Valentine’s Day 2024: प्यार के इन खास दिनों में दिखें खिली-खिली

वैलेंटाइन डे पर आप सुंदर, आकर्षक या रोमांटिक दिखने की चाहत रखती हैं तो हमारी आज की ये खबर आपके लिए ही है. आपको अगर इस दिन अपनी स्किन में चमक-दमक लाना है तो इसकी तैयारी आपको अभी से करनी पड़ेगी. चलिए बताते हैं वो टिप्स जिसे अपनाकर आप इस दिन खूबसूरत व आकर्षक दिख सकती हैं-

1. कौटन वूल पैड का करें इस्तेमाल

इस खास दिन के लिए कौटन वूल पैड का उपयोग करते हुए स्किन को प्रतिदिन ठंडे गुलाब जल की रंगत प्रदान करें. कौटन वूल पैड को इस्तेमाल करने से पहले फ्रिज में 15 मिनट के लिए गुलाब जल में कौटन वूल पैड को डुबोकर रखें. पहले इससे स्किन को धोएं फिर उसे धीरे-धीरे सहलाएं. इसे गालों पर ऊपरी तथा निचली ओर हल्के-हल्के सहलाते हुए लगाएं. दिन में दो बार ऐसा करें आपकी स्किन खिल उठेगी.

2. फेशियल स्क्रब करना ना भूलें

सप्ताह में एक बार अवश्य ही फेशियल स्क्रब का उपयोग करें. इससे स्किन से मृत कोशिकाएं हट जाती हैं, जिससे स्किन दमक उठती है. अखरोट के पाउडर तथा एक चम्मच शहद तथा एक चम्मच दही को मिलाकर फेशियल स्क्रब बना लें. इस मिश्रण को कुछ समय तक चेहरे पर लगाएं और हल्के से मसाज करें. कुछ देर बाद में स्वच्छ पानी से धो डालें.

3. फेस पैक का करें इस्तेमाल

सूखे तथा पिसे हुए करी पत्ता को फेस पैक में शामिल कर सकते हैं. इससे चेहरे की चमक बढ़ जाती है. करी पत्ता को दो चम्मच जई या चोकर, दो चम्मच गुलाब जल व एक चम्मच दही में मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को आंखों तथा होठों को छोड़कर बाकी चेहरे पर लगा लें तथा आधा घंटा बाद चेहरे को धो डालें.

4. औयली स्किन के लिए अपनाएं ये टिप्स

तैलीय स्किन के लिए मुलतानी मिट्टी को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे होठों चेहरे पर लगा लें तथा जब यह सूख जाए तो पानी से धो डालें. सामान्य स्किन के लिए मुलतानी मिट्टी में शहद और दही मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 30 मिनट तक लगाने के बाद ताजे पानी से धो डालें.

5. फ्रूट पैक का करें इस्तेमाल

चेहरे की आभा बढ़ाने के लिए फ्रूट पैक काफी सहायक होते है. सेब को पीसकर इसे पके पपीते की लुगदी तथा मसले हुए केले में मिलाकर मिश्रण बना लें तथा इस मिश्रण में दही या नीबू का रस भी मिलाया जा सकता है. इस मिश्रण को चेहरे पर आधे घंटे तक लगा रहने दीजिए तथा बाद में चेहरे को साफ पानी से धो डालिए. इससे चेहरे की लालिमा बढ़ती है.

19 दिन 19 टिप्स: फैशन के मामले में बौलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं बिग बौस की ये कंटेस्टेंट

कलर्स के पौपुलर रियलिटी शो ‘बिग बौस 13’ में एक बार फिर पंजाब की ‘ऐश्वर्या राय’ हिमांशी खुराना की एंट्री हो गई है. हाल में हिमांशी ने घर के अंदर जाने के लिए अपना नया मेकओवर करवाया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आईं, लेकिन उससे भी ज्यादा उनकी ड्रेस खूबसूरत दिखीं जब उन्होंने घर के अंदर एंट्री की. उनके लुक की तारीफें फैंस से लेकर आसिम तक करते नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं हिमांशी के कुछ लुक, जिसे आप पार्टी से लेकर शादी तक ट्राय कर सकते हैं…

1. बिग बौस में इस लुक में नजर आईं हिमांशी

बिग बौस 13 में दोबारा एंट्री करते हुए हिमांशी फ्लावर प्रिंट पिंक और ब्लैक कौम्बिनेशन वाले औफ शोल्डर गाउन में नजर आईं. इस आउटफिट में हिमांशी का लुक सिंपल के साथ साथ ट्रैंडी भी था.

ये भी पढ़ें- पंजाबी क्वीन हिमांशी खुराना का सूट फैशन करें ट्राय

2. पिंक कलर है हमेशा परफेक्ट 

 

View this post on Instagram

 

Follow me on @helo_indiaofficial

A post shared by Himanshi Khurana (@iamhimanshikhurana) on

पिंक कलर चाहे कोई भी पहने और किसी भी फंक्शन में पहने तो वह खूबसूरत लगेगा. पिंक कलर के एम्ब्रायडरी वाले सूट के साथ लूज पैंट ट्राय कर सकते हैं. इसके दुपट्टा अगर सूट हल्का है तो हैवी रखें.

ये भी पढ़ें- डांस ही नही फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं शक्ति मोहन

3. अनारकली सूट करें ट्राय

वेडिंग में अक्सर अनारकली सूट देखने को मिलते हैं अगर आप भी वेडिंग फंक्शन में अनारकली सूट ट्राय करना चाहते हैं तो हिमांशी का डार्क स्काई ब्लू कलर का सूट ट्राय करना न भूलें. ये आपके लिए परफेक्ट लुक रहेगा.

4. मौडर्न लुक भी है कमाल

 

View this post on Instagram

 

??

A post shared by Himanshi Khurana ? (daddu) (@iamhimanshikhurana) on

हाल ही में सोशल मीडिया पर हिमांशी का मौडर्न लुक नजर आया, जिसमें ब्राउन कलर के फुल स्लीव टौप के साथ फुल स्कर्ट लुक सिंपल के साथ-साथ हौट लुक कमाल था.

5. शरारा लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

Outfit @aliwarofficial ❤️❤️

A post shared by Himanshi Khurana (@iamhimanshikhurana) on

आजकल शरारा लुक काफी पौपुलर है. शरारा के साथ सूट ग्रीन सूट और दुपट्टा आपके लिए परफेक्ट लुक है ये आपके लुक पर चार चांद लगा देगा. आप इसके साथ गोल्डन इयरिंग्स ट्राय कर सकती हैं ये आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- ‘प्रेरणा’ के ये साड़ी लुक है हर ओकेजन के लिए परफेक्ट

Valentine’s Day Special: तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई

हमारी शादी को 7 साल हो गए हैं और आज भी हम एक दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े होते हैं. जब शादी करके मैं  घर में आई थी. तो एकदम से नए परिवेश में मुझे थोड़ा सा असहज महसूस होता था. लेकिन मेरे पति ने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया. परिवार में कोई बात भी होती थी तो वह सारी बातें अपने ऊपर ले लिया करते थे और मुझसे कहते कि तुम्हें टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. मैं हूं ना.

ऐसा था पहला वैलेंटाइन डे…

हमारी शादी नवंबर में हुई थी तो शादी के बाद के पहले वैलेंटाइन डे का हम दोनों को ही बहुत क्रेज था. हम दोनों ही ये सोच रहे थे कि एक-दूसरे को क्या गिफ्ट दें लेकिन मेरी तबीयत खराब होने के कारण में कुछ ज्यादा नहीं कर पाई. मैंने घर पर ही एक बहुत सुंदर सा ग्रीटिंग कार्ड तैयार किया. वैलेंटाइन डे भी आ गया. मेरे पतिदेव रोज की तरह ऑफिस चले गए एक गुलाब का फूल मेरे हाथ में थमा कर. मैंने सोचा लो हो गया वैलेंटाइन डे.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: तुमको देखा तो ये ख्याल आया, जिंदगी धूप तुम घना

सासू मां के साथ मिलकर दिया सरप्राइज…

मैं पूरे दिन अपने घर के काम में थोड़ा बिजी रही. तभी मेरे पतिदेव का फोन आता है और कहते हैं जरा मम्मी से बात कराना. मम्मी जी से बात करने के बाद मम्मी ने मुझसे कहा तुम तैयार हो जाओ हमें कहीं जाना है. मैंने कहा कहां जाना है तो मम्मी जी ने कहा तुम पहले तैयार होकर आओ. हम घर से थोड़ी दूर निकले ही थे. कि मोहित जी हमें रास्ते में मिल गए. मैं थोड़ी नाराज हुई कि मुझे बताया भी नहीं कि आज ऑफिस से जल्दी आ गए. यह मुझे और मां को लेकर मंदिर गए. वहां जाकर पहले इन्होंने अपनी मां के चरण स्पर्श किए और फिर कहां मां आपकी वजह से मैं आज इस दुनिया में हूं, आप से ही मेरा अस्तित्व है. मैं भगवान से आज के दिन प्रार्थना करता हूं कि आपका आशीर्वाद सदा मेरे ऊपर रहे और एक बहुत सुंदर साड़ी उन्हें गिफ्ट की और फिर मेरे हाथों में स्कूटी की चाबी थमा दी. क्योंकि मोहित जी को पता था कि मुझे स्कूटी चलाना बहुत पसंद है और कहा जैसे मां से मेरा अस्तित्व है. वैसे ही तुम मेरी जीवनसंगिनी जो पूरे जीवन मेरे सुख दुख में मेरे साथ होगी. तो ये खास तोहफा तुम्हारे लिए.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: वो पहली बार जब हम मिले

दोस्तों वैसे मैं नहीं मानती कि प्यार के लिए साल में कोई एक दिन निश्चित होता है. हां लेकिन इतना जरूर है कि जो लोग हमारे जीवन में महत्वपूर्ण हैं. उनको हमेशा इस बात का एहसास कराते रहना चाहिए कि आप हमारे लिए कितनी अहमियत रखते हैं.

धन्यवाद.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day Special: बहुत आई गई यादें, मगर इस बार तुम ही आना

आलिया भट्ट से लेकर विकी कौशल तक, जानें कैसे Valentine’s Day मनाते हैं ये स्टार्स

वेलेंटाइन (Valentine) वीक चल रहा है, जिसमें हर कोई नए-नए तरीके से इसे सेलिब्रेट कर रहा है. वहीं बौलीवुड (Bollywood) की बात करें तो फिल्मी सितारों के लिए भी यह खास है. आज हम आपको बताएंगे कि क्या कहना है फिल्मी सितारों का प्यार के इस खास दिन के बारे में कहना…

1. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

स्कूल के दिनों में मुझे ये दिन बहुत पसंद था. तब किसको गुलाब का फूल मिलेगा, कौन किसको किस तरह से प्रपोज करेगा, आदि कई सवाल सबके मन में होते थे, जिसे सभी एन्जॉय करते थे. मुझे एक बार किसी ने एक परफ्यूम दिया था. मैं बहुत खुश हो गयी थी और 10 दिन में लगाकर ख़त्म भी कर दिया था. इसे मनाना बहुत जरुरी है. इसे अच्छी तरह लव्ड वन, परिवार और दोस्तों के साथ मनाये. अपने सभी प्यारे लोगों को उपहार, लेटर, कार्ड आदि सब दें.

 

View this post on Instagram

 

best boys (& good girl) ??

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले ताजमहल पहुंचे सारा और कार्तिक, दिए ऐसे रोमांटिक पोज

2. विकी कौशल (Vicky Kaushal)

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

प्यार जिंदगी की सबसे खूबसूरत एहसास है, जिससे किसी को खुद की जिंदगी प्यारी लगती है. मेरे लिए केवल वेलेंटाइन डे को ही नहीं, हर दिन इसे मनाया जाना चाहिए. मेरे माता-पिता, दोस्तों, रिश्तेदारों सभी से मुझे प्यारा रिश्ता बनाएं रखने की जरुरत है और उनके साथ मैं कभी भी समय बिता सकता हूँ. मेरे जीवन को खुशियों से भरने वाले यही लोग है, जिनसे मैं हमेशा प्यार करता रहूँगा. रिलेशनशिप पर मैं विश्वास नहीं करता.

3. राधिका आप्टे (Radhika Apte)

 

View this post on Instagram

 

@itsvijayvarma photography ??

A post shared by Radhika (@radhikaofficial) on

मैंने कभी वैलेंटाइन डे नहीं मनाया, क्योंकि मेरे पार्टनर मुझसे दूर रहते है और मेरे काम की व्यस्तता की वजह से ऐसा नहीं हो पाया, लेकिन जब भी हम मिलते है वह दिन मेरे लिए खास होता है और हम दोनों उसे एन्जॉय करते है.

4. रीम शेख (Reem Sheikh)

प्यार मेरे लिए एक दूसरे को सम्मान देना है. आजकल कम है, क्योंकि डिवोर्स आजकल बहुत साधारण हो चुका है. इसमें बुराई और अच्छाई दोनों ही है. पहले लोग गंदे रिश्ते से न निकलकर उसे सहते रहते थे, जो गलत थी. अब रिश्तों के मायने बदल चुके है. रिश्ते जल्दी टूट जाते है. मेरे हिसाब से कोई भी रिश्ता दोस्त, गर्ल फ्रेंड, बॉय फ्रेंड आदि सबमें एक दूसरे के प्रति रेस्पेक्ट होने की जरुरत है.

5. रिंकू राजगुरु (Rinku Rajguru)

प्यार सबसे उपर है, इसका एहसास माता-पिता, भाई बहन, दोस्त आदि सभी के साथ होता है. जितना प्यार आप लोगों को करेगे, उतना ही प्यार आपको भी मिलेगा.मेरे लिए वैलेंटाइन डे हर दिन मनाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले हुआ जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का ब्रेकअप, जानें क्या है वजह

6. शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi)

 

View this post on Instagram

 

FRAGILE ⚠️ Like a bomb. ?

A post shared by Shivaleeka Oberoi (@shivaleekaoberoi) on

प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है, जिससे सारे इमोशन जुड़ते है, लेकिन अगर ये न मिले या एक तरफ़ा हो तो दिमाग का प्रयोग यूथ को करने की जरुरत होती है. जबरदस्ती किसी से प्यार नहीं किया जा सकता. अगर ये न भी मिले तो ये दुनिया का अंत नहीं होता. मेरी लाइफ में प्यार से अधिक मेरा कैरियर है. अगर जीवन में कुछ गलत भी हो जाय, तो परिवार के साथ अपनी बातें शेयर करें. परिवार हमेशा सहयोग देती है और आप मानसिक स्थिति से उबर सकते है. इससे सही हल निकलता है. अपने दिमाग को मजबूत बनाने और प्रैक्टिकल होने से, रास्ता प्यार का हो या कैरियर का चलना आसान हो जाता है.

Valentine’s Day: खास दिन के लिए ऐसे करें मेकअप

वैलेंटाइन्स डे के आने से पहले ही शुरू हो जाता है पार्टीस और सेलिब्रेशनस का टाइम , हर युवा अपने वैलेंटाइन को लुभाने और इम्प्रेस करने के लिये सबसे सुन्दर दिखना चाहता है और फैशन से लेकर कपड़ों तक को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता, नये फैशन और ट्रेंडी लुक्स साथ हे परफेक्ट मेकअप और हेयर स्टाइल , खूबसूरत नेल आर्ट , युवा लड़किया हेड टू टो अपनी लुक को लेकर पहले से ही प्लानिंग करना शुरू कर देती हैं। हर सीजन में वैलेंटाइन फैशन और मेकअप की लुक्स भी बदलती हैं और पसंद और प्राथमिकताएं भी, और युवा खुल कर एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, वे ग्लैमरस और सेन्सुयस लगने के साथ ही क्लासी भी दिखना चाहते हैं , पार्टी के थीम के अनुरूप वे फ्री स्पिरीटिड रहते हुए बोहेमियन मेकअप लुक्स के साथभी खूबसूरत एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो इस बारे में बता रही है. Richa Aggarwal, Beauty Expert, Cleopatra.

यह समय सेलिब्रेशन का है औरआप इस समय डांस मस्ती और फन करना चाहते हैं वही valentine पार्टी में आप अपने ग्रुप और फ्रेंड्स सर्कल  में सबसे अलग और सुन्दर दिखना चाहती हैं और इसके लिए नए आइडियाज भी सोचती हैं. तो एक नजर डालते हैं वेलेंटाइन्स डे पर किये जाने वाले  कुछ ख़ास और इंटरेस्टिंग आइडियाज और टिप्स पर जो आपकी वेलेंटाइन्स डे की लुक को और खूबसूरत बना देगी और आपकी पार्टी की स्पिरिट को और बड़ा देगी , ये सभी आइडियाज सेफ टू ट्राय हैं, यानी की की किसी भी पर्सनालिटी को सूट करेंगे.

वेलेंटाइन डे की लुक को इम्प्रेससिव  और सेन्सुयस बनाने  में आई मेकअप का रोल बहुत महत्वपूर्ण रहता है और  आई मेकअप में क्रिएटिविटी करते हुए आप , बोल्ड, सेन्सुयस, स्मोकी या फिर सटल लुक क्रिएट कर सकती हैं. इस ख़ास दिन को आपका आई मेकअप आपको  सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बना सकता है , आप कलरफुल आई लाइनरस , ग्लिटरी आई लाइनर,  आईशैडो, गोल्डन या सिल्वर हाइलाइटर का इस लिबरल इस्तेमाल करते हुए   वेलेंटाइन पार्टी लुक को खूबसूरत और बेहद आकर्षक बना सकते हैं और  डल लुक को ट्रांसफॉर्म  करते हुए इस दिन  का चार्म और बड़ा सकते हैं.  इसके साथ ही आपका हेयर स्टाइल आपकी पर्सनालिटी को और अधिक उभरता है और आपकी लुक को कम्पलीट करता  हैं तो आप किसी भी ट्रेंडी हेयर स्टाइल की खूबसूरती को एन्हेन्स करने के लिए  ग्लिटर स्प्रे , प्लेफुल स्टडीड पिंस , ज्वेल और स्वरोस्की एक्सेसरी ऐड कर के स्टाइलिश तरीके से वेलेंटाइन डीवा  सकती हैं और इंस्पिरेशन बन सकती हैं .

मेकअप में क्रिएटिविटी आपकी लुक और पर्सनालिटी को और अधिक डिफाइन कर सकती है , आप सटल मेकअप कर के भी क्रिएटिविटी ऐड करते हुए सेन्सुयस दिख सकती हैं. आप अपनी लुक के लिए सेलिब्रिटी से इंस्पिरेशन भी ले सकते हैं लेकिन फाइनल लुक करने से पहले उसका खुद पर ट्रायल ज़रूर कर ले.

1. ट्राय करें कलर ब्लॉकिंग

अगर आप नार्मल और रिपीट लुक से अलग हट कर कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो कलर ब्लॉकिंग मेकअप ज़रूर ट्राई करें, कॉन्ट्रास्टिंग, सॉलिड कलर्स और मिक्स एंड मैच करते हुए आप यह मेकअप कर सकते हैं. इस लुक में आप खुल कर क्रिएटिविटी कर सकती हैं और बोल्ड कलर्स को आई मेकअप में  इस्तेमाल कर सकते हैं, आप मल्टी शेड्स को लोअर और अपर आई लैशेस पर  अलग अलग अप्लाई कर खूबसूरत कॉम्बिनेशंस को ब्रो हाइलाइटर के साथ उभार सकते हैं , ठंडे मौसम में क्रीम बेस्ड आयी शैडो का ही इस्तेमाल करें, इन शेड्स के साथ आप कॉपर और गोल्ड  पिग्मेंट के इस्तेमाल से और भी आकर्षक बना सकते हैं. आई शैडो अप्लाई करने के बाद आप लोअर लैश लाइन और  वाटर लाइन पर वाइट या फिर ब्लैक काजल अप्लाई करें और वॉल्यूम मस्कारा का इस्तेमाल कर के पलकों को थिकनेस और वॉल्यूम दें, . नकली आईलैशेस के इस्तेमाल की जगह आप इंटेंस वॉल्यूम मस्कारा का इस्तेमाल करें.

2. आई लाइनर में दो शेड्स 

अपनी ड्रेस के शेड्स से मैच करते हुए आप दो कलर्स के आई लाईनर्स अप्लाई करें , आखों के ऊपर गहरे रंग का शैडो लगाये और इस लुक के लिए लिक्विड लाइनर अप्लाई करें, और लोअर लैश लाइन  पर लाइट कलर का इस्तेमाल करें, वाटर लाइन पर आप ब्लैक या वाइट  लाइनर का इस्तेमाल करें इससे आंखे बड़ी और फ्रेश दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: इन प्रौडक्टस से बनाएं खूबसूरत हेयरस्टाइल

3. POPPY COLORS

लेट योर लुक पॉप आउट-

इस लुक में आप सबसे अलग और वाइब्रेंट दिखेंगी और पार्टी की चमक दमक और लाइट में यह लुक आपकी आखों और लिप्स की आभा को और अधिक निखारेगी.  आई और लिप मेकअप को बोल्ड और ब्राइट लुक देने के लिए आप पॉपी कलर्स अप्लाई करें , हॉट पिंक, ब्राइट ऑरेंज, वाइब्रेंट येलो आदि, ये शेड्स केवल दिन में नहीं बल्कि रात के मेकअप के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं और ग्लैमरस दिख सकती हैं. आप आई मेकअप को रेनबो शेड्स में  कर सकती हैं इससे आपकी आंखे बड़ी और वाइब्रेंट दिखेंगी.

4. ट्राय करे बुशी और ब्लीचेड आयी ब्रो लुक

इस सीजन में इस बार आपको बहुत अधिक देखने को मिलेगा खासकर वाइल्ड और जिप्सी  पार्टी होप्पेर्स की यह पहली पसंद बनेगा.  खूब चलन में रहेगा और आपके पार्टी स्पिरिट को एनहान्स करेगा.

बुशी और ब्लीचड या फिर थिक आई ब्रोस, ग्लिटरी आई लैशेस , क्रिस्प कैट आई  लुक , फ्लटरी लैशेस से आप अपनी  आँखों की ख़ूबसूरती उभार कर आप पार्टी लुक को ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं, आँखों की इस क्रिएटिव अपीयरन्स के साथ आप फेस पर  मिनिमम बेस का इस्तेमाल करते हुए बैलेंस स्ट्राइक कर सकती हैं.

हैवी स्टेटमेंट  आई मेकअप के साथ इन सर्दियों में टोन ऑन टोन , पोस्ट फेशिअल बेबी फेस लुक सर्दियों में फ्रेश पोस्ट फेशियल लुक आपको काफी पसंद आएगी और कई रनवे लुक्स के चार्म को बढ़ाएगी और  ट्रेंड में रहेगी.  साल 2020 अप्रैल तक इन लुकस को आप अप्लाई कर सकती हैं.  इस मेकअप को अचीव  करने के लिए आपको वाटरप्रूफ lenthening मस्कारा , कलर आई लाइनर , लॉन्ग वियर मस्कारा ,  और शिमरॉय आईलाइनर में इन्वेस्ट कर सकती हैं.

5. मेटेलिक स्मोकी आईशैडो look

ब्लू, ओपेक , ग्रीन , seagreen और ब्राउन के शेड्स में आई मेकअप बहुत सुन्दर लगती है और यह ट्रेंड winter पार्टीज  में प्रचलन में रहेगा, इस लुक से आपकी आंखे सेन्सुयस लगेंगी और सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन दिखेंगी , आप अपनी प्रेफरन्स के अनुरूप कलर का चयन करते हुए  इवनिंग या नाईट मेकअप के लिए सिल्वर और गोल्डन पिग्मेंट के साथ ब्लेंड करते हुए इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं, आईलिड्स पर प्राइमर लगाते हुए आई ब्रो तक के एरिया को इवन करें और smudging और ब्लेंडिंग technique से ब्रश  का इस्तेमाल करते हुए आई शैडो के साथ ब्लेंड करें , आँखों के आउटर कार्नर तक ब्लेंडिंग करें , अपर और लोअर लाइन पर ब्लैक eyeliner लगाएं, eyelashes को कर्ल करे और मस्कारा लगाएं.

6. FACE & LIPS

इस लुक में आप फेस मेकअप को लाइट और न्यूट्रल रखते हुए मिनिमलिस्ट इस मोर को फॉलो करें , आप शीयर बेस का इस्तेमाल करते हुए फेस लुक bare रख सकते हैं, लिप्स पर कंसीलर लगाते हुए आप पैस्टल्स शेड्स से लिप ग्लॉस का चयन और इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके फेस पर स्कार्स आदी नहीं हैं तो आप फाउंडेशन को स्किप करते हुए बी बी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं और चीक्स पर ब्लश ऑन अप्लाई करते हुए नेचुरल फ्लश लुक क्रिएट कर सकती हैं .

7. Defined crease smockey eye look

पार्टी, नाईट आउट , इंगेजमेंट , मेहंदी , कॉकटेल जैसे अवसरों के लिए आप डिफाइंड क्रीज़ स्मोकी ऑय लुक क्रिएट करे ये ना केवल ट्रेंड में है बल्कि आपकी आँखों को डिफाइंड शेप देते हुए आँखों को डेप्थ देती है, इस लुक से आप ड्रामेटिक ख़ूबसूरती क्रिएट कर सकती है और फीचर्स को एनहान्स कर सकती हैं , इस लुक को क्रिएट करने के लिए आप ब्लैक आई लाइनर पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं और अपर lashline पर क्रीज़ क्रिएट करते हुए आउटर कार्नर तक आई शैडो ब्लेंडिंग कर सकती हैं , शैडो को आप ब्राउन, कॉपर या फिर सिल्वर शेड्स में अप्लाई करते हुए ब्लेंड करें और इनर कॉर्नर्स को हाईलाइट करें , आप न्यूड shade से भी आईशैडो ब्लेंडिंग कर सकती हैं , लोअर LASHLINE को ब्लैक .या वाइट आईलाइनर से बड़ा दिखा सकती हैं , और मस्कारा लगा कर लुक को कम्पलीट कर सकती हैं.

8. Face & lips

फेस और लिप को आप  शीयर और रेडियन्स बूस्टिंग फाउंडेशन और बी बी क्रीम के इस्तेमाल से बैलेंस कर सकती हैं, सॉफ्ट ब्लश से आप चेहरे की कंटूरिंग कर सकती है. लिप्स पर आप वाइब्रेंट शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.

9. Simple Kohl-Lined Smokey Eye

यह  लुक बहुत से बॉलीवुड स्टार्स जैसे करीना कपूर, कटरीना कैफ काफी प्रयोग करते हैं , और यह बहुत प्रचलन में है , इस लुक में आई मेकअप हैवी स्मोकी ना होकर सटल और सॉफ्ट स्मोकी है और आप इस लुक को day time में भी अप्लाई कर सकते है और साथ ही अपने ऑफिस के लिए भी कर सकती हैं जो आपको खूबसूरत और एलिगेंट दिखाएगी , आप प्राइमर लगाते हुए शुरुआत करे , और सॉफ्ट ग्रे या सॉफ्ट ब्राउन आईशैडो लगाएं , लोअर LASHLINE पर भी आईशैडो फ्लैट ब्रश से लगाएं , ब्राउन पेंसिल से आप लोअर और upper lash line को डिफाइन करे, लाइन को smudge करते हुए सॉफ्ट स्मोकी लुक create करें. क्रीज़ एरिया को डिफाइन करे और मस्कारा लगाएं , विंटर्स में स्मोकी आइस बेहद खूबसूरत लगती हैं , आप इस लुक को मिनिमम बेस, कंटूरिंग विथ ब्लश ओन , और लिप्स पर शीयर या मैट लिपस्टिक शेड्स लाए सकते हैं, आप इस मेकअप में बोल्ड लिपस्टिक कलर्स भी अप्लाई कर सकते हैं. इस लुक को अगर आप बोल्ड और सेन्सुयस करना चाहती हैं तो कलरफुल ग्लिटरी आई लाइनर को लंबा खींच कर आँखों के बाहर कोनो तक लगाएं.

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले न करें ये 7 गलतियां, नहीं तो हो सकते हैं मुंहासे

ये लुक आपके फेस को तुरंत ग्लैम अप करते हुए ब्राइट कर देगी , यह लुक बेहद एलिगेंट लगती है और आप किसी भी ऑउटफिट चाहे वो वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल के साथ कैर्री कर सकते हैं.   सिंपल और सटल होते हुए यह लुक बेहद ग्लामरौस लगती है और यह लुक विंटर्स में ट्रेंड में होगी.  आप nude शिम्मर आई शैडो का इस्तेमाल करते हुए क्रीज़ को डिफाइन करें और अपर और लोअर lashline पर eyeliner smudge करें.

10. लिप्स & face

इस लुक्स के साथ आप लिप्स को स्किन टोन के shade में लिपस्टिक लगाते हुए लाइटवेट फाउंडेशन फेस पर लगा सकते हैं.

11. विंगड आई लुक इन Gold and copper

इस लुक में आप winged shaped eyeliner थिन या थिक शेप में लगा सकते हैं और क्रिएटिविटी ऐड करते हुए यह मेकअप कर सकते हैं , आप eyeliner से लॉन्ग, थिक और थिन  लुक क्रिएट कर सकते हैं, आप ग्लिटरी eyeliner , कलर पेंसिल या ब्लैक और ब्राउन आई लाइनर की मदद से विंगड शेप बना सकते हैं , इसके साथ ही फेस्टिव ग्लो ऐड करने के लिए शिमरी गोल्ड और कॉपर eyeshadow लगाते हुए आँखों को डिफाइन कर सकते हैं , आप बोल्ड शैडो का इस्तेमाल freely कर सकते हैं , और इस अपीयरेंस को रेड कारपेट, डिस्को लुक, के लिए भी कैर्री कर सकते हैं.  फेस और लिप्स के लिए इस लुक के साथ ब्रोंज़र ज़रूर लगाएं और देव्य ग्लो फेस पर ऐड करे, रेगुलर ब्लश को आप ब्रोंज़र से रेप्लस कर सकते हैं और हाइलाइटर से कंटूरिंग कर सकती हैं , इसके साथ लिप शादी बेहद सॉफ्ट और लाइट.  यह अपीयरेंस बेहद इंडियन , क्लासिक लगती है और आँखों की ब्यूटी को ख़ूबसूरती से निखार सकती है, यह लुक आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न वियर के साथ कैर्री कर सकते हैं, इसमे आप eyelash एक्सटेंशन को हैवी मस्कारा लगा कर रेप्लस कर सकते हैं,  आप मुलतिलाएर मस्कारा लगा सकते हैं जो सीजन में काफी ट्रेंड में दिखेगा.

12. lips & face

लिप्स पर ब्राइट लिपस्टिक के शेड्स जैसे की फुशिआ, ब्लड रेड , डीप ऑरेंज , बोल्ड पिंक शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं , यह बेहद बोल्ड लुक है और नई ईयर ईव  के लिए बेहद अनुरूप है.

Valentine trends from Richa Aggarwal, Beauty Expert, Cleopatra.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: प्यार के इन खास दिनों में दिखें खिली-खिली

इन 7 तरीकों से बनाएं Valentine’s Day को खास

“आखिर प्यार क्या होता है? बहुत से लोगों के दिल में यह गलतफहमी होती है कि प्यार का मतलब हां’ मुझे यह चाहिए बस अब और कुछ  नहीं ‘.जब आप प्यार करते हो ना किसी को तो आपका ध्यान इस चीज पर नहीं होता कि कैसे भी करके मैं इस इंसान को अपना बना लूं, बल्कि सारा ध्यान इस बात पर होता है कि कैसे मैं इस इंसान को सारी खुशियां दे पाऊं जो यह DeserVe करता है.

प्यार में कोई मतलब नहीं होता है दोस्तों प्यार बड़ा ही बेमतलब होता है. प्यार से किसी को हासिल कर लो वह आपकी किस्मत होती है. वह आपके प्यार को दिखाता है. लेकिन प्यार के नाम पर किसी को जबरदस्ती हासिल करो वह प्यार नहीं है. प्यार में जबरदस्ती नहीं होती दोस्तों. प्यार में बहुत ही सुकून है और अगर आपने वाकई में किसी से सच्चा प्यार किया है ना तो आप बखूबी समझ सकते हो. मैं सच बताऊं तो इससे खूबसूरत feeling  इस दुनिया में कोई है ही नहीं. खुद सोचो ना अच्छे अच्छों की जिंदगी बदल जाती है जब उन्हें प्यार होता है.”

एक दिन प्यार का भी होता है जिसको Valentine Day कहा जाता है. ये 14 February को आता है. पूरा Valentine Week सेलिब्रेट करने के बाद ये दिन आता  है .इस दिन का इंतज़ार सभी प्रेमी-प्रेमिका बहुत ही बेसब्री  से करते हैं.

यह  प्यार का दिन है ,प्यार के इजहार का दिन है. अपने जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए इस दिन का हर धड़कते हुए दिल को बेसब्री से इंतजार होता है. यह प्यार भरा दिन खुशियों का प्रतीक माना जाता है और हर प्यार करने वाले शख्स के लिए अलग ही अहमियत रखता है.

आज हम आपको बताएँगे  कुछ सबसे रोमांटिक चीजें और तरीके हैं, जो आप उस दिन कर सकते हैं और जो आपके प्यार के लिए अलग है. तो चलिए आज के  दिन को आपके  साथी के लिए यादगार बनाते हैं-

1. गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें-

अपने इस दिन की शुरुवात अपने साथी को एक गुलाब का फूल देकर करें . गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक माना  जाता है और आप तो जानते ही है फूल से बेहतर और कोई चीज़ नहीं है जो आपके दिल की बात को आपके साथी तक पहुंचा सके.आप अपने साथी को एक गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जानें क्यों मनाया जाता है Valentine’s day, प्यार और बलिदान की है कहानी

2. अपनी पहली डेट याद दिलाएं-

आप अपने साथी को अपनी पहली मुलाकात की याद दिलाएं जब आप ने उसे पहली बार देखा था और उसे पाने के लिए बहुत कोशिश की थी. आपके साथी को ये बहुत पसंद आएगा जब आप अपनी पहली मुलाकात के बारे  में सोचेंगे. आप अपने साथी को उसी जगह पर ले जाएँ,वही खाना खाए और वही चीजें करें जो आपने तब की थी जब आप उससे पहली बार मिले थे. ये काफी रोमांटिक होगा.

3. पूरा दिन एक साथ गुजरें-

इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में हम उनके लिए समय निकलना भूल जाते हैं जो शायद हमारे लिए सब कुछ है .इसलिए आज अपना पूरा दिन आपने साथी के नाम कर दे.उसके लिए आपकी तरफ से जो सबसे बड़ा गिफ्ट होगा वो है आपका ‘समय’ और उसे यह एहसास करवाना की वो अब भी आपके लिए उतना ही मायने रखता है जितना पहले रखता था.

आप इस दिन साथ में कोई भी रोमांटिक मूवी देख सकते है . और अगर आप चाहें तो किसी रोमांटिक जगह पर घूम कर भी आ सकते हैं.

4. अपने साथी को propose करें-

अगर अब तक आपने अपने साथी को propose नहीं किया है और  आप उसे आपसे शादी करने के लिए कहने के बारे में सोच रहे हैं, तो  इसके लिए वेलेंटाइन डे से better कोई  समय नहीं है. आप अपने साथी को किसी रोमांटिक जगह पर ले जाकर propose कर सकते है.याद रहें propose करते समय आपकी आँखों में सच्चाई दिखनी चाहिए.

5. अपने साथी के साथ कुछ रोमांचकारी योजना बनाये-

एक साथ कुछ नया और रोमांचक अनुभव करने के लिए एक मजेदार गतिविधि की योजना बनाएं. वेलेंटाइन डे की परंपराओं का पालन करने के बजाय, अपने साथी  के साथ एक मजेदार और साहसिक योजना बनाने के लिए कुछ समय लें. ऐसी कोई चीज़  करें जिसे आप दोनों हमेशा से करना चाहते हैं, और एक साथ गतिविधि का आनंद लें .

स्काईडाइविंग या बंजी जंपिंग करें और एक साथ इस  खेल के रोमांच का आनंद लें. अपने साथी के साथ एक लॉन्ग ड्राइव प्लान करें और रास्तों  में मनचाहे स्थानों पर रुके. एक ऐसी  रोमांटिक जगह  खोजें, और वहां शांति से बैठकर sunset  को एक साथ देखने का आनंद लें.

6. अपने साथी को सरप्राइज दें-

surprise किसको पसंद नहीं होते.चलिए इस बार कुछ नया सोचते हैं.

आपके पास, आपके और आपके साथी के साथ बिताएं गए पलों के जितने भी फोटोज या ViDeos है ,उन्हें सेलेक्ट करके एक छोटी सी मूवी बनाये और अपने साथी को ये सरप्राइज देकर अपने प्यार को जताएं.

आप चाहे तो अपने रूम को  reD या white कलर के हीलियम वाले balloons से भी सजा सकते हैं. हर  balloons के नीचे  एक loVe नोट भी attach  कर दे और अपने साथी को सरप्राइज दें.

एक रोमांटिक डांस: दिन के अंत में आप अपने साथी के साथ एक रोमांटिक डांस प्लान कर सकते है. आप कोई भी रोमांटिक song जैसे तेरी गलियां ,दिल दिया गल्लां जैसे तमाम रोमांटिक बॉलीवुड गानों पर उनके साथ डांस कर सकते है.यकीन मानिये ये आपके साथी को बहुत ही स्पेशल feel कराएगा.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: Kiss Day पर जताएं प्यार लेकिन रखें इन बातों का ध्यान

7. Valentine Day के दिन आपका ऑउटफिट कैसा हो-

आ गया है वेलेंटाइन वीक का सबसे स्पेशल दिन Valentine Day. इस दिन गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड अपने प्यार का इजहार करते हैं या लड़कियां अपना जवाब लड़कों को बताती हैं अगर आप भी अपने इस दिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो इस दिन रेड गोल्डन कलर या रेड ब्लैक कलर को मिक्स करके कोई वेस्टर्न आउटफिट पहने. इस दिन आप  short गाउन ,लॉन्ग  ड्रेस या  स्कर्ट टॉप with जैकेट भी ट्राई कर सकते हैं.

Valentine’s Day: शादी के बाद पति के साथ पहला Valentine मनाएंगी ये 7 TV एक्ट्रेस

हर किसी शादी के बाद पहला वेलेंटाइन बेहद खास होता है. वहीं सेलेब्स की बात करें तो वह ऐसे दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. इसीलिए आज हम आपको पौपुलर टीवी सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिनका इस साल पहला वेलेंटाइन होगा.

1. मोहिना कुमारी और सुयश महाराज

स्टार प्लस के फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा की नंद का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी  ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश महाराज के साथ शादी कर ली.  सुर्ख लाल जोड़े में  वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. मोहिना कुमारी ने सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने. उनके कपड़ों को खास राजपूती टच दिया गया है. पारंपरिक राजस्थानी रंग का लाल लहंगा, जिसमें भारी रजवाड़ा डिजाइन-आभूषण और सुनहरे रंग का दुपट्टा था. इस पहनावे में, वह किसी शाही राजपूत दुल्हन से कम नहीं लग रही थी. वहीं लंबा गोटेदार घूंघट उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा था. वहीं दूसरी तरफ मोहिना के दूल्हे राजा सुयश रावत ने कढ़ाई के काम के साथ एक ऑफ-व्हाइट शेरवानी पहने हुए थे और शहरे की जगह सर पर राजस्थानी पगड़ी को लगाया हुआ था.  मोहिना कुमारी के शादी के दिन खूब डांस किया था उनकी शादी के खूबसूरत पलों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

 

View this post on Instagram

 

? @storiesbyjosephradhik

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

ये भी पढ़ें- Valentine’s से पहले ताजमहल पहुंचे सारा और कार्तिक, दिए ऐसे रोमांटिक पोज

2. काम्या पंजाबी (kamya panjabi) ने बॉयफ्रेंड शलभ डांग (Shalabh Dang)

 

View this post on Instagram

 

Meet the New Me Mrs Kamya Shalabh Dang ❤️ #shubhmangalkasha @shalabhdang @theglamweddingofficial

A post shared by Kamya Shalabh Dang (@panjabikamya) on

टीवी शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (kamya panjabi) ने बॉयफ्रेंड शलभ डांग (Shalabh Dang ) से 10 जनवरी को शादी कर ली. काम्या ने इस दौरान रेड कलर का लहंगा पहना है जिसमें वह बहुत खूबसूरत लगीं. वहीं शलभ ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी.

3. मोना सिंह (Mona Singh)

 

View this post on Instagram

 

Love laughter and a happily ever after ?

A post shared by Mona Singh (@monajsingh) on

टीवी सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम एक्ट्रेस मोना सिंह 27 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधी थी. मोना सिंह का शादी का लहंगा भी बौलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग लुक से इंस्पायर्ड था, रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत था. मोना सिंह के पति साउथ इंडिया के रहने वाले हैं और एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं.

4. सोन्या अयोध्या और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हर्षवर्धन सामोये 

 

View this post on Instagram

 

???Soulmates exist!!!!!!!!!!!!!! #love #mysoulmate

A post shared by Sonyaa Ayodhya (@sonyaaayodhya) on

सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 की फेम एक्ट्रेस सोनिया अयोध्या और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हर्षवर्धन सामोये ने 12 दिसंबर को डेस्टिनेशन वेडिंग के चलते दिल्ली रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में सात फेरे लिए थे.

5. चारू ओसापा और राजीव सेन

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu) on

बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टेलीविजन एक्ट्रेस चारु असोपा 12 जून को बंगाली और राजस्थानी रस्मों से शादी के बंधन में बंधे थे, जिसके बाद इन दोनों का ये पहला वेलेंटाइन होगा.

6. नेहा पेंडसे और शार्दुल सिंह

नेहा पेंडसे ने 5 जनवरी को पुणे में बौयफ्रेंड शार्दुल सिंह के साथ मराठी रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए थे. मराठी दुल्हन के जोड़े में सजीं नेहा पेंडसे पति के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं अब ये इन दोनों का पहला वेलेंटाइन है.

ये भी पढ़ें- ननद की शादी में कुछ यूं नजर आईं Monalisa, देखें फोटोज

7. शीना बजाज ने रोहित बजाज

 

View this post on Instagram

 

Slaying it ??#weddinglooks #indianweddingwear#outfitinspiration #weddingseason2019 look Clicked @raja_bajajphotographer

A post shared by sheena (@imsheenabajaj) on

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शीना बजाज ने रोहित बजाज के साथ  4 साल  डेट करने के बाद 22 जनवरी को शादी कर ली थी. शीना की शादी बहुत सुर्खियों में रही. यह रॉयल शादी जयपुर में हुई. अपनी शादी के दिन  शीना ने  रैड लहंगा के साथ शिमरी गोल्डन ब्लाउज पहना और मैचिंग ज्वेलरी कैरी की. जो लोगों को बहुत पसंद आया था. शीना ने शादी के हर फंक्शन में खूब मस्ती की थी. वहीं वहीं अब ये इन दोनों का पहला वेलेंटाइन है.

जानें क्यों मनाया जाता है Valentine’s day, प्यार और बलिदान की है कहानी

14 February को Valentine Day के नाम से जाना जाता है .इस दिन को हम प्यार करने वालों का दिन कहते है और हर साल February को प्यार का महीना मानते है. पर क्या आप जानते है की Valentine Day क्यूँ मनाया जाता है? शायद आप में से कुछ जानते हों और अगर नहीं जानते तो आज हम आपको Valentine Day मानाने के पीछे का पूरा कारण बताएँगे .

दरअसल Valentine एक व्यक्ति का नाम था .जिनको लोग संत Valentine कहते थे.इस प्यार के दिन की कहानी की शुरुवात प्यार से भरी हुई नहीं है.

ये कहानी है एक निर्दयी राजा की और एक कृपालु संत Valentine की. इस दिन की शुरुआत होती है रोम की तीसरी सदी से जहां एक अत्याचारी राजा हुआ करता था . उसका नाम क्लाउडियस था . रोम  के राजा का यह मानना था कि एक अकेला सिपाही एक शादीशुदा सिपाही के मुकाबले ज्यादा प्रभावशाली होगा क्योंकि शादीशुदा सिपाही को हर वक्त इसी बात की चिंता लगी रहती है कि उसके मर जाने के बाद उसके परिवार का क्या होगा . इसी चिंता से वह जंग में अपनी पूरी एकाग्रता  नहीं बना पाता है. इसलिए क्लाउडियस राजा ने यह ऐलान किया कि उसके राज्य में कोई भी सिपाही शादी नहीं करेगा .राजा के इस फैसले से सभी सिपाही दुखी थे और उन्हें यह पता था कि यह फैसला गलत है . लेकिन राजा के डर से किसी ने भी उसका उल्लंघन करने की हिम्मत नहीं की.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: Kiss Day पर जताएं प्यार लेकिन रखें इन बातों का ध्यान

रोम के संत वैलेंटाइन को यह नाइंसाफी बिल्कुल मंजूर नहीं थी. इसलिए उन्होंने राजा से छुपकर युवा सिपाहियों की शादी करवाना शुरू कर दिया. जो सिपाही अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था वह वैलेंटाइन के पास मदद के लिए जाता था . इस तरह संत वैलेंटाइन ने  बहुत से सिपाहियों की गुप्त तरीके से शादी करवा दी.

लेकिन सच ज्यादा दिन तक नहीं छुप   सकता. किसी ना किसी दिन वह सामने आ ही जाता है. क्लाउडियस राजा को संत वैलेंटाइन के इस काम की खबर लग गई. वैलेंटाइन ने  राजा के आदेश का पालन नहीं किया . इसलिए राजा ने वैलेंटाइन को सजा-ए-मौत दे दी. अब संत वैलेंटाइन जेल के अंदर थे और अपनी मौत का इंतजार कर रहे थे.

एक दिन उनके पास एक जेलर आया जिसका नाम एस्टीरियस था. रोम  के लोगों का कहना था कि संत वैलेंटाइन के पास में एक ऐसी दिव्य शक्ति थी जिससे वह लोगों को रोग मुक्त कर देते थे. उस जेलर एस्टीरियस की एक  अंधी बेटी थी और उस जेलर को पता था कि वैलेंटाइन के पास कोई ऐसी दिव्य शक्ति है जिसके जरिए वह लोगों को रोग मुक्त कर देते हैं. एक दिन वह जेलर संत वैलेंटाइन के पास गया और उनसे विनती की कि मेरी बेटी देख नहीं सकती. कृपया अपनी दिव्य शक्ति से मेरी बेटी की आंखों की रोशनी लौटा दीजिए.

वैलेंटाइन बहुत ही नरम ह्रदय के थे. वैलेंटाइन सबकी मदद करते थे. इसलिए उन्होंने जेलर की भी मदद की और उसकी बेटी की आंखों को ठीक कर दिया. उस दिन के बाद से वैलेंटाइन और एस्टीरियस की बेटी के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी और वह दोस्ती कब प्यार में बदल गई उन्हें पता ही नहीं चला.

एस्टीरियस की बेटी को पता लग गया था कि वैलेंटाइन ज्यादा दिन के मेहमान नहीं है. उन्हें जल्द ही फांसी दे दी जाएगी और वह यह सोच-सोच कर गहरे सदमे में चली गई .

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: वो पहली बार जब हम मिले

आखिर में वह कठोर  दिन आ ही गया 14 February  जिस दिन वैलेंटाइन को फांसी लगने वाली थी. अपनी मौत से पहले वैलेंटाइन ने जेलर से एक कलम और कागज मांगा और उस कागज में उस जेलर की बेटी को आखरी अलविदा संदेश लिखा और पेज के लास्ट में उन्होंने लिखा ’तुम्हारा वेलेंटाइन…’.

यह वह लफ्ज़ है जिसे दुनिया आज भी याद करती हैं .वैलेंटाइन के इस बलिदान की वजह से 14  फरवरी को उनके नाम से रखा गया .इस दिन पूरी दुनिया में सभी प्यार करने वाले लोग वेलेंटाइन को याद करते हैं और प्यार बांटते हैं.

Valentine’s Special: Kiss Day पर जताएं प्यार लेकिन रखें इन बातों का ध्यान

Valentine day के ठीक 1 दिन पहले यानी 13  February को आता  है Kiss Day. Kiss Day को पूरे Valentine Week का सबसे रोमांटिक दिन माना जाता है. Kiss प्यार जताने का सबसे प्राकतिक और आसान तरीका है. एक प्यारा सा Kiss , सबसे अच्छा तरीका है उस Feeling को Express करने का जो शब्दों में नहीं कही जा सकती.

Kiss एक बहुत ही नाज़ुक एहसास होता है .खासकर लड़कियां इस एहसास को लेकर काफी संवेदनशील होती है. Kiss करना, आपका अपने साथी के प्रति प्यार,देखभाल और स्नेह की भावना को दर्शाता है. और अगर आपका प्यार सच्चा है, तो वह इसको समझेगा. एक प्यारा सा Kiss  किसी के चेहरे पर एक मुस्कान ला सकता है.

Kiss Day जहाँ आपके लिए प्यार जताने या बढाने का ज़रिया बनता है वहीँ पर ये दिन कई लोगों के लिए उनकी love लाइफ की तरफ पहला कदम भी बनता है.अगर आप भी ये Kiss Day ,अपने साथी के लिए स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ ख़ास बातो  का ख्याल रखना पड़ेगा-

1. प्यार के इस ख़ास दिन यानि Kiss Day का मतलब ये बिलकुल भी नहीं है की आप अपने साथी को इस दिन कभी भी Kiss कर सकते हैं .Kiss करने के लिए सही वक़्त का इंतज़ार करें. इस दिन अपने साथी को स्पेशल feel करवाएं उन्हें किसी रोमांटिक जगह पर ले जाएँ या कोई भी रोमांटिक मूवी दिखाएँ.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: वो पहली बार जब हम मिले

2. ध्यान रहे रिलेशनशिप में एक दूसरे की रजामंदी के बिना कोई भी स्टेप रिलेशनशिप पर भारी पड़ सकता है और एक गलत कदम साबित हो सकता है.ऐसे में अपने साथी को Kiss तभी करें जब वह उसके लिए comfortable हो ,राज़ी हो. हो सकता है की आपका साथी इस रिलेशनशिप को थोड़ा और वक़्त देना चाहता हो.

3. यूँ तो Kiss करने का सबका अपना एक अंदाज़ होता है .तो आप चाहे तो अपने अंदाज़ में नेचुरल होकर बिना अपने मन में कुछ सोचे अपने प्यार को Kiss करें .आपकी feeling को  आपका पार्टनर अपने आप समझ जायेगा .

4. याद रखें ज्यादा उत्तेजित होना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है .

ये पल आपके लिए बेहद ख़ास और निजी होता है इसलिए Kiss करते समय सही जगह का चयन करें .

अगर आप ये पूरा दिन अपने पार्टनर के साथ बिता सकते है और फिर भी  आप Kiss करने ही हिम्मत नहीं जुटा  पाए है तो उन्हें दिन के अंत में अलविदा कहते हुए goodbye Kiss एक बेहतर विकल्प हो सकता है. लेकिन इन सारी चीजों के बीच एक बार फिर बता दूं की बिना अपने  साथी की रजामंदी के उसे Kiss करना एक बहुत बड़ा गलत कदम हो सकता है.

आपका अपने साथी को किया गया एक  polite  Kiss  प्यार की एक ऐसी अभिव्यक्ति है जो आपके साथी को खुशी और मासूमियत की एक काल्पनिक दुनिया में ले जाता है  जहां सब कुछ एकदम सही लगता है.

एक और बात अगर आप दूर हैं या किसी भी कारण से आप अपने साथी  से नहीं मिल सकते हैं जिसे आप प्यार करते हैं, तो चिंता न करें आप अपने साथी  को एक प्यारा सा उपहार या फूल भेज सकते हैं.

तो आगे बढ़िए और प्यार, स्नेह और कोमलता के साथ इस Kiss Day को सेलिब्रेट करिए.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: दिलों को जोड़ती ‘जादू की झप्पी’, ऐसे बनाएं Hug Day को खास

Kiss Day पर आपका ऑउटफिट कैसा हो

Kiss Day यानी वो दिन जब बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड अपने रिश्ते को एक कदम और आगे बढ़ाते हैं और अपने साथी को Kiss करके जताते है .इस दिन आप लाइट कलर का knee length गाउन या मैक्सी ड्रेस पहन सकती हैं.

Valentine’s Special: वो पहली बार जब हम मिले

रजनी सिंह

हर प्रेम कहानी अपने आप में बेमिसाल होती है. पर मेरी कहानी मेरी फेवरेट है. हमारी अरेंज मैरिज हुई है. एक हफ्ते में ही देखना दिखाना और रोका भी हो गया. मेरे पति नितिन ने एमबीए किया है और उनका खुद का बिजनेस है.

वो पहली मुलाकात…

नवंबर 2015 को दिवाली के दिन मेरी फैमिली के लोग इनको देखने गए और पसंद कर आए. तीसरे दिन ये लोग मुझे देखने आए थे. मैं उस समय किसी परेशानी की वजह से शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन फिर भी हम मिले और हम दोनों ने आपस में बात की. इन लोगों के जाने के बाद मुझे लगा कि यहां से मना ही होगा क्योंकि ये बहुत स्मार्ट है. मुझे लगा कि लड़के ने एमबीए किया है तो अपने लिए एमए पास लड़की थोड़े ही पसंद करेगा. इसलिए मैं बहुत बेफ्रिक थी.

शाम को पता चला कि इन लोगों ने हां कर दी है. तो सब बहुत खुश हुए और मैं भी क्योंकि एक समझदार और स्मार्ट लड़के से मेरी शादी हो रही थी.

ये भी पढ़ें- Valentine’s Special: तुमको देखा तो ये ख्याल आया, जिंदगी धूप तुम घना साया

इस वजह से किया था पसंद…

हमारी शादी को चार साल पूरे हो चुके हैं. हमारा एक बेटा है नौ महीने का. आज भी जब मैं इनसे कहती हूं कि क्या देखकर मुझे पसंद किया था मुझे तो इनका जवाब होता है मुझे एक सिंपल और फैमिलियर लड़की चाहिए थी जोकि आप हो.

अच्छा-बुरा वक्त साथ देखा…  

हमारी लाइफ में अच्छे के साथ-साथ बुरा समय भी आया था लेकिन हम दोनों ने एक-दूसरे का पूरा साथ दिया और एक-दूसरे को संभाला भी. हम दोनों जितना प्यार करते हैं उतना ही लड़ते भी है.

लव यू स्वीटू. हर जन्म में तुम्ही मेरी लाइफ में आना. मैं ये नहीं कहती जिंदगी भर आपके साथ रहूंगी पर जब तक जिंदगी रहेगी. तब तक आपका साथ निभाऊंगी.

valentines-day-2020

ये भी पढ़ेंValentine’s Day Special: बहुत आई गई यादें, मगर इस बार तुम ही आना

………………………………………………………………………………………………………

प्यार की ये कहानी सुनो…

अब आप भी शेयर करें अपनी कहानी. सिर्फ प्रेमिका और पत्नी ही क्यों, वो शख्स जिसे आप दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. वहीं आपका वेलेंटाइन हैं तो जल्दी से शेयर करें अपनी कहानी और फोटो भेजना न भूलें.

अपनी कहानी इस पते पर भेजें- grihshobhamagazine@delhipress.in 

आखिरी तारीख- 13 फरवरी  

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें