स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में आए दिन नए नए ट्विस्ट आ रहे हैं. जहां एक तरफ काव्या ने वनराज संग शादी की तैयारियां शुरु कर दी हैं तो वहीं किंजल की मां राखी पूरी कोशिश कर रही है कि वनराज और काव्या की शादी रुक जाए. इसी बीच सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वनराज और काव्या दुल्हा-दुल्हन के लुक में नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…
वनराज संग शादी करेगी काव्या
View this post on Instagram
हाल ही में वनराज (Sudhanshu Pandey) और काव्या (Madalsa Sharma) की शादी की रस्मों के बीच सोशलमीडिया पर दोनों की शादी का लुक वायरल हो रहा है, जिसमें काव्या और वनराज दुल्हा-दुल्हन के लुक में मंडप वरमाला पहने नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस ये फोटो देखकर कयास लगा रहे हैं कि दोनों की शादी हो गई है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- मेहंदी के बहाने अनुपमा का मजाक उड़ाएगी काव्या तो मिलेगा ऐसा जवाब
View this post on Instagram
कुछ यूं था दुल्हन काव्या का अंदाज
View this post on Instagram
सीरियल अनुपमा में काव्या यानी मदालसा शर्मा के ब्राइडल लुक की बात करें तो पिंक कलर कलर के शानदार लहंगे के साथ काव्या ने ग्रीन कलर की ज्वेलरी कैरी की हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं इस लुक में वह जमकर फोटोज क्लिक करवाती हुई भी नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
सेट पर मस्ती करती नजर आईं काव्या
View this post on Instagram
जहां औनस्क्रीन शो में सीरियस माहौल चल रहा है को वहीं शूटिंग के दौरान मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) शो की टीम के साथ जमकर मस्ती करती नजर आईं. दूसरी तरफ दुल्हन के लुक में मदालसा शर्मा की तारीफें हर कोई कर रहा है, जिनमें नंदिनी यानी अनघा भोसले का नाम भी शामिल है. इसी बीच दूसरे सितारे भी अपने लुक की फोटोज क्लिक करवाते नजर आए.
View this post on Instagram
ये भी पढे़ं- Barrister Babu: लीप के बाद बड़ी बोंदिता के रोल में नजर आएगी ‘गुड्डन’! पढ़ें खबर
बा कहेगी ये बात
View this post on Instagram
आने वाले एपिसोड की बात करें तो वनराज, काव्या संग अपनी शादी को लेकर असमंजस में नजर आएगा. वहीं बा वनराज से कहेगी कि अगर वह शादी नहीं करना चाहता तो ना करें. दूसरी तरफ काव्या कहती हुई नजर आएगी कि शादी तो होकर रहेगी, जिसका जवाब देते हुए राखी कहेगी कि वो उससे भी बड़ी चालबाज है. वहीं काव्या और किंजल की मां राखी की बातें अनुपमा सुनती हुई नजर आएगी.