बिना वीजा करें यहां की सैर

आप भारतीय पासपोर्ट पर करीब 60 देशों की सैर बिना वीजा या ई वीजा अथवा वीजा औन अराइवल से कर सकते हैं. बिना वीजा के जिन देशों में आप जा सकते हैं उन में से कुछ एशिया, कुछ अफ्रीका तो कुछ दक्षिणी अमेरिका में हैं.

वैसे तो आप दक्षिण कोरिया की सैर बिना वीजा के नहीं कर सकते हैं, पर दक्षिणी कोरिया का एक द्वीप जेजु ऐसा है जहां आप भारतीय पासपोर्ट पर बिना वीजा के जा सकते हैं. जेजु दक्षिण कोरिया का हवाई द्वीप भी कहा जाता है. ध्यान रहे कि आप बिना वीजा के दक्षिण कोरिया के मेनलैंड में किसी भी हवाईअड्डे से हो कर न यहां आ सकते हैं और न यहां से दक्षिण कोरिया में कहीं और जा सकते हैं. मतलब किसी अन्य देश से होते हुए बिना कोरिया में रुके यहां आ सकते हैं या यहां से बाहर जा सकते हैं.

आप मलयेशिया, सिंगापुर या अन्य किसी देश से होते हुए यहां आ सकते हैं. हां, जहां से हो कर आप आ रहे हैं वहां के ट्रांजिट वीजा की जानकारी अवश्य रखें. दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु से जेजु के लिए आप उड़ान भर सकते हैं.

जेजु दक्षिण कोरिया के दक्षिण में स्थित एक खूबसूरत द्वीप है. यहां का माहौल अन्य पर्यटन स्थलों से अलग और काफी शांत है. स्वयं दक्षिण कोरिया वासी अपनी थकान और भागदौड़ के जीवन से ऊब कर यहां छुट्टियां बिताने आते हैं.

दर्शनीय स्थल

प्राकृतिक सौंदर्य: जेजु प्राकृतिक रूप से भी काफी आकर्षक है. यहां के स्वच्छ वातावरण और खुली हवा में सांस लेना ही आनंदप्रय है.

हलासन: जेजु द्वीप का निर्माण हजारों वर्ष पूर्व ज्वालामुखी फटने से हुआ था. द्वीप के मध्य में हलासन ज्वालामुखी है जो अब निष्क्रिय है. दक्षिण कोरिया की सर्वोच्च चोटी पर माउंट हला नैशनल पार्क की सैर कर इस का आनंद ले सकते हैं. यहां एक गहरा गड्ढा बन गया था जो अब एक सुंदर झील है. यहां चारों ओर नाना प्रकार की वनस्पति और अन्य जीव हैं.

ह्योपले बीच: जेजु द्वीप के उत्तर में स्थित यह बीच यहां का मशहूर बीच है. यहां के बीच पर बालू श्वेत होती है. आप यहां के स्वच्छ जल में तैरने का भरपूर लुत्फ ले सकते हैं.

लावा की सुरंग: ज्वालामुखी में भयंकर विस्फोट के बाद लावा इस सुरंग से ही बाहर निकला करता था. यह एक गुफा सी है. यह 13 किलोमीटर लंबी सुरंग है, पर 1 किलोमीटर लंबी सुरंग ही सैलानियों के लिए खुली है. आप यहां जा कर सैल्फी लेना न भूलें.

रोड की सैर: यहां जीपीएस की मदद से कार से आसानी से आईलैंड पर घूमा जा सकता है. कोशिश करें कि साथ में कोई अन्य गाड़ी या गाडि़यों का काफिला आप के आसपास हो. पैदल चलने के लिए भी टै्रक्स बने हैं. इन रास्तों पर एक जगह ग्रैंडमदर्स रौक स्टैच्यू है. दंतकथा है कि एक बार एक मछुआरा समुद्र में गया तो लौट कर न आया और उस की पत्नी उस के इंतजार में खड़ीखड़ी पत्थर की मूर्ति बन गई. कोरियन लोग अपने बच्चों से कहते हैं कि अकेले देर तक बाहर नहीं जाओ वरना दादी मां मूर्ति बन जाएगी.

सुनहरे टांगेराइन के बाग: कीनू या टांगेराइन फल के बाग में वृक्षों की कतारें मीलों दूर तक फैली मिलेंगी. इन वृक्षों पर पीलेपीले अनगिनत फल आप के कैमरे को फोटो खींचने के लिए मजबूर कर देंगे.

टैडीबियर म्यूजियम: बच्चों के बीच लोकप्रिय टैडीबियर खिलौने का सुंदर म्यूजियम है, जो आप का मन मोह लेगा.

लव लैंड की सैक्स मूर्तियां: जेजु द्वीप पर लव लैंड है जहां करीब 140 मूर्तियां बनी हैं जो सैक्स के थीम पर भिन्नभिन्न सैक्स की मुद्राओं में हैं.

जेजु जाने का सही समय: नवंबर से फरवरी तक का समय जेजु जाने के लिए बेहतर है.

ठहरने की जगह: जेजु में आप को अच्छे होटल या बजट होटल दोनों मिल जाएंगे. आप चाहें तो कम खर्च में हौस्टल में भी ठहर सकते हैं. हां अगर आप को शौपिंग का शौक है तो यहां आप को निराशा हाथ लगेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें