और डिंपी की गुड न्यूज को लेकर खुश नजर आते है. वहीं अनुज मजाक में अनुपमा से कहता है कि हम दोनों को भी बेबी प्लान करना चाहिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🖤Anupamaa🖤 (@anupamaa.fanpage)

 

शाह हाउस छोड़कर जाएगी मालती देवी

टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि डिंपी की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज के बीच मालती देवी घर छोड़कर चली जाएगी. वह अनुपमा के लिए एक चिट्ठी भी छोड़कर जाएगी. चिट्ठी में लिखा होगा, “मैं जा रही हूं, तुम परेशान मत होना अपनी जान नहीं दूंगी. मेरी जिंदगी ही मेरी सजा है. अनुज का कहना है कि मेरी गलती माफी लायक नहीं है, लेकिन अनुज अपनी अभाग मां को माफ कर देना.”

KBC 15: जब अमिताभ बच्चन को नर्स ने बोला- खाली है आपका दिमाग

टीवी का सबसे फेमस क्विज शो कौन बनेंगा करोड़पति इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इस शो को अपना पहला करोड़पति मिल चुका है. पंजाब के रहने वाले जसकरन 1 करोड़ रुपये के विजेता बनें थे. वहीं शो के होस्ट अमिताभ बच्चन गेम शो में अपने निजी जिंदगी के किस्से सुनाते रहते है. अभी हाल ही में एक एपिसोड में बिग बी ने अपने रेगुलर हेल्थ चेकअप का मजेदार किस्सा सुनाया.

अमिताभ ने सुनाया किस्सा

सोनी टीवी का लोकप्रिय गेम शो कौन बनेंगा करोड़पति हर घर का पसंदीदा शो है. अमिताभ बच्चन ने अभी के हाल ही में एक एपिसोड में रेग्यूलर मेडिकल चेकअप का अपना एक मजेदार किस्सा शयेर किया. उन्होंने बताया कि एक बार एमआरआई मशीन में स्कैनिंग के दौरान नर्स ने उनके दिमाग का मजाक बनाया था.

 

इस सावल को लेकर अमिताभ ने सुनाया किस्सा

कौन बनेंगा करोड़पति 15 के बीते एपिसोड में वुडपैकर को लेकर पूछे गए एक सवाल के दौरान अमिताभ बच्चन ने बताया, “मैं अपनी उम्र की वजह से अक्सर रेगुलर चेकअप करवाता हूं. इसलिए मुझसे कभी- कभी एक राउंड हाफ सिलेंडरिकल मशीन यानी एमआरआई मशीन में लेटने के लिए कहा जाता है. यह मशीन आपके ब्रेन की जांच करती है. एक बार मैंने एक नर्स से ये चेक करने के लिए कहा था कि स्कैन में देखना कहीं मेरा दिमाग खाली तो नहीं है. बाद में वह महिला नर्स मेरे पास आई और बोली कि आपके दिमाग में तो कुछ भी नहीं है.” अमिताभ बच्चन की यह बात सुनकर हर कोई दहाड़े मारकर हंसने लगा था और खुद बिग बी भी हंसी से लोटपोट हो गए थे.

‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की स्टारकस्ट  केबीसी में पहुंची

कौन बनेंगा करोड़पति 15 के  एपिसोड में ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ की स्टारकस्ट शो में आई. इस दौरान विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर होट सीट पर बैठकर सवाल-जवाब देंगे. जहां विक्की कैटरीना संग शादी को लेकर काफी खुलासे करेंगे. वहीं अमिताभ बच्चन भी कई किस्से सुनाएंगे.

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ से हुआ पाखी का पत्ता साफ! एक्ट्रेस ने दिया हिंट

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ जब से टेलीकस्ट हुआ है तभी से टीआरपी में सबसे आगे बना हुआ है. शो के मेकर्स ‘अनुपमा’  में नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते रहते है. इन दिनों ‘अनुपमा’ में फैमिली ड्रामा चल रहा है. वहीं शो में पाखी के गायब हो जाने से काफी कयास लगाए जा रहे है कि क्या पाखी शो छोड़ रही है.

पाखी के गायब होने से खलबली

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में कुछ दिनों से अनुपमा की धाकड़ बेटी स्वीटी यानी पाखी गायब है. वहीं अब शो में हिंट मिल रही है शाह परिवार में जल्द ही कोई अनहोनही होने वाली है. दर्शकों को शक हो रहा है कि शो के मेकर्स पाखी की मौत दिखा सकते है. ऐसे में खलबली मच गई है कि क्या मुस्कान बामने शो छोड़ने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aashish K.N Mehrotra (@kedaraashish)

 

मुस्कान ने दी अपनी प्रतिक्रिया

अभी हाल ही में स्टार परिवार ऑवर्ड्स 2023 में एक्ट्रेस मुस्कान बामने पहुंची. इस ऑवर्ड शो में उन्हें बेस्ट बहन का ऑवर्ड मिला. मीडिया ने जब मुस्कान मे सवाल किया कि वह शो में कहां गायब है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा ये तो मुझे भी नहीं पता पाखी कहां गायब है. मुझे पता चलेगा तो जरुर बताऊंगी. शो छोड़ने के अटकलों पर मुस्कान ने कहा कि फिलहाल तो ऐसा कुछ नहीं है, क्या बोलूं मैं भाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne (@muskanbamne)

 

धमाकेदार होगी पाखी की एंट्री

आगे मुस्कान ने कन्फर्म बताया कि पाखी जरुर वापस आएगी. अभी गायब है तो नहीं दिख रही लेकिन वापस आएगी जरुर. मुझे लग रहा है कुछ धमाकेदार जरुर होगा. अब शो से पाखी गायब हुई है तो उसका कामबैक धमाकेदार होगा. इसके लिए देखते रहिए अनुपमा.

अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी का रियूनियन, वायरल हुआ वीडियो

बिग बॉस ओटीटी 2 के घर से बाहर आने के बाद से ही मनीषा और अभिषेक बेहद व्यस्त हैं. दोनों ने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू भी कर दिया है. जहां मनीषा ने टोनी कक्कड़ के साथ एक म्यूजिक एल्बम में काम किया है, वहीं अभिषेक मल्हान भी एक रोमांटिक गाने में जिया शंकर के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं.

बिग बॉस ओटीटी के अंदर रहने के दौरान अभिषेक और मनीषा गहरे दोस्त बन गए और उन्होंने कभी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. झगड़ों के दौरान एक-दूसरे के लिए खड़े होने से लेकर देखभाल करने तक, वे दोनों हमेशा एक-दूसरे के लिए अच्छा चाहते हैं.

अभिषेक और मनीषा ने ली साथ में सेल्फी

इन तस्वीरों में अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी मिरर सेल्फी लेते नजर आ रही हैं. फोटो में ‘अभिषा’ की जोड़ी बहुत क्यूट लग रही है. अभिषेक ने कैप्शन में लिखा “हैशटैग अभिषा.’ अभिषेक और मनीषा की इन तस्वीरों पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

 

डांस वीडियो आया सामने

अभिषेक मल्हन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियों शेयर किया है. इस वीडियों में मनीषा रानी और अभिषेक मल्हन डांस कर रहे है. मनीषा ने टोनी कक्कड़ के साथ एक म्यूजिक एल्बम में काम किया है. जमना पार गाने पर अभिषेक और मनीषा डांस कर रहे है. इस डांस वीडियों में मनीषा प्रिंटेड कुर्ता सेट और ब्लैक हाई हील्स पहनकर अपने गाने पर ठुमकती नजर आ रही है साथ ही में अभिषेक डांस कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

 

इस रील वीडियों पर मनीषा ने कैप्शन दिया है ऑन द स्पॉट वाला डांस कुछ भी कर दिया. यह वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियों को खूब पसंद कर रहे है.

KBC 15: पति-पत्नी की नोकझोंक में बुरी तरह फंसे बिग बी, देखें प्रोमो

अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय गेम ‘कौन बनेंगा करोड़पति’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है. कौन बनेंगा करोड़पति 15 एक मील का पत्थर पार कर चुका है. अमिताभ बच्चन के शो को अपना पहला करोड़पति मिल गया है. पंजाब के जसकरण ₹1 करोड़ जीते. ‘कौन बनेंगा करोड़पति’ में जसकरण के बाद के हमीरपुर के रहने वाले अश्विन कुमार ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का राउंड जीतकर हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई.

सवाल- जवाब सेशन के दौरान अश्विन कुमार ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ खूब गपशप की. लेकिन शो के दौरान अश्विन कुमार की पत्नी ने अपने पति की शिकायत अमिताभ बच्चन से की और पति- पत्नी के बीच का यह झगड़ा मंच पर आ गया. पति- पत्नी के इस झगड़े को सुलझाने के लिए अमिताभ बच्चन को बीच में आना पड़ा.

अश्विन की पत्नी ने बिग बी से की शिकायत

अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय गेम ‘कौन बनेंगा करोड़पति’ शो का प्रोमो सोशम मीडिया पर काफी वयराल हो रहा है. यह वीडियो सोनी टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में अश्विन की पत्नी अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट की शिकायत लगाते हुए कह रही हैं, “अश्विन सिर्फ अपनी मां के हाथ का ही खाना खाते हैं, मेरे हाथ का नहीं.” वहीं जब बिग बी ने अश्विन से पूछा कि वह ऐसा क्यों करते हैं? तो कंटेस्टेंट ने जवाब देते हुए कहा, “मेरी मां चूल्हे पर खाना बनाती हैं, जो बहुत स्वादिष्ट लगता है.” हालांकि अश्विन और उनकी पत्नी की ये नोकझोंक सुनकर अमिताभ बच्चन का भी सिर चकरा जाता है.

देखें नया प्रोमो

प्रोमो में देखने को मिलता है कि कंटेस्टेंट अश्विन कुमार की पत्नी महानायक से कहती है यह मुझे कहीं नहीं ले जाते और शॉपिंग नहीं कराते है. इस पर बिग बी कहते है ये तो गलत बात है इस पर अश्विन कुमार कहते है आप तो सब जानते है. आप भी… इस पर अमिताभ कहते है क्या आप भी.. फिर अश्विन कहते है आप तो सब समझते है. फिर बिग बी कहते है हम तो कुछ नही समझ रहे..फिर महानायक कहते है जी मान जाइए. एक बजुर्ग जो भुगता हुआ है वो आपको बता रहा है.

TRP List: TMKOC ने अनुपमा को टीआरपी में धूल चटा दी, देखें बाकी शो का हाल

टीवी सीरियल का जुनून हर दर्शकों के दिलों में देखी जा सकती है. दिन-प्रतिदिन टीवी सीरियल जनता को खूब मनोरंजन करते है. मनोरंजन की दुनिया में सारा खेल टीआरपी का है. जनता के मन पसंद शो टीआरपी की किस नंबर पर हैं, आज हम आपको बताएंगे.

साल 2023 के 33वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है. एक बार फिर से इस लिस्ट में सब टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने टीआरपी में झंडे गाड़ दिए है तो वहीं सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का पत्ता टॉप 10 टीआरपी लिस्ट से साफ हो चुका है. तो वहीं रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो ‘अनुपमा’  की हालत में सुधार देखने मिला है. आइए आपको बताते हैं कि कौन सा सीरियल पहले नंबर पर है?

TMKOC बना नंबर वन

इस साल 2023 के 33वे हफ्ते की टीआरपी जारी हो गई. दर्शकों का सबसे चाहेता सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अभी भी नंबर वन पर छाया हुआ है. एक्टर दिलीप जोशी का शो हर बार की तरह इस बार भी सबको पछाड़ते हुए टीआरपी में नंबर वन पर बना हुआ है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 74 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर जगह बनाई है.

अनुपमा ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ सीरियल में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने के वाबजूद ‘अनुपमा’ ने दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. शो को 68 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान मिला है. बता दें कि ‘अनुपमा’  सीरियल को दर्शको से खूब प्यार मिल रहा है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लास का सबसे पुराना सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को आज भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो को लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. शो को 67 की रेटिंग मिली है.

कुंडली भाग्य

जी टीवी का सबसे चर्चित टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की किस्मत चमकती नजर आ रही है. शो ने टीआरपी में बड़ा उछाल आया है. यह शो 7वें स्थान से सीधे 4वें स्थान पर पहुंच गया है. ‘कुंडली भाग्य’ को 64 की रेटिंग मिली है.

भाग्य लक्ष्मी और राधा मोहन

जी टीवी के शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ को टीआरपी लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है. ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचांती स्टारर इस सीरियल को 62 रेटिंग मिली है. वहीं एक्टर शब्बीर अहलूवालिया के शो ‘राधा मोहन’ को लिस्ट में छठा स्थान मिला है. शो को 62 रेटिंग मिली है.

इंडियाज गॉट टैलेंट और कौन बनेगा करोड़पति

सोनी टीवी का रियलिटी शो इडियाज गॉट टैलेंट टीआरपी में हलात बेहद खराब नजर आ रही है. जहां पिछले हफ्ते शो को 5वां स्थान मिला था, वहीं अब इस शो को सातवां स्थान मिला है. इस सीरियल को 62 रेटिंग मिली है. वहीं अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 की टीआरपी लिस्ट में एंट्री हो गई है. शो को लिस्ट में 8वें स्थान के साथ ही 60 की रेटिंग मिली है.

यह चाहते है और खतरों के खिलाड़ी 13

टीवी सीरियल ‘ये हैं चाहतें’ लगातार टॉप 10 की लिस्ट में आता- जाता रहता है. इस हफ्ते शो को 9वां स्थान हासिल हुआ है. शो को 59 की रेटिंग मिली है. वहीं कलर्स का रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे है. टीआरपी के लिस्ट में इसे 10वां स्थान प्राप्त हुआ है. शो को 59 रेटिंग मिली है.

YRKKH: अभीर से मिले बिना चला जाएगा अभिमन्यु, हैप्पी फैमिली का सपना अधूरा रह गया

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लगातर दर्शकों का चाहेता शो बन गया है. ये शो स्टार प्लास का सबसे पुराना सीरियल है. आज भी टीआरपी में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टॉप पर है. शो के मेकर्स आए दिन नए-नए ट्विस्ट लेकर आते है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक तरफ जहां अक्षरा अपने पति और बेटे के संग हैप्पी फैमिली के तरह रहेगी, वहीं दूसरी ओर अभिमन्यू के आंसू थमने का नाम नहीं लेंगे.

अभिमन्यू के पास जाएगी अक्षरा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा- अभिमन्यू के पास जाएगी. अक्षरा को देखते ही अभिमन्यू एकदम शांत हो जाएगा. अक्षरा कहेगी- मैं तुम्हारा दर्द समझ सकती हूं. आंसू वही है बस आंखें बदली है. अपने बच्चों से दूर होने का दर्द समझ सकती हूं. मुझे माफ कर दो अभिमन्यू. मैं अभीर को तुमसे अलग नहीं करना चाहती थी. बस मैं खुद उसके साथ रहना चाहती थी. अभिमन्यू काफी इमोशनल हो जाएगा. वह कहेगा कि मैने हमेशा हैप्पी फैमिली का सपना देखा लेकिन वह कभी पूरा नहीं हो पाया. अक्षरा अभिमन्यू को समझने की खूब कोशिश करती है लेकिन अभिमन्यू के आंसू थमने का नाम नहीं लेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @abhira.yrkkh23

अक्षरा और अभिनव के साथ जाएगा अभीर

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में देखने को मिलेगा कि  अक्षरा भी अभीर और अभिनव के साथ गोयनका हाउस में जाएगी. जहां अभीर अपने मम्मी-पापा के साथ खुश नजर आएगा वहीं अभिमन्यू दुखी नजर आएगा. अभिमन्यू को देख रूही परेशान हो जाती है.

अभीर से बिना मिले चला जाएगा अभीर

आगे सीरियल में देखने को मिलेगा कि सुबह होते ही अभिमन्यू अभीर को सारा सामान पैक कर गोयनका हाउस ले जाएगा . अभिमन्यू, अभीर को गोयनका हाउस में खुश देखकर भावुक हो जाएगा. वह वहां से अभीर से बिना मिले चला जाएगा, लेकिन अक्षरा रोकती है. हालांकि अभिमन्यू, अक्षरा की आवाज सुनकर अनसुनी कर देता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें