अभिनेत्री श्रुति आनंद के आंखों में आंसू आने की वजह क्या रही, पढ़ें पूरा इंटरव्यू

खूबसूरत, हंसमुख और स्पष्टभाषी श्रुति आनंद एक टीवी एक्ट्रेस है, उन्होंने शो ‘मन सुंदर’ से कैरियर की शुरुआत की है. इसके बाद उन्होंने शो ‘तेरी लाडली मैं’ और कई फिल्मों, वेब सीरीज में भी अभिनय किया है. उन्हें बचपन से ही अभिनय की इच्छा थी, इसलिए मॉस कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी कर उन्होंने जॉब ज्वाइन किया और इस इंडस्ट्री की ओर मुड़ी. यहाँ उनका कोई गॉडफादर नहीं था, जिसके परिणामस्वरुप उन्हें बहुत अधिक संघर्ष करने पड़े, लेकिन उन्होंने शुरू में जो भी काम मिला करती गई. कैमरे के आगे रहना उन्हें हमेशा से पसंद था. इसलिए अभी भी ओटीटी और विज्ञापनों के लिए ऑडिशन देती रहती है. आगे उनकी एक फिल्म भी रिलीज होने वाली है, जिसमे उन्होंने अभिनेत्री साक्षी तनवर के साथ काम किया है.

इन दिनों सोनी टीवी पर उनकी शो मेहंदी वाला घर है, जिसमें उन्होंने मौली की भूमिका निभाई है, वह काफी खुश है. उन्होंने खास गृहशोभा के लिए बात की. पेश है कुछ खास अंश.

परिवार पहली पसंद

इस शो को करने की खास वजह के बारें में श्रुति कहती है कि ये कहानी एक संयुक्त परिवार की है, जिसमे संयुक्त परिवार की शक्ति को दिखाया गया है, जो बहुत सही है, क्योंकि अगर परिवार में कोई बीमार पड़ता है, तो पूरा परिवार उसके साथ खड़ा हो जाता है, जो एक अजनबी से उम्मीद नहीं की जा सकती. काम के बाद जब मैं घर जाती हूँ और पूरा परिवार मिलता है, तो एक अलग तरीके की सुकून और ख़ुशी मिलती है. इसके अलावा पूरा परिवार मिलकर किसी भी त्यौहार को मनाने की जो ख़ुशी होती है, उसे बयान करना मेरे लिए संभव नहीं. मैं अपने परिवार को मुंबई में बहुत मिस करती हूँ, क्योंकि मेरा परिवार बिहार में रहता है. वहां मुझे जाना बहुत पसंद होता है. देखा जाय तो आज कल सोशल मीडिया की दुनिया चल रही है, जो दिखावे की दुनिया है, अगर कोई उनसे जाकर बात करें, तो पता चलेगा कि उनके अंदर कितना खालीपन और खोखलापन है. बहुत सारी एक्टिविटीज को कर वे खुद को खुश दिखाने की कोशिश करते है कि वे बहुत खुश है, जबकि वे नहीं होते. शो में की चरित्र मौली का मुझसे बहुत मेल खाता है, क्योंकि मैने परिवार में भी किसी मनमुटाव को ठीक किया है और वही परिस्थिति यहाँ भी करती हूँ. परिवार मेरे लिए बहुत मायने रखती है. दोस्त और दोस्ती एक हद तक सही होती है, उसके बाद परिवार की भूमिका ही अहम् होती है.

करती हूं परिवार को मिस

इस शो से मुझे बहुत कुछ सीखने को भी मिल रहा है, क्योंकि इस शो के ऑडिशन के वक्त मेरे आँखों में आंसू आ गए थे, क्योंकि मैं परिवार को बहुत मिस करती हूँ और चाहती हूँ कि सब साथ मिलकर मुंबई में रहूं. शूटिंग से घर जाने पर बहुत अकेलापन महसूस होता है. मैंने देखा है कि आज के यूथ अकेले रहना पसंद करते है, मुझे भी पहले लगता था, अब नहीं लगता. इस शो में एक्टिंग ही सही, पर मौली की भूमिका से मुझे अच्छा महसूस होता है, जो एक परिवार में रहती है.

जौब के साथ किये अभिनय

बिहार से मुंबई आकर काम की तलाश करना श्रुति के लिए आसान नहीं था, पर वह इसे संघर्ष नहीं एक प्रोसेस मानती है. वह कहती है कि काम हो या न हो, दिल से मेहनत करना जरुरी है. मैंने जब शो नहीं मिला था, तो जॉब कर रही थी. छोटी – छोटी एक्टिंग जो भी मिले करती रहती थी. पहला शो जब मुझे मिला था, तो मैं गुडगांव से मुंबई ऑडिशन देने आई थी. वहां नाईट शिफ्ट में मैं जॉब करती और दिन में शूट करती थी. कोई सपोर्ट नहीं था, क्योंकि मैं अपने परिवार से पैसे नहीं मांगना चाहती थी, ऐसे ही मैंने कई बार जॉब छोड़ा और शो किया. कोविड का आना भी मेरे लिए बड़ी समस्या थी, लेकिन इतनी उतार – चढ़ाव के बीच मैंने अपनी जर्नी तय की है कि अब इसका कोई असर मुझपर नहीं पड़ता. मुझे पता है कि ये समस्याए आएगी और मुझे इससे निकलना पड़ेगा.

स्किन के रंग को लेकर सुनी कई बातें  

पहले जब यहाँ आई थी तो लोगों के हाँव – भाव बहुत अलग हुआ करते थे, मुझे कास्टिंग और ऑडिशन के बारें में कुछ भी जानकारी नहीं थी और मेरा रंग भी थोडा डस्की है, उन लोगों के हिसाब से मैं ऐसी थी कि मुझे काम नहीं मिल सकता या फिर वजन कम करों आदि सुनने को मिलते थे. मेरे पेरेंट्स ने हमेशा मुझे मेरे माइंड सेट को स्ट्रोंग रखने की सलाह दी है. शुरू से ही कैमरे के ऑन होते ही मैं अपने संघर्ष के सब कुछ भूल जाती हूँ. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं यहाँ तक पहुँच सकती हूँ, लेकिन धीरे – धीरे थिएटर ज्वाइन करने के बाद लगा कि मैं कुछ कर सकती हूँ. पेरेंट्स ने मुझे कभी मना नहीं किया, हमेशा सहयोग दिया. मैंने जॉब कर अपना बैंक बैलेंस बनाया, फिर एक्टिग में आई, मेरे हिसाब से हर न्यू कमर को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे एक्टिंग में अवश्य आये पर पढ़ाई पूरी कर अपना बैंक बैलेंस लेकर ही आये, तभी वे आगे बढ़ सकते है.

फूडी नहीं

श्रुति बहुत अधिक फूडी और फैशनेबल नहीं है, वह अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती है, ताकि वह मोटी न हो जाय. वह नियमित जिम जाती है, मीठा नहीं खाती, चावल पसंद है, पर नहीं खाती. इसके अलावा समय मिलने पर श्रुति डायरी लिखती है, ताकि किसी प्रकार की तनाव को कम किया जा सकें.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रुति का कहना है कि संविधान और कानून को फोलो करना हर नागरिक का कर्तव्य होता है, इससे ही देश में शांति बनी रहती है और मैं भी इसे हमेशा मानती हूँ.

रुबीना दिलैक के सीरियल समेत इन 5 टीवी सीरियल्स पर लगेगा ताला! पढ़ें खबर

साल 2020 से अब तक टीवी इंडस्ट्री में बदलाव देखने को मिले हैं. जहां कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा है तो वहीं कई सीरियल्स लौकडाउन के कारण बंद हो गए हैं. इसी बीच खबर हैं कि जुलाई में 5 और सीरियल्स बंद होने वाले हैं, जिसमें रुबीना दिलैक के शो का नाम भी शामिल है. आइए आपको दिखाते हैं पूरी खबर…

रुबीना के शो पर गिरी गाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कलर्स का रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसका हाल ही में प्रोमो भी रिलीज किया गया था. इसी बीच खबरे हैं कि मेकर्स रुबीना दिलाइक के शो  ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) की जगह बिग बौस 15 को देना चाहते हैं, जिसके कारण सीरियल को बंद करने की बात कही जा रही है.

एक महीने का मिला था कुर्बान हुआ को टाइम

https://www.youtube.com/watch?v=NMloEecA_wE

बीते दिनों Zee TV के सीरियल कुर्बान हुआ (Qurbaan Hua) को कम टीआरपी के चलते बंद करने की खबरें आईं थीं. हालांकि औडियंस का शो के लिए प्यार देखने के बाद मेकर्स ने सीरियल को एक महीने के लिए बढ़ा दिया था. लेकिन अब मेकर्स ने शो को बंद करने का मन बना लिया है.

ये भी पढ़ें- सई को बदनाम करने की साजिश का पर्दाफाश करेगा विराट, खुलेगी पाखी की पोल!

तेरा यार हूं मैं

https://www.youtube.com/watch?v=9rGxCTV2jHc

टीवी एक्टर सुदीप साहिर और सयंतनी घोष का सीरियल तेरा यार हूं मैं (Tera Yaar Hoon Main) भी बंद होने वाला है. हालांकि यह सीरियल पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था. लेकिन कम टीआरपी के चलते खबरे हैं कि इस शो पर भी ताला लगने वाला है.

कांटेलाल एंड संस

सोनी टीवी का सीरियल कांटेलाल एंड संस (Kaantelal and Sons) भी कम बजट के चलते बंद करने का फैसला लिया गया है. हालांकि शो की टीआरपी भी कम थी. वहीं औडियंस भी सीरियल को ज्यादा पसंद नही कर रही थी.

 हीरो गायब मोड ऑन

सिद्धार्थ निगम और अभिषेक निगम स्टारर शो हीरो गायब मोड ऑन (Hero Gayab Mode On) के भी बंद करने की खबरें इन दिनों छाई हुई हैं. वहीं कुछ महीनों पहले शुरु हुए इस सीरियल की टीआरपी भी कम ही है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa में खराब हुई वनराज की हालत! बेटे समर से कही भीख मांगने की बात

अनुपमा के बाद वनराज ने काव्या को दिया धोखा, शादी के बीच किया ये काम

सीरियल अनुपमा में आए दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां काव्या औऱ वनराज की शादी की रस्में शुरु हो गई हैं तो वहीं अनुपमा और डौक्टर अद्वैत की दोस्ती बढ़ती जा रही है. इसी बीच सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में काव्या की खुशियों पर नजर लगने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

शादी के मंडप से भागा वनराज

जहां बीते दिनों वनराज और काव्या की शादी की फोटोज ने अनुपमा फैंस को हैरान कर दिया था तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में काव्या को बड़ा झटका मिलने वाला है. दरअसल, वनराज, अनुपमा के बाद काव्या को धोखा देकर मंडप से भाग जाएगा. वहीं काव्या बौखला कर शाह परिवार पर बरसती हुई नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb (@pratyusa_deb21)

ये भी पढ़ें- Anupamaa: आखिरकार हो ही गई वनराज की दूसरी शादी, गुलाबी लहंगे में यूं दिखी दुल्हन काव्या

अनुपमा को धमकी देगी काव्या

दूसरी ओर काव्या गुस्से में अनुपमा को फोन करके आने के लिए कहेगी. हालांकि अनुपमा जवाब देगी कि तुम्हारी शादी, तुम्हारा पति और तुम्हारा प्रौब्लम उसे कोई मतलब नहीं है. लेकिन काव्या उसे धमकी देगी कि अगर वह नहीं आई तो वनराज और उसके पूरे परिवार के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट कर देगी.

तलाक के बाद अनुपमा दे रही है काव्या को जवाब

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupama_fam_anuraj)

अब तक आपने देखा कि अपनी शादी की खुशी के बीच काव्या, अनुपमा का मजाक उड़ाने का कोई मौका नही छोड़ रही है. हालांकि अनुपमा तलाक के बाद अपने लिए खुद लड़ना और जवाब देना सीख गई है, जिसके चलते वह काव्या को करारा जवाब देते हुए नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- मेहंदी के बहाने अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या तो मिलेगा ऐसा जवाब

औफस्क्रीन सेट पर हो रही है मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

सीरियल के सीरियस माहौल के बीच अनुपमा स्टार्स मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या और वनराज यानी मदालसा शर्मा और सुधांशू पांडे रोमांस फरमा रहे हैं. तो वहीं अनुपमा यानी रुपाली गांगुली बा, पाखी और परितोष संग पिया तू अब तो आजा गाने में डांस करती नजर आ रही हैं.

Anupamaa: आखिरकार हो ही गई वनराज की दूसरी शादी, गुलाबी लहंगे में यूं दिखी दुल्हन काव्या

स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आए दिन नए नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या ने वनराज संग शादी की तैयारियां शुरु कर दी हैं तो वहीं किंजल की मां राखी पूरी कोशिश कर रही है कि वनराज और काव्या की शादी रुक जाए. इसी बीच सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वनराज और काव्या दुल्हा-दुल्हन के लुक में नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

वनराज संग शादी करेगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaafc)

हाल ही में वनराज  (Sudhanshu Pandey) और काव्या (Madalsa Sharma) की शादी की रस्मों के बीच सोशलमीडिया पर दोनों की शादी का लुक वायरल हो रहा है, जिसमें काव्या और वनराज दुल्हा-दुल्हन के लुक में मंडप वरमाला पहने नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस ये फोटो देखकर कयास लगा रहे हैं कि दोनों की शादी हो गई है.

ये भी पढ़ें- मेहंदी के बहाने अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या तो मिलेगा ऐसा जवाब

कुछ यूं था दुल्हन काव्या का अंदाज

सीरियल अनुपमा में काव्या यानी मदालसा शर्मा के ब्राइडल लुक की बात करें तो पिंक कलर कलर के शानदार लहंगे के साथ काव्या ने ग्रीन कलर की ज्वेलरी कैरी की हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं इस लुक में वह जमकर फोटोज क्लिक करवाती हुई भी नजर आ रही हैं.

सेट पर मस्ती करती नजर आईं काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepti Jain (@deeptijain2006)

जहां औनस्क्रीन शो में सीरियस माहौल चल रहा है को वहीं शूटिंग के दौरान मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) शो की टीम के साथ जमकर मस्ती करती नजर आईं. दूसरी तरफ दुल्हन के लुक में मदालसा शर्मा की तारीफें हर कोई कर रहा है, जिनमें नंदिनी यानी अनघा भोसले का नाम भी शामिल है. इसी बीच दूसरे सितारे भी अपने लुक की फोटोज क्लिक करवाते नजर आए.

ये भी पढे़ं- Barrister Babu: लीप के बाद बड़ी बोंदिता के रोल में नजर आएगी ‘गुड्डन’! पढ़ें खबर

बा कहेगी ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama❤ (@anupamaa_fc)

आने वाले एपिसोड की बात करें तो वनराज, काव्या संग अपनी शादी को लेकर असमंजस में नजर आएगा. वहीं बा वनराज से कहेगी कि अगर वह शादी नहीं करना चाहता तो ना करें. दूसरी तरफ काव्या कहती हुई नजर आएगी कि शादी तो होकर रहेगी, जिसका जवाब देते हुए राखी कहेगी कि वो उससे भी बड़ी चालबाज है. वहीं काव्या और किंजल की मां राखी की बातें अनुपमा सुनती हुई नजर आएगी.

वनराज-अनुपमा के तलाक के इंतजार में परेशान हुए फैंस, Memes Viral

इन दिनों स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा सुर्खियों में है. जहां शो की टीआरपी पिछले कुछ महीनों से लगातार नम्बर 1 पर बनी हुई है तो वहीं इन दिनों शो के लेटेस्ट ट्रैक से जुड़े मीम्स सोशलमीडिया पर छा गए हैं. दरअसल, इन दिनों शो में अनुपमा और वनराज का तलाक चल रहा है, जिसको लेकर फैंस बेताब नजर आ रहे हैं कि कब दोनों का तलाक होगा. वहीं अब इसी ट्रैक को लेकर मीम्स वायरल हो रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं Funny Memes…

तलाक के ट्रैक पर मीम्स वायरल

अब तक आपने देखा कि काव्या के सुसाइड ड्रामे के बाद अनुपमा, वनराज को तलाक देने के लिए तैयार है. लेकिन वनराज इस फैसले के बिल्कुल खिलाफ है. इसी के चलते तलाक की डेट से एक रात पहले अनुपमा और वनराज एक-दूसरे से बात करते हुए इमोशनल हो जाएंगे. वहीं वनराज, अनुपमा (Rupali Ganguly) को समझाएगा कि इस तलाक से सब कुछ बर्बाद हो जाएगा लेकिन अनुपमा, काव्या से किए वादे को याद करके अपने फैसले पर कायम नजर आएगी. इसी बीच महीनों ले चल रहे तलाक के इस ट्रैक को देखकर अब फैंस भी उब गए हैं, जिसके चलते कुछ लोग ट्विटर पर मजाक उड़ाते नजर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जानें किस पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं सलमान खान, पढ़ें खबर 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @memer_ladki01

वनराज का होगा ये हाल

दरअसल, लेटेस्ट ट्रैक पर लोगों का कहना है कि वनराज और अनुपमा का तलाक आखिरकार कब होगा क्योंकि पिछले 4-5 महीने से ये दोनों अलग ही हो रहे हैं, लेकिन अभी तक इनका तलाक नहीं हुआ है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में वनराज और अनुपमा का तलाक हो जाएगा, जिसके बाद अनुपमा की नई जिंदगी शुरु होगी. वहीं दूसरी तरफ काव्या की खुशी का ठिकाना नहीं होगा. वहीं खबरे हैं कि अनुपमा से तलाक के बाद वनराज डिप्रेशन में चला जाएगा और उसे कुछ समझ नहीं आएगा कि उसकी जिंदगी किस मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है.

अनुपमा के साथ होगा परिवार

तलाक के बाद अनुपमा का साथ समर और नंदिनी देते नजर आएगे. समर-नंदिनी जहां अनुपमा की बीमारी में उसका साथ देंगे तो वहीं वह उसका हौसला बढ़ाएंगे डांस के लिए, जिसके बाद अनुपमा की जिंदगी में नया मोड़ आएगा.

ये भी पढ़ें- बॉडी शेमिंग की शिकार हो चुकी हैं ‘अनुपमा’, ताने कसते थे लोग

कार्तिक देगा कुर्बानी, क्या फिर एक होंगे सीरत और रणवीर!

फैंस का फेवरेट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां दर्शक कार्तिक और सीरत को साथ देखने के लिए बेताब हैं तो वहीं मेकर्स शो की कहानी में नया ट्विस्ट लाने के लिए तैयार हैं. दरअसल, जल्द कार्तिक और सीरत की शादी होने वाली है. लेकिन इससे पहले ही रणवीर और सीरत की गलतफहमियां दूर हो जाएंगी. आइए आपको बताते हैं कि क्या होगा शो में आगे…

रणवीर का होता है एक्सीडेंट

अब तक आपने देखा कि कार्तिक और सीरत की सगाई हो गई है, जिसके कारण रणवीर काफी गुस्से में नजर आता है. इस बीच रणवीर का एक्सीडेंट का शिकार हो जाता है, जिसके चलते सीरत उसे कार्तिक के साथ अस्पताल पहुंचाती है. हालांकि इस दौरान कार्तिक को सीरित और रणवीर के बीच पैदा हुई गलतफहमी का सच पता चल जाता है.

ये भी पढ़ें- काव्या से सारे रिश्ते तोड़ेगा वनराज, अनुपमा के लिए करेगा ये फैसला

सीरत करेगी सवाल

जहां कार्तिक को रणवीर और सीरित के रिश्ते की गलतफहमियों का सच पता चलेगा तो वहीं आने वाले एपिसोड में सीरत और रणवीर के बीच जबरदस्त लड़ाई होगा. वहीं इस दौरान सीरत, रणवीर से कई सवाल पूछेगी, जिसके कारण वह चुप हो जाएगा. लेकिन कार्तिक दोनों की इस लड़ाई को खत्म करने के लिए एक कदम उठाएगा.

क्या एक हो जाएंगे रणवीर-सीरत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratyusa Deb (@pratyusa_deb21)

अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक, सीरत को रणवीर से मिलाने ले जाएगा. जहां वह सीरत को बताएगा कि रणवीर ने उसे धोखा नही दिया बल्कि वह एक गलतफहमी का शिकार हो गई है. वहीं सीरत, कार्तिक की बातों को मानकर रणवीर से सच जानने की बात कहेगी तो सवाल का जवाब देते हुए रणवीर बताएगा कि जिस दिन उसकी और सीरत की शादी होने वाली थी. उस दिन उसे गोली लग गई थी, जो कि उसके पिता ने सीरत को मारने भेजे गुंडो से लगवाई थी, जिसके कारण वह उससे शादी करने नहीं पहुंच पाया था. वहीं इस कारण रणवीर-सीरत की सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी. दूसरी तरफ कार्तिक इस बात के लिए परेशान नजर आएगा कि वह कैसे कायरव को सीरत और अपने रिश्ते का सच बताएगा.

ये भी पढ़ें- पति ने पकड़े सुगंधा मिश्रा के पैर तो सास ने किया ये काम, देखें वीडियो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें