Winter Special: सर्दियों में खूबसूरत और फ़ैशनेबल दिखने के लिए ट्राई करें ये आउटफिट्स

वैसे मेरा कहना ग़लत होगा की हम सभी को सर्दियों का मौसम पसंद नहीं है. ठंड का मौसम हर किसी को बहुत लुभाता है. रज़ाई मे बैठकर मूंगफली चबाना हो या सरसों द साग या मक्के की रोटी का मज़ा लेना हो ये सारे मज़े हम सभी सर्दियों मे ही ले सकते है. सर्दियों मे खाने के साथ साथ कपड़े पहने का एक अपना ही एक मज़ा होता है. ठंड मे बच्चे से लेकर बूढ़े , लड़के -लड़कियाँ सारे के सारे ठकपड़ों की खूब सारी लेयर पहने रहते है.  और अगर यहाँ कपड़ों की बात छेड़ ही दी गयी है तो गर्मी हो या सर्दी हम सभी को स्टाइलिश कपड़े पहनने का शौक़ होता है ख़ास कर लेडीस या लड़कीयो दोनो को. इंडिया मे ठंड के मौसम मे कोहरे के साथ साथ शादियां भी खूब होती है. ठंड का टाइम हो और साथ मे हमारे घर मे शादियाँ हो तब तो बहुत बड़ी परेशानी कपड़ों की होतीं है. गर्मियों में शादियों मे लहंगा , साड़ी , बैकलेस चोली या ब्लाऊज जैसे मन चाहे कपड़े पहन लेते है और इस बात का ग़म भी नहीं रहता की हमारे महंगे कपड़े दिख नहीं रहे है. लेकिन सर्दियों मे मेन प्रोब्लम यहीं होती है की कैसे हम सुंदर के साथ -साथ स्टाइलिश भी दिखे और हमें ठंड भी ना लगे , ऐसा होना थोड़ा मुश्किल होता है क्यूँकि यदि आप कोई बहुत सुंदर से साड़ी या ड्रेस पहनते है और साथ मेन उसके शाल या स्वेटर पहन ले तो आपके कपड़ों का सारा लुक ही चला जाता है.

वैसे घबराने की कोई बात नहीं है हम यहां आपको ऐसे ही कुछ स्टाइलिश और फ़ैशनेबल स्वेटर जैकेट के बारे मेन बताएँगे जो आपको इंडीयन और वेस्टर्न लुक दोनो ही दे सके.

1-स्वेटर वाले ब्लाउज

इंडिया मे महिलाओं की  बड़ी समस्या की सर्दियों मे किसी शादी या पार्टी मे साड़ी के साथ ब्लाउज की होती है क्यूँकि गर्मियों मे आप सिंपल ब्लाउज पहन सकती है साड़ी और ब्लाउज दोनो का शो अच्छा आता है लेकिन विंटर मे किसी शादी या पार्टी मे बिना स्वेटर के तो रहना मुश्किल हो जाता है और स्वेटर या शाल से लुक हो जाता है ख़राब इसलिए आप यदि साड़ी पहन्ने के शौक़ीन है तो आज कल स्वेटर वाले ब्लाउज प्रचलन में है आप इसे एक बार ट्राई करिए आपकी साड़ी का लुक बहुत खूबसूरत आएगा और ठंड से बचाव भी होगा.

2-ट्रेंच कोट

अधिकतर महिलायें शादियों मे साड़ियों को पहना पसंद करती है. आप यदि साड़ी पहने के शौकिन है तो सर्दियों में आपको इस बात का ख़ास ध्यान रखे की आप साड़ी मे कुछ ऐसा नया ट्राई करे जिससे आपको ठंड ना लगे उसके लिए आप ट्रेंच कोट साड़ी मे ट्राई कर सकते है. साड़ी के ऊपर ट्रेंच कोट पहने पर साड़ी बहुत ही सुंदर , एलीगेंट लगती है और आप सर्दी से भी बच सकती है.

3-अनारकली स्टाइलिश जैकेट

आप सिर्फ़ साड़ी नहीं इंडो वेस्टर्न ड्रेस को भी पहन सकती है थोड़ा सा चेंज  आपको भी अच्छा लगता है और दूसरों को देखने मे भी. सर्दियों मे आप यदि लहंगा या कोई प्यारी ड्रेस पहन रही है तो आप उसके ऊपर से अनारकली वाली स्टाइलिश जैकेट पहन सकते है जिसका बहुत यूनिक लुक आता है और बहुत ही खूबसूरत लगता है.

4-लेदर जैकेट

लेदर जैकेट का अपना एक अलग ही क़्रेज़ होता है. किसी भी कपड़ों के साथ आपकी ये लेदर जैकेट जंच ही जाती है. लहंगा हों या साड़ी या कोई इंडीयन या वेस्टर्न ड्रेस हो लेदर जैकेट ऊपर से पहन कर आप बहुत स्टाइलिश और अलग लुक देते है इसलिए सर्दियों मे आप लेदर जैकेट को ज़रूर ट्राई करियेगा.

5- वेलवेट या पश्मीना शॉल

यदि लहंगा ,साड़ी या सूट पहनते है आप तो दुप्पटें की बजाय आप वेलवेट या पश्मीना शॉल एक साइड डाल सकती है कुछ अलग दिखेगा और सुंदर भी। वेलवेट या पश्मीना शॉल आपको थोड़ा महंगा पड़ता है लेकिन इसका लुक बहुत अच्छा आता है. इसलिए विंटर मे आप ये ज़रूर ट्राई करिएगा.

6-श्रग

श्रग का अपने आप में ही अलग दिखता है बहुत ही ज़्यादा  स्टाइलिश और यूनिक. इंडियन लुक हो या जींस या वेस्टर्न ड्रेस मे आप श्रग पहने पर आप बहुत ही फ़ैशनेबल दिखती है और विंटर मे बहुत ज़्यादा उपयोगी भी है इसलिए आप अपनी अलमिरा मे इसे रखना ना भूले.

अब आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं होगी. विंटर में आप बस अपनी अलमिरा मे थोड़ा बदलाव लाइए और अपने लुक को चेंज करिए और दिखिए स्टाइलिश और फ़ैशनेबल.

Wedding Special: वेडिंग सीजन में परफेक्ट हैं ये पौपुलर सिल्क साडियां

महिलाएं चाहे कितनी ही आधुनिक हो जाए, फिर भी कुछ ऐसे मौके होते हैं जब सिर्फ और सिर्फ साड़ी भी अच्छी लगती है . यही कारण है कि हर त्योहार और समारोह में लड़कियां साड़ी को ही प्राथमिकता देती हैं. आइए जानते हैं भारत के प्रमुख शहरों के बारे में जहां की सिल्क की साड़ियां पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.

1. कांजीवरम

दक्षिण भारत का नाम आए और कोई कांजीवरम साड़ी की बात ना करें ऐसा कैसे हो सकता है दक्षिण भारत की कांजीवरम की खूबसूरत तथा भारी-भरकम साड़ियां महिलाओं की खास पसंद है. शायद इतना पढ़कर आपको बौलीवुड ऐक्ट्रेस रेखा, जयप्रदा, वैजयंती माला की याद आ जाए.

ट्रेडिशनल रिच कलर्स और इंडिया की सबसे ज्यादा मशहूर और महंगी साड़ियों में से हैं. कांजीवरम सिल्क ,तमिलनाडु के एक गांव के नाम पर है . जहां इस सिल्क को बनाया जाता है. बाकी सिल्क साड़ियों के मुकाबले ये साड़ियां काफी भारी होती हैं, क्योंकि इनमें इस्तेमाल होने वाले सिल्वर धागे गोल्ड में डिप होते हैं, वहीं मोटिफ्स मोर और तोते से इंसपायर्ड होते हैं. इस साड़ी का सबसे बेस्ट पार्ट होता है इसका पल्लू, जो अलग से बनाकर बाद में साड़ी से जोड़ा जाता है.

2. बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ियों का नाम पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. रेशम की साड़ियों पर बनारस में बुनाई के संग जरी के डिज़ाइन मिलाकर बुनने से तैयार होने वाली सुंदर रेशमी साड़ी को बनारसी साड़ी कहते हैं.  इसे सुहाग की निशानी भी माना जाता है. मल्टी बनारसी साड़ी, पौड़ी, पौड़ी नक्काशी, कतान अम्बोज, टिपिकल बनारसी जंगला, एंटिक बूटा, जामेवार, कतान प्लेन,कतान फैंसी, तनछुई बनारसी आदि कई वरायटीज़ में ये साड़ियां उपलब्ध हैं.

3. महाराष्ट्रियन साड़ी

महाराष्ट्र की पैठणी  एक खास तरह की साड़ी है . जो नौ गज लंबी होती है . यह पैठण शहर में बनती है. इस साड़ी को बनाने की प्रेरणा अजन्ता की गुफा में की गई चित्रकारी से मिली थी. इसे पहनने का अपना पारंपरिक स्टाइल है, जो महाराष्ट्र की औरतों को ही अच्छी तरह से आता है.

4. रौ सिल्क

रौ सिल्क साड़ियां गोंद से बनती है. इससे सिल्क निकालने के लिए लम्बी प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है.

5. कोरा सिल्क

भारत के अधिकतर शहरों में कोटा सिल्क की साड़ियां आसानी से उपलब्ध होती है. ये साड़ी काफी हल्की होती है.  जिसे कई कलर्स और डिज़ाइन्स की कोरा सिल्क फैब्रिक से बुना जाता है. कोरा सिल्क का अपना अलग ही चार्म है.

6. महेश्वरी साड़ी

यह साड़ी खासकर मध्य प्रदेश में पहनी जाती है. यह रेशम से  बनाई जाती है. इसका इतिहास काफी पुराना है. होल्कर वंश की महान शासक देवी अहिल्याबाई ने 250 साल पहले गुजरात से लाकर महेश्वर में कुछ बुनकरों को बसाया था और उन्हें घर, व्यापार और अन्य सुविधाएं दी थीं. यही बुनकर महेश्वरी साड़ी तैयार करते थे.

7. चंदेरी साड़ी

विश्व प्रसिद्ध चंदेरी की साड़ियां आज भी हथकरघे पर ही बुनी जाती हैं . इन साड़ियों का अपना समृद्धशाली इतिहास  है. पहले ये साड़ियां केवल राजघराने में ही पहनी जाती थीं, लेकिन अब यह आम लोगों तक भी पहुंच चुकी हैं. एक चंदेरी साड़ी बनाने में एक बुनकर को साल भर का वक्त लगता है, इसीलिए चंदेरी साड़ियों को बनाते वक्त कारीगर इसे बाहरी नजरों से बचाने के लिए हर मीटर पर काजल का टीका लगाते हैं.

8. मैसूर सिल्क

सिल्क की साड़ियों की बात हो और मैसूर सिल्क का नाम नहीं आए यह कैसे हो सकता है? अगर आपको साड़ियों में  रिचनेस और ट्रेडिशनल टच चाहिए तो बस एक ही नाम है मैसूर सिल्क. ये साउथ इंडिया की कई मशहूर साड़ियों में गिनी जाती है. ये सिल्क मलबेरी सिल्क से बनता है, जो कर्नाटक में आराम से मिल जाता है.

9. नारायणपेट सिल्क

यह सिल्क साड़ी अपने अलग तरह के पैटर्न के लिए प्रसिद्ध है. साड़ी में एम्ब्रॉयडरी के साथ चेक्ड सरफेस पैटर्न होते हैं . जो मिलकर बॉर्डर या पल्लू पर बहुत ही खास डिज़ाइन का लुक बनाते हैं.  जैसे किसी मंदिर की आउटलाइन. इन साड़ियों की शुरुआत तेलंगाना के नारायणपेट डिस्ट्रिक से 1630 ईसा पूर्व में हुई थी. साड़ी के बॉर्डर पर छोटे ज़री डिज़ाइन्स से कंट्रास्ट लुक मिलता है . यह ब्राइड्स के लिए स्पेशल साड़ी है.

पैठणी साड़ी के नए अंदाज

2 हजार साल पुरानी महाराष्ट्र की पैठणी साड़ी को ‘साडि़यों की रानी’ कहा जाता है. हर दुलहन के पास ऐसी साड़ी उस के वार्डरोब में अवश्य देखने को मिलती है. यह साड़ी हर महिला को किसी भी रूप में पसंद है. बदलते समय के साथ इस के रंग, पैटर्न और पहनावे में अंतर आया पर आज भी यह साड़ी अपनी उस मर्यादा और शान को समेटे हुए है जो सालों पहले हुआ करती थी.

दरअसल, पैठणी साड़ी की एक वैराइटी है जो औरंगाबाद के एक शहर पैठन से उत्पन्न हुई है. यह हाथ से बुनी हुई ‘फाइन सिल्क’ है, जो भारत की सब से उत्तम प्रकार की साड़ी मानी जाती है. इस के किनारे और पल्लू अपनी खास डिजाइन के लिए प्रसिद्व हैं. चौकोर और तिरछे आकार वाले पल्लू में तोतामैना, कमल, हंस, नारियल, मोर आदि खास होते हैं.

दूसरी साड़ियों से अलग

ये साडि़यां हर अवसर पर पहनने वाली को खास अनुभव कराती हैं. पहले ये साडि़यां असली सोने और चांदी के तार से बनाई जाती थीं, जो काफी हैवी होने के साथ साथ महंगी भी होती थीं और बनाने में 6 महीने से ले कर साल भर तक का समय लगता था. पेशवाओं में ऐसी साडि़यों का खास महत्त्व हुआ करता था. उस समय की साडि़यां असली सोने और चांदी के तार से बनाई जाती थीं. 1 किलोग्राम सोने में एक तोला तांबे के तार मिला कर फिर बुनी जाती थी. ‘नार्ली’ और ‘पांखी’ पल्लू उस समय खास प्रचलित थे.

समय के साथसाथ महिलाओं का टेस्ट भी बदला और आज ये साडि़यां सूती से ले कर सिल्क सभी तरह की बाजार में उपलब्ध हैं. ये साडि़यां 200-250 ग्राम जरी, 700 ग्राम सिल्क के साथ बनाई जाती हैं जो वजन में 800 से 900 ग्राम तक होती हैं. अधिक हैवी नहीं होती. ये साडि़यां कुछ इस तरह से बुनी जाती हैं कि इन का बहुमूर्तिदर्शी रूप दिखे. ये दूसरी साडि़यों से अलग पहचान रखती हैं.

ये भी पढ़ें- लहंगे में हुस्न के जलवे बिखेरती दिखीं Shehnaaz Gill, फैंस हुए दीवाने

बढ़ रही है मांग

इस बारे में डिजाइनर श्रुति संचेती कहती हैं, ‘‘समय के साथ इन साडि़यों ने भी अपना रूप बदला. इन की बुनाई काफी कठिन होती है. अलगअलग रंगों के धागों को मिला कर इन्हें बुना जाता है, जो थ्री डाइमैंशन लुक देती हैं. आजकल की महिलाएं हैवी साड़ी नहीं पहनना चाहतीं और महंगी होने की वजह से भी खरीदना नहीं चाहतीं. ऐसे में मैं ने उसी रूप में जरी की जगह ‘टेस्टेड गोल्ड’ का प्रयोग कर पैठणी डिजाइन बनाई. यह साड़ी सस्ती होने के साथसाथ ग्लैमर और ऐलिगैंसी को भी दिखाती है. ऐसी डिजाइन की साडि़यों की मांग आजकल खूब है.’’

श्रुति कहती हैं, ‘‘ये डिजाइनें सूती और सिल्क दोनों में समान रूप से बनाई जाती हैं. साथ ही, पहले जो बौर्डर 6-7 इंच चौड़ा होता था अब उसे कम कर 3 इंच कर दिया गया है. आज के ‘कंटैंपरेरी मोटिफ्स’ जो अधिक डैलिकेट होते हैं, उन का प्रयोग किया जाता है ताकि साड़ी हलकी रहे. इस के अलावा ये साडि़यां एक बार खरीद लेने पर हर अवसर पर अलगअलग तरीके से ‘मिक्स ऐंड मैच’ कर पहनी जा सकती

है. जिस में जैकेट, अलग चोली, ब्लाउज आदि सभी उपयोगी होते हैं. साथ ही, साड़ी को नया रूप दिया जा सकता है. ये साडि़यां अधिकतर डार्क कलर की होती हैं, जिन में नीला, लाल, औरेंज, गुलाबी मोरपंखी, पीला आदि रंग काफी पौपुलर हैं.’’

फ्यूजन है उपयोगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma Bhatt (@aisharma812)

साडि़यां हमेशा महिलाओं के व्यक्तित्व को उभारती हैं. कितनी भी मौडर्निटी आ जाए, पर साडि़यां हमारे देश में हमेशा पहनी जाएंगी. डिजाइनर गौरांग कहते हैं, ‘‘मैं पैठणी की प्राचीन कला को नए रूप में पेश करने की कोशिश करता हूं या फिर कंटैंपरेरी डिजाइन बनाता हूं ताकि सभी आयुवर्ग की महिलाओं को पसंद आएं. डिजाइन में नयापन लाने के लिए टैक्सचर, कलर और क्रौस बौर्डर का इन्फ्लुएंस काफी महत्त्व रखता है. पैठणी के बुनकर पूरे महाराष्ट्र में हैं. मेरे साथ करीब 100 बुनकर काम करते हैं. वे मेरी ही बताई डिजाइनों को बुनते हैं.’’

‘‘हमेशा नई डिजाइन किसी को भी आकर्षित करती है, इसलिए मैं ने पैठणी में बंगाल की जामदानी का मिश्रण कर नई तकनीक से महिलाओं का परिचय करवाया है. इसलिए मुझे डिजाइन को एक्स्प्लोर करने में आसानी होती है. कोई भी डिजाइन अलग और सुंदर होने पर आप को आकर्षित कर सकती है. मैं अलगअलग टेक्स्चर, रंग और मोटिफ्स से हमेशा नया लुक देने की कोशिश करता हूं. विदेश में रहने वाले भारतीय भी इस की कद्र जानते हैं और मंगवा कर पहनते हैं. हां, विदेशी इसे नहीं पहचान पाते, पर अब धीरेधीरे ‘इंडियन टैक्सटाइल’ दुनियाभर में पहुंच रहा है.’’

ये भी पढ़ें- स्टेटमेंट ज्वैलरी से पायें आकर्षक लुक

पैठणी साडि़यां महिलाओं के बीच और अधिक पौपुलर हों, इसलिए फैशन शो के साथसाथ कई प्रदर्शनियां भी समयसमय पर लगाई जाती हैं. ‘न्यूवैब पैठणी’ साडि़यों का फैस्टिवल हर साल मुंबई या आसपास के क्षेत्र में लगाया जाता है. इस फैस्टिवल के आयोजक सनिंदा भिडे कहती हैं, ‘‘हर साल महिला खरीदारों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए साडि़यों के बनाने वाले कारीगर भी अच्छा कमा रहे हैं.’’

ध्यान रहे

साड़ी के पहनने के बाद खुली हवा में सुखा कर ही अलमारी में रखें.

अगर साड़ी पर कुछ गिर जाए तो तुरंत साफ कर सुखाएं.

सीलन और नमीयुक्त हवा से बचाएं.

मलमल के कपड़े में पैक कर रखें.

साल में 1 बार हलकी धूप में सुखाएं.

जरी को हरे रंग के मलमल के कपड़े से ढक कर रखें. जरी काली नहीं पड़ेगी.

FASHION TIPS: शादी के लिए चुनें परफेक्ट लहंगा

शादी की तैयारियों दुल्‍हन की सबसे खास और अ‍हम चीज होती है इस खास दिन पहने जाने वाला जोड़ा. अगर आप भी आने वाले कुछ महीनों में दुल्‍हन बनने वाली हैं और अपनी वेडिंग ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं तो यहां बताए जा रहे टिप्‍स की मदद से चुनें परफेक्ट लहंगा –

1. अपनी हाइट, वेट और कलर को सूट करने वाला डिजाइन चुनें. क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो लहंगा आप को खूबसूरत लग रहा हो वह पहनने पर भी उतना ही जंचे.

2. अगर आपकी हाइट अच्‍छी है लेकिन आपका वेट ज्‍यादा नहीं हैं तो आपको घेरदार लहंगा पहनना चाहिए. इससे आपकी हाइट ज्‍यादा नहीं लगेगी. वहीं अगर आपकी हाइट छोटी है और हेल्‍थ ज्‍यादा है तो घेरदार लहंगा पहनने की बात भूलकर भी न सोचें. आपके ऊपर बारीक डिजाइन वाला लहंगा अच्‍छा लगेगा.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11 के लौंच पर कहर ढाती दिखीं श्वेता तिवारी से लेकर निक्की तम्बोली, देखें फोटोज

3. अगर आप हेल्दी हैं लेकिन आपकी हाइट अच्‍छी है तो फि‍टिंग वाला लहंगा आप पर खूब फबेगा. इससे आपका मोटापा दब जाएगा और आप थोड़ी पतली लगेंगी.

4. अगर आपका रंग गोरा है तो आप किसी भी रंग का लहंगा चुन सकती हैं. सॉफ्ट पेस्टल, पिंक, पीच या लाइट सॉफ्ट ग्रीन जैसे रंग आप पर बहुत अच्‍छे लगेंगे.

5. अगर आपका रंग गेहुंआ है तो आप इन रंगों का चुनाव कर सकती हैं जैसे, रूबी रेड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन, रॉयल ब्लू आदि. वहीं पेस्टल कलर को चुनने से बचें.

6. डस्की ब्‍यूटी पर ब्राइट कलर जैसे, मजेंटा, लाल, नारंगी आदि कलर बहुत अच्‍छे लगते हैं और अगर आप बांग्ला, साउथ इंडियन या फिर गुजराती हैं तो सफेद रंग चुनने में आपको परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-  फैशन ट्रांसफौर्मेशन से माधुरी दीक्षित ने जीता फैंस का दिल, दिखाई लहंगा कलेक्शन की झलक

7. ध्यान रखें कि अगर लहंगा बहुत भारी वर्क वाला हो तो दुपट्टा हल्का लें. अगर दोनों भारी वर्क वाले होंगे तो आपकी ज्‍वैलरी का लुक अच्‍छा नहीं आएगा और आपका लुक बहुत भारी लगेगा. हालांकि लहंगा इतना भी भारी न खरीद लें कि आप उसे संभाल ही न पाएं.

मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनकर दुल्हन बनीं थीं Yami Gautam, फोटोज वायरल

 बीते दिनों कोरोनावायरस के कहर के बीच बौलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने उरी फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की थी, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. फैंस ने जहां यामी को शादी की बधाई दी थी तो वहीं उनके सिंपल लुक की तारीफें भी की थीं. लेकिन क्या आपको पता है यामी का शादी का लुक बेहद खास था. यह कोई करोड़ों की साड़ी नहीं बल्कि यामी की मां की 33 साल पुरानी साड़ी थी. आइए आपको दिखाते हैं यामी के शादी के हर फंक्शन के खास लुक्स की झलक…

मां की साड़ी को बनाया शादी का लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

जहां एक्ट्रेसेस अपनी शादी के लिए महंगे-महंगे लहंगे पहने नजर आती हैं तो वहीं एक्ट्रेस यामी गौतम की शादी का हर लुक बेहद सिंपल लेकिन खास था. दरअसल, यामी ने अपने ब्राइडल लुक के लिए अपनी मां अंजलि की 33 साल पुरानी ट्रेडीशनल सिल्क साड़ी पहनी थी, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी और उनकी नानी का तोहफे में दिया हुआ मैचिंग रेड दुपट्‌टा कैरी किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

ये भी पढ़ें- लहंगा पहनकर Rubina Dilaik ने दिखाईं अदाएं, फैंस हुए फिदा

शादी के बाद कुछ यूं था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bells Bollywood (@bellsbollywood)

शादी के बाद भी यामी गौतम हरे रंग की सिल्क की साड़ी में नजर आईं, जिसके साथ चेन पैटर्न वाले इयरिंग्स और हाथों में लाल चूड़ा यामी के लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

हल्दी में भी था सिंपल लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

हल्दी के लिए यामी गौतम का लुक बेहद सिंपल था. पीले कलर के सूट में रेड कलर का प्रिंटेड दुपट्टा एक्ट्रेस यामी गौतम के लुक पर चार चांद लगा रहा था. वहीं इस लुक के साथ यामी ने फ्लोरल ज्वैलरी कैरी की थी.

मेहंदी में था डिफरेंट लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surilie Gautam (@s_u_r_i_l_i_e)

जहां दुल्हन मेहंदी में हरे कलर को पहनना पसंद करती हैं तो वहीं यामी गौतम ने औरेंज कलर का हल्की कढ़ाई वाला सूट चुना था. इसके साथ हैवी झुमके बेहद खूबसूरत लग रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)

ये भी पढ़ें- हौट अवतार में Asha Negi ने बिखेरे जलवे, वायरल हुईं फोटोज

Wedding Special: 5 टिप्स शादी के बाद ऐसे दिखें फैशनेबल

रीना अपनी शादी की रिसैप्शन में बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी. उस की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम उस का मेकअप और पहनावा कर रहा था. हरकोई उस के सौंदर्य की तारीफ करते नहीं थक रहा था. शादी के कुछ दिन बाद रीना को पति के साथ दोस्तों की गैटटूगैदर पार्टी में जाना था. वहां रीना अपनी हैवी लुक वाली ब्राइडल ड्रैस पहन कर गई, जिस में वह कंफर्टेबल फील नहीं कर रही थी. शादी के बाद रीना के औफिस वालों ने पार्टी दी तो उस में वह बहुत ही प्लेन साड़ी पहन कर गई, जिसे देख कर लग ही नहीं रहा था कि रीना की हाल ही में शादी हुई है. रीना जैसी परेशानी बहुत सारी लड़कियों के सामने आती है.

अगर ब्राइडल ड्रैस को बाद में किसी मौके पर पहना जाता है तो बहुत अजीब लगता है. इसी वजह से लड़कियां ब्राइडल ड्रैस खरीदने से बचती हैं. शादी के बाद दुलहन क्या पहनेगी, इस बारे में कम ही सोचा जाता है. शादी में वरमाला, रिसैप्शन और दूसरे मौकों के लिए फैशनेबल परिधानों की तो बहुत खरीदारी होती है, मगर शादी के बाद के मौकों पर पहनने के लिए पोशाकें नहीं खरीदी जातीं, जिस के चलते शादी के बाद जब दुलहन किसी दोस्त के घर पार्टी में जाती है तो या तो वह शादी के कपड़े या फिर साधारण कपड़े पहन कर जाती है.

शादी के बाद होने वाले समारोहों में दुलहन को कुछ अलग दिखना चाहिए. इस के लिए बहुत महंगी खरीदारी करने की जरूरत नहीं होती है. फैशन डिजाइनर अनामिका राय का कहना है कि अगर दुलहन केवल 5 चीजें अपने पास रख ले तो उसे किसी दूसरी ड्रैस की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन चीजों का उपयोग कर के वह हर पार्टी में अलग लुक में दिख सकती है.

1. हैवी ऐंब्रौयडरी वाला दुपट्टा

भारीभरकम हैवी ऐंब्रौयडरी की साड़ी हर मौके पर पहनना अच्छा नहीं लगता. हैवी साड़ी पहन कर चलना आसान नहीं होता है. खुद को दुलहन का लुक देने के लिए आप हैवी ऐंब्रौयडरी  वाला दुपट्टा लेती हैं, तो यह अच्छी इनवैस्टमैंट होगी. इस दुपट्टे को किसी भी प्लेन साड़ी के साथ स्टोल की तरह कंधे पर डालेंगी तो बहुत अच्छा लगेगा. बेजान साड़ी भी जानदार हो जाएगी. हर साड़ी के साथ हर बार आप का नया लुक लोग देख सकेंगे.

2. रैडीमेड साड़ी

शादी हो जाने के बाद घर में तरहतरह की पार्टियों का आयोजन और आनेजाने वालों का सिलसिला शुरू हो जाता है. ऐसे में हर युवती को घर के काम भी करने होते हैं. अत: तब साड़ी को संभालना मुश्किल हो जाता है. बहू अच्छे कपड़े नहीं पहनेगी तो देखने वाले तरहतरह की बातें करने लगेंगे. ऐसे में वह रैडीमेड साड़ी पहन कर अपना अलग लुक दिखा सकती है. रैडीमेड साड़ी पहनना बहुत आरामदायक होता है. इस में प्लीट्स बनाने और संभालने का झंझट नहीं रहता है. कुछ रैडीमेड साडि़यों के साथ अलग से स्टिचेबल पल्लू मिलते हैं. हर बार केवल पल्लू बदलिए और हर दिन नई साड़ी का मजा लीजिए.

3. ऐंब्रौयडरी कमरबंद

चांदी के कमरबंद को हर समय पहनना आसान नहीं होता है. इस के लिए ऐंब्रौयडरी वाला कमरबंद मिलता है. यह ऐक्सैसरीज का काम भी करता है. इसे साड़ी, लौंग स्कर्ट, सूट किसी के भी साथ पहन सकती हैं. इस की चौड़ाई 3 से 10 इंच तक होती है.

4. ऐंब्रौयडरी वाली कुरती

साड़ी, लहंगा, लाचा और लौंग स्कर्ट पर ऐंब्रौयडरी की कुरती पहन कर अपने लुक को बहुत ही खास बना सकती हैं. यह कुरती कमर तक लंबी होती है. इसलिए बिना किसी हिचक के पहन सकती हैं. इसे पहन कर पार्टी में डांस भी कर सकती हैं.

5. प्रिंटेड साड़ी

प्रिंटेड साड़ी खरीदना कभी घाटे का सौदा नहीं रहता है. इसे पहन कर हर पार्टी में अलग रंग में दिख सकती हैं. हलकी होने के कारण यह पहनने में भी आसान होती है. यह दुलहन की गरिमा को भी बढ़ाती है. औफिस या पार्टी में मौडर्न लुक वाली साड़ी पहन सकती हैं.

बेस्टफ्रेंड की शादी में दिखा मीरा राजपूत का स्टाइलिश लुक, पहनी एक से बढ़कर एक ड्रेस

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत अक्सर अपनी फोटोज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. पिछले दिनों जहां मीरा अपनी बिकिनी फोटोज को लेकर फैंस के बीच छाई थीं तो वहीं अब अपनी दोस्त की शादी में उनका लुक काफी चर्चा में हैं. शादी के हर फंक्शन में मीरा राजपूत का नया लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है, जिसे हर कोई ट्राय करना चाह रहा है. इसीलिए आज हम आपको मीरा राजपूत के पार्टी लुक्स की फोटोज दिखाएंगे, जिसे आप ट्राय कर सकते हैं.

येलो कलर की साड़ी में कुछ यूं था लुक

अपनी बेस्टफ्रेंड सेजल कुकरेजा की शादी को एंजॉय कर रहीं मीरा राजपूत ने हाल ही में अपने सोशलमीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे के कलेक्शन में शामिल येलो कलर की शिफॉन प्रिंटेड साड़ी पहने मीरा राजपूत फैंस के बीच छाई हुई हैं, जिसके साथ नॉर्मल मेकअप और मैट लिपस्टिक के साथ ट्रैंडी हेयरस्टाइल काफी खूबसूरत लग रहा था. वहीं इस लुक के साथ अनीता डोंगरे के कलेक्शन से पोटली बैग उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita Dongre (@anitadongre)

ये भी पढ़ें- रेड साड़ी में कहर ढातीं नजर आईं दिशा परमार, राहुल वैद्य भी हो चुके हैं फिदा

लहंगे में था कुछ खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

मीरा राजपूत के दूसरे वेडिंग सेलिब्रेशन लुक की बात करें पर्पल कलर का लहंगा और उसके साथ डीप नेक ब्लाउज काफी खूबसूरत लग रहा है. वहीं महरून कलर के दुपट्टा के साथ मैचिंग पोटली उनके लुक को काफी स्टाइलिश बना रही है. इसके साथ ही मीरा का डायमंड नेकलेस और सिंपल ब्रेसलेट उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है.

पिंक साड़ी में कुछ यूं था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

बेस्ट फ्रेंड की शादी सेलिब्रेशन में मीरा पिंक कलर की साड़ी में नजर आईं, जिसके साथ मीरा ने फ्लावर प्रिंटेड कढ़ाई वाला ब्लाउज कैरी किया था. मीरा राजपूत का ये लुक काफी ट्रैंडी लग रहा था.

ये भी पढ़ें- रियल लाइफ में कुछ ऐसा है ‘अनुपमा’ का फैशन, आप भी कर सकती हैं ट्राय

गर्ल गैंग के साथ कुछ यूं था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

गर्ल गैंग के साथ मीरा राजपूत ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह औफ शोल्डर सिल्वर कलर के लौंग गाउन में नजर आ रही हैं. मीरा का ये लुक जितना सिंपल है उतना ही स्टाइलिश भी है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

FASHION TIPS: हर लुक के लिए परफेक्ट है मौनी रौय का ये साड़ी फैशन

टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में ‘सति’ के रोल और ‘नागिन’ में ‘शिवांगी’ के रोल से फैंस के दिलों में राज करने वाली एक्ट्रेस मौनी रौय जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं. वहीं अगर मौनी के सीरियल्स में लुक की बात करें तो वह साड़ियों काफी खूबसूरत नजर आती रही हैं. आज हम मौनी के साड़ी लुक की बात करेंगे, जिसे आप शादी से लेकर पार्टी में ट्राय कर सकते हैं. ये लुक आपके लुक पर चार-चांद लगा देंगे.

1. वेडिंग के लिए ये लुक है परफेक्ट

अगर आप वेडिंग सीजन में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं. तो लाइट कलर की मौनी की ये लाइट कलर की साड़ी परफेक्ट है. सिंपल लाइट यैलो कलर की साड़ी के साथ गोल्डन एम्ब्रौयडरी वाली इस साड़ी के साथ आप गोल्डन झुमके ट्राय कर सकती हैं. साथ ही आप इस साड़ी के साथ ग्रीन को कौम्बिनेशन दे सकती हैं मौनी की तरह.

 

View this post on Instagram

 

Diwali luncheon ✨ @akshijogani Styled by my @anusoru Hair @chettiarqueensly Make up @chettiaralbert

A post shared by mon (@imouniroy) on

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट हैं दृष्टि धामी की ये साड़ियां

2. नई दुल्हन के लिए मौनी का लुक है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

शुभ दीपावाली✨

A post shared by mon (@imouniroy) on

अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं. और शादी के कुछ दिन बाद रिश्तेदारों से मिलने के लिए लाइट लेकिन परफेक्ट लुक चाहती हैं तो मौनी की ये रेड कौटन साड़ी परफेक्ट औप्शन है. आप इस साड़ी के साथ गोल्डन झुमके पहनकर मौनी की तरह बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगा सकती हैं.

3. वेडिंग में ट्राय करें मौनी की ये साड़ी

अगर आप वेडिंग के लिए साड़ी के औप्शन तलाश रही हैं तो मौनी की ये गोल्डन कौम्बिनेशन वाली ये साड़ी आप ट्राय कर सकते हैं. ये आपके लुक को सिंपल के साथ-साथ ट्रेंडी के साथ-साथ ट्रेडिशनल है. इसके साथ आप हैवी गोल्डन ज्वैलरी ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हर दुल्हन के लिए परफेक्ट है दीपिका के ये वेडिंग लुक

4. चेक पैटर्न वाला कौम्बिनेशन है औफिस के लिए परफेक्ट


अगर आप औफिस के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो चेक पैटर्न वाली मौनी की ये साड़ी ट्राय कर सकते हैं. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप सिंपल ब्लैक इयरिंग्स ट्राय कर सकते हैं.

मेहंदी से लेकर शादी के रिसेप्शन तक छाया गौहर खान का जलवा, देखें फोटोज

कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 7 की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान ने बीते दिनों 11 साल छोटे मंगेतर औऱ कोरियोग्राफर जैद दरबार संग शादी कर ली हैं, जिसकी फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर तहलका मचा रही हैं. वहीं शादी से जुड़े हर फंक्शन में गौहर का लुक लड़कियों को बेहद पसंद आ रहा है. इसीलिए आज हम आपके लिए गौहर खान के शादी के फंक्शन के हर लुक आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे आप अपनी शादी के लिए ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं गौहर खान के लुक्स…

1. रस्मों की शुरुआत में कुछ यूं था गौहर का लुक

निकाह से पहले गौहर और जैद की चिक्सा का रस्म हुई, जिसकी फोटोज और वीडियो दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. वहीं लुक की बात करें तो गौहर यैलो कलर के प्रिंटेड कारीगरी वाले लहंगे में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी पहनी थीं. गौहर का ये लुक किसी भी वैडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट लुक में से एक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

ये भी पढ़ें- TV की बहुओं को पीछे छोड़ हैली शाह बनी मोस्ट स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस, देखें फोटोज

2. मेहंदी लुक था सबसे अलग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

अक्सर हर कोई मेहंदी सेरेमनी के लिए हरा रंग तलाश करता है, लेकिन गौहर ने अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए पीले रंग का चुनाव किया. मिरर वर्क वाले ब्लाउज के साथ गौहर का सिंपल लहंगा बेहद खूबसूरत लग रहा था. वहीं इसके साथ फ्लावर ज्वैलरी काफी खूबसूरत लग रही थी.

3. संगीत सेरेमनी के लिए शरारा था खास

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

संगीत सेरेमनी की बात करें तो गौहर का लुक इसमें भी खास था. फुलकारी वाली कारगरी वाला शरारा का औप्शन गौहर ने चुना था, जिसके साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक पर चार चांद लगा रही थी. वहीं फैंस को भी उनका ये लुक खास पसंद आया था.

4.  शादी के लुक में छाया गौहर का जादू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

अपने निकाह के लुक के लिए गौहर ने गोल्डन और क्रीम कलर का चुनाव किया था, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था. इसके साथ हैवी ज्वैलरी उनके निकाह लुक को कम्पलीट कर रही थीं. शरारा कौम्बिनेशन वाला गौहर का ये लुक किसी भी दुल्हन के लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- International Iconic Awards 2020 में छाया TV एक्ट्रेसेस का जलवा, Photos Viral

5. रिसेप्शन में महारानी बनकर पहुंची थीं गौहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

शादी के बाद रिसेप्शन सेलिब्रेशन की बात करें तो गौहर खान ने डार्क रेड और गोल्डन कलर के लहंगे में धासूं एंट्री मारी थी. वहीं इस लुक के साथ उनकी मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक को महारानी जैसा फील करा रही थी.

कोरियोग्राफर पुनीत पाठक की शादी में छाए मौनी रॉय से लेकर शक्ति मोहन के लुक्स, फोटोज वायरल

बौलीवुड कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने बीते दिनों अपनी मंगेतर निधि मूनी संग शादी कर ली है, जिसकी फोटोज इन दिनों सोशलमीडिया पर धूम मचा रही है. वहीं शादी के मेहंदी से लेकर रिसेप्शन की बात करें तो सेलेब्स ने इस शादी में अपने फैशन और डांस से सभी का दिल जीत लिया है. मौनी हो या शक्ति मोहन हर कोई अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बना रहा है. वहीं पुनीत और उनकी वाइफ निधि की बात करें तो उनका लुक भी पार्टी में चार चांद लगा रहा है. इसीलिए आज हम आपको पुनीत पाठक की शादी में पहुंचे सितारों के कुछ लुक्स दिखाने वाले हैं, जिसे आप किसी वेडिंग या पार्टी में ट्राय कर सकती हैं.

1. दुल्हन का लुक था खास

पुनीत पाठक की वाइफ निधि के लुक की बात करें तो वह सिंपल लुक में भी जहां एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं तो वहीं शादी के रिसेप्शन में वह हैवी कारीगरी वाले पीच कलर के लहंगे में  बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनका लुक और बेहद खास लग रहा था. वहीं उनके साथ भारती सिंह भी नजर आईं, जो औरेंज कलर के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा: स्टाइल और फैशन के मामले में किसी से कम नही है काव्या, देखें फोटोज

2. मौनी रौय का लुक था स्टाइलिश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

अगर आप ये जानना चाहती हैं कि सिंपल साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज को कैसे कैरी करें तो मौनी रौय का लुक आपके लिए एक उदाहरण साबित कर सकता है. ये लुक आपके लिए कम्फरटेबल के साथ-साथ स्टाइलिश भी साबित होगा.

3. शक्ति का ये साड़ी लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shakti Mohan (@mohanshakti)

अगर आप धोती साड़ी ट्राय करना चाहती हैं तो शक्ति का धोती साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. शाइनी शिमरी साड़ी के साथ कड़ाईदार ब्लाउज आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

4.  मुक्ति की रफ्फल साड़ी करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mukti Mohan (@muktimohan)

अगर आप भी किसी वेडिंग में रफ्फल साड़ी ट्राय करना चाहती हैं तो मुक्ति का रफ्फल साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. हैवी ब्लाउज के साथ रफ्फल ग्रीन साड़ी आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देगा.

ये भी पढ़ें- ननद की संगीत सेरेमनी में छाया Allu Arjun और Ram Charan की वाइफ का जलवा, देखें फोटोज

5. मुक्ति और शक्ति का लहंगा औप्शन करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mukti Mohan (@muktimohan)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shakti Mohan (@mohanshakti)

वेडिंग फंक्शन में अपने लुक से धमाल मचाने वाली शक्ति और मुक्ति के ये लहंगा आपके लिए परफेक्ट औप्शन हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें