वैब सीरीज रिव्यू: जानें क्या देखें

दिल्ली क्राइम

रिलीज ईयर – 2019

क्रिएटर – रिची मेहता

कास्ट – शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, डेंजिल स्मिथ, यशस्विनी दायमा

जौनर – क्राइम, ड्रामा, एंथोलौजी

16 दिसंबर, 2012 को दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप की पृष्ठभूमि पर बनी यह वैब सीरीज भारत की बैस्ट क्त्राइम डौक्यूमैंट्रीज में से एक है. नैटफ्लिक्स पर प्रसारित इस वैब सीरीज को व्यूअर्स से अलगअलग रिऐक्शंस मिले. सच्ची घटना होने के कारण सीरीज देखना अत्यधिक कठिन हो जाता है, लेकिन इसे देखने और उस पूरे इंसिडैंट को समझने के लिए सीरीज देखने का मन भी करता है.

निर्भया गैंगरेप देश के जघन्य अपराधों में से एक था जिस के पश्चात पूरे देश में एक क्त्रांति उठ खड़ी हुई थी. लड़की के साथ सिर्फ बलात्कार नहीं हुआ था बल्कि अमानवीय हिंसा हुई थी जिसे सुन कर सभी सकते में आ गए थे.

ये भी पढ़ें- पति निक के बारे में बोलीं प्रियंका, कहा-शादी के बाद शांत हो गई हूं

निर्भया और उस के दोस्त के साथ 16 दिसंबर की रात जो कुछ हुआ उस से सभी वाकिफ हैं लेकिन उस के बाद किस तरह उन अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया, सीरीज में दिखाया गया है.

सीरीज पुलिस के पौइंट औफ व्यू से बनाई गई है, इसलिए किसीकिसी जगह एकतरफा लगती है, परंतु अपराध के पीछे के कारण और अपराधियों की मानसिकता को स्पष्टता से दिखाया गया है. वह छोटेछोटे तथ्य जिन से आम जनता अनजान थी और बनावटी मीडिया रिपोर्ट्स के चलते समझने से चूक रही थी, सीरीज में उजागर किए गए हैं.

डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार को शेफाली शाह ने उम्दा निभाया है. सीरीज की खास बात यह है कि इस में किसी एक हीरो या हीरोइन की भूमिका को न दिखाते हुए सभी ऐक्टर्स को परफैक्ट स्क्रीन टाइम दिया गया है. दिल्ली पुलिस के टीमवर्क को दिखाया गया है. सीरीज संवेदनशील है और सीरीज के क्रिएटर्स का एक अतिसंवेदनशील मुददे को दिखाने का तरीका अच्छा है.

13 रीजंस व्हाई 

रिलीज ईयर – 2017

क्रिएटर – ब्रायन योर्की

कास्ट – कैथरिन लैंग्फोर्ड, डिलेन मिनेते, रोस बटलर, माइल्स हीजर, अलीशा बो, जस्टिन प्रेटिन्स, ब्रैंडन फ्लिन

जौनर – टीन ड्रामा मिस्ट्री

‘हे,इट्स हैनाह.. हैनाह बेकर….वैलकम टू योर टेप….’

नैटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज ‘13 रीजंस व्हाई’ इसी नाम की जय अशेर की किताब पर आधारित है. सीरीज क्ले जेंसन और हैनाह बेकर के किरदार के इर्दगिर्द घूमती है. सीरीज के अब तक 3 सीजंस आ चुके हैं. सीरीज शुरू होती है क्ले जेंसन को कुछ औडियो टेप्स मिलने से. क्ले जेंसन को जो टेप्स मिलते हैं उन में हैनाह बेकर की आवाज रिकौर्डेड है जिस ने कुछ महीनों पहले ही सुसाइड किया है. इन टेप्स में हैनाह ने उन 13 कारणों को बताया है जिन के चलते उस ने यह कदम उठाया. जेसिका, जस्टिन, ब्राइस, टोनी, एलेक्स, टाइलर सभी हैनाह की मौत से किसी न किसी तरह जुड़े हुए हैं, कई राज छिपाए बैठे हैं जिन से क्ले को मिले टेप्स परदा उठाते हैं.

हैनाह बेकर के साथ सीरीज में ऐसी कई घटनाएं घटीं जिन्होंने उसे उस की जिंदगी खत्म करने को मजबूर कर दिया. हैनाह ने कोशिश भी की कि लोग उसे समझें लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया. आश्चर्य तब होता है जब क्ले, जिस ने कभी हैनाह के साथ कुछ गलत नहीं किया, भी उस की मौत के 13 कारणों में से एक है.

सीरीज सुसाइड, रेप, शोषण, ड्रग्स, स्टाकिंग और बुलिंग जैसे मुददों को उजागर करती है. पहला सीजन डार्क और एडल्ट सब्जैक्ट को उठाता है जिस की संवेदनशीलता को बखूबी लोगों तक पहुंचाया गया है. इसी के चलते इसे बैस्ट हाईस्कूल ड्रामा सीरीज भी करार दिया गया था. लेकिन, सीरीज का दूसरा और तीसरा सीजन दकियानूसी हैं. दूसरे सीजन में केवल डिप्रैशन, वायलैंस और ड्रामा दिखाने की ही कोशिश की गई. वहीं, सीरीज का तीसरा सीजन इसी अगस्त को रिलीज हुआ है जो दूसरे सीजन से भी ज्यादा डिसअपौइंटिंग है. इसलिए अगर आप सचमुच एक गंभीर, एंगेजिंग और स्टनिंग सीरीज देखने की इच्छा रखते हैं तो ‘13 रीजंस व्हाई’ के केवल पहले सीजन को ही देखें.

डिसैंडेंट्स औफ द सन

रिलीज ईयर – 2016

क्रिएटर – केबीएस ड्रामा प्रोडक्शन 

कास्ट – सोंग जूंग-की, सोंग हाय-क्यो, किम जी वोन, जिम गू

जौनर – रोमांस, मैलोड्रामा, ऐक्शन

साल 2016 में मेगाहिट रही यह सीरीज कोरियाई ड्रामा है. सीरीज 4 किरदारों सी जिन, डा. कांग मो यौन, सीयो दाय-यंग और यून मियोंग जू के इर्दगिर्द घूमती है. इस ड्रामा की भाषा कोरियाई है लेकिन इंग्लिश सबटाइटल्स के साथ इसे आसानी से देखा और समझा जा सकता है. यही कारण है कि यह एशिया में खूब देखी गई और भारतीय भी इस के फैंस की गिनती में शामिल हैं. रोमांस, फ्रैंडशिप, रिलेशनशिप और ब्रोमांस के साथ ऐक्शन और एडवैंचर की मिक्सिंग के चलते यह कोरियाई ड्रामा एशिया के सब से हिट कोरियन ड्रामा यानी केड्रामा में से एक है.

सी जिन साउथ कोरिया की स्पैशल फोर्सेस यूनिट का कैप्टन है. वहीं, कांग मो यौन एक डाक्टर है. पहली मुलाकात के बाद ही दोनों में एकदूसरे के लिए दिलचस्पी आ जाती है, लेकिन सी जिन के अचानक मिल जाने वाले प्रोजैक्ट्स और देशसेवा के बीच दोनों की लव स्टोरी का एंड हो जाता है.

ये भी पढ़ें- वार फिल्म रिव्यू: नई बोटल पुरानी शराब… पढ़ें पूरी खबर

लेकिन, डा. कांग और सी जिन की मुलाकात एक बार फिर उरुक नाम के एक काल्पनिक देश में आपातकालीन स्थिति में होती है जहां दोनों एकदूसरे से प्यार का इजहार करते हैं. मुख्य किरदारों के हावभाव और शक्लसूरत इतनी खूबसूरत लगती है कि पहले 2 ऐपिसोड्स में ही आप उन के फैन हो जाते हैं. ड्रामा का रोमांस बनावटी नहीं लगता और न ही किसी भी तरह से वल्गर है. ताबड़तोड़ ऐक्शन, फनी मोमैंट्स, रोमांस का एप्रोच, सीरियस मिशंस और रोमांच से भरी यह सीरीज मस्ट वाच केड्रामा है.

माइंड द मल्होत्राज

रिलीज ईयर – 2019

क्रिएटर्स – अप्प्लौस एंटरटेनमैंट

कास्ट – मिनी माथुर, सायरस साहूकर, डैंजिल स्मिथ, सुष्मिता मुखर्जी, निक्की शर्मा

जौनर – कौमेडी ड्रामा, फैमिली ड्रामा

माइंड द मल्होत्राज अमेजोन प्राइम वीडियो की ओरिजनल इंडियन सिटकौम सीरीज है. यह इजराइली कौमेडी ‘ला फेमिग्लिया’ पर आधारित है. शो एक कपल शेफाली और ऋषभ की मिड लाइफ क्राइसिस को दर्शाता है. 3 बच्चों के मातापिता शेफाली और ऋषभ अपने रिश्ते में रोमांस और स्पार्क की कमी महसूस करते हैं और अपने एक दोस्त के डाइवोर्स को देख कर अपने रिश्ते को ले कर चिंतित हो उठते हैं.

ये दोनों एक डाक्टर को कंसल्ट करते हैं और उसे अपने जीवन के कुछ अटपटे और अजीब मोमैंट्स से अवगत कराते हैं. शेफाली और ऋषभ के अलावा उन के बच्चों जिया, दिया और योहान, ऋषभ की मां, उन के डाक्टर और आसपास के पड़ोसियों के किरदारों को भी फनी, ह्यूमरस दिखाया गया है.

यह शो फैमिली शो तो है मगर सिर्फ उन के लिए जो सर्काज्म और ह्यूमर को समझते हैं. शो को देखते समय ठहाके मारमार कर हंसी भले ही नहीं आती लेकिन मुस्कराहट बनी रहती है. शो के कुछ मजेदार सींस में से एक सीन वह है जब ऋषभ और शेफाली रोल प्ले कर सैक्स करना चाहते हैं लेकिन शेफाली बसंती बनती है जिस के हाथ बैड पर हथकड़ी से बंधे हैं और ऋषभ वीरू की बजाए ठाकुर के किरदार में आता है जिस ने अपने केरैक्टर को रियल लुक देने के लिए अपने हाथ भी पीठ पर रस्सी से बांध रखे हैं. दोनों की हाथ न छुड़ा पाने की लाचारी और फनी रिएक्शंस पर खूब हंसी आती है.

सामान्य इंडियन फैमिली शोज की तरह इस में एक्स्ट्रा ड्रामा नहीं है. किरदारों को आदर्श व्यक्तित्व के रूप में दिखाने की कोशिश नहीं की गई. यह सीरीज मौडर्न फैमिलीज की प्रौब्लम्स, हर चीज पा लेने की इच्छा, बढ़ते पीअर प्रैशर और कौम्प्लिकेटेड लाइफ को दिखाती है.

औरैंज इज द न्यू ब्लैक

रिलीज ईयर – 2013

क्रिएटर्स – जेंजी कोहेन 

कास्ट – टेलर शिलिंग, लोरा प्रेपोन, माइकल हारनी, जैसन बिग्ग्स, मिशेल हर्स्ट

जौनर – कौमेडी, ड्रामा

पाइपर कर्मेन की किताब औरैंज इज द न्यू ब्लैक : माई इयर इन ए विमैंस प्रिजन (2010) पर आधारित ‘औरैंज इज द न्यू ब्लैक’ अमेरिकन कौमेडी ड्रामा वैब टैलीविजन सीरीज है. किताब पाइपर कर्मेन के जेल में बिताए दिनों की याद है जिसे जेंजी कोहेन ने अडौप्ट कर सीरीज बनाई है. यह सीरीज नैटफ्लिक्स की सब से ज्यादा देखी गई सीरीज है.

सीरीज की मुख्य किरदार पाइपर चैपमैन है जिसे 10 साल पहले किए गए अपराध के लिए लिचफील्ड पेनीटेनशरी जोकि औरतों को मिनिमम सजा देने वाली जेल है, में जाना पड़ता है. पाइपर की पर्सनल लाइफ, लैस्बियन ऐंड स्ट्रैट पार्टनर्स और जेल की जिंदगी को राइटर ने ढेर सारे ह्यूमर के साथ लिखा है.

सीरीज को वर्थी टू वाच उस हरेक किरदार की कहानी बनाती है जिसे फ्लैशबैक्स के जरिए दिखाया गया है. जेल के शुरुआती दिनों में कैदियों को नापसंद आने वाली पाइपर के खाने में टैंपोन डाला जाता है, तो कभी हाथ पर नाजी टैटू तक बना दिया जाता है. इन सब से निकल कर पाइपर एक स्ट्रौंग कैरेक्टर के रूप में उभरती है. साथ ही, अन्य किरदारों की कहानियों को सीरीज के हर ऐपिसोड में बखूबी पिरोया गया है.

किरदारों की बैकस्टोरी, दमदार ऐक्टिंग, बोर न करने वाली कहानी और कौमेडी इस सीरीज को देखने पर मजबूर करती है. औरैंज इज द न्यू ब्लैक को कैदियों के जीवन, उन्हें मानवता से जोड़ने, सैक्सुअल और इमोशनल नीड्स को उजागर करने व लैस्बियन, बाईसैक्सुअल या अन्य सैक्सुअल टर्म्स के बारे में खुल कर बात करने के लिए क्रिटिकली खूब सराहा गया है. यह सीरीज यकीनन वन औफ द बैस्ट सीरीज में से एक है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta: सबके सामने ‘नायरा’ को खरी खोटी सुनाएगा ‘कार्तिक’, होगा ये

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें