अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि इस सुपरस्टार की फैन हैं Jaya Bachchan

आज के समय में जया बच्चन (Jaya Bachchan) जहां अपने सख्त स्वभाव को लेकर जानी जाती है. वहीं एक जमाने में जया बच्चन अपने बेहतरीन अभिनय और शांत और शालीन स्वभाव के लिए जानी जाती थी. जया ने अपने पति अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा धर्मेंद्र के साथ फिल्मों में काम किया है और जया डंके की चोट पर इस बात को कबूल करती है कि वह बचपन से अमिताभ बच्चन की नहीं बल्कि धर्मेंद्र की फैन रही है.

धर्मेंद्र उनके पसंदीदा ऐक्टर हैं. जया बच्चन के अनुसार पूरी फिल्म इंडस्ट्री में धर्मेंद्र जितना खूबसूरत हैंडसम हीरो कोई नहीं है. यही वजह है कि बचपन से वह धर्मेंद्र को पसंद करती हैं. जया बच्चन ने धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया है जैसे शोले, गुड्डी , रौकी और रानी की प्रेम कहानी आदि फिल्मों में एक साथ काम किया है.

जया भादुरी के अनुसार जब पहली बार फिल्म गुड्डी के लिए वह धर्मेंद्र से मिली तो उनको धर्मेंद्र से पहली नजर में ही प्यार हो गया था . लेकिन गुड्डी फिल्म की कहानी की तरह मेरा वो प्यार धर्मेंद्र की खूबसूरती से था. गुड्डी के दौरान धर्मेंद्र इतनी खूबसूरत थे कि जब मैंने उनको पहली बार देखा तो मैं सोफे के पीछे छुप गई थी. क्योंकि मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि मैं क्या बात करूं. धर्मेंद्र को देखकर मेरी बोलती ही बंद हो गई थी.

मुझे वह एकदम ग्रीक गौड जैसे लग रहे थे. जया के अनुसार उनको धर्मेंद्र इतना पसंद है कि वह शोले में भी बसंती वाला रोल करना चाहती थी ताकि धर्मेंद्र के साथ काम कर सके. धर्मेंद्र के प्रति जया की दीवानगी से अमिताभ बच्चन भी वाकिफ है. लेकिन उनको धर्मेंद्र से जलन नहीं होती. क्योंकि आज भी धर्मेंद्र और अमिताभ और जया बहुत अच्छे दोस्त हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें