लाल रंग हमेशा से भारतीय शादियों के लिए परफैक्ट माना जाता है. यह वैडिंग सीजन का पसंदीदा रंग है. आप हलके लाल से माइल्ड टोन या रिच ब्राइट रैड चुन सकती हैं. ऐथनिक वियर के लिए लाल रंग की वैराइटी चुन सकती हैं.

शादी हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्त्व रखती है. फिर चाहे वह युवा हो या बुजुर्ग. स्वादिष्ठ व्यंजनों से ले कर हर समारोह में सब से अच्छा दिखने की चाह तक, उत्साह की कोई सीमा नहीं होती. हालांकि कोविड-19 तेजी से फैल रहा है. 2020 निश्चित रूप से हर साल की तरह नहीं है. यह साल दूल्हादुलहनों के लिए कुछ अलग है. बड़े समारोह अब छोटी शादियों में बदल गए हैं. लेकिन निश्चित रूप से लोग अपने उत्साह के साथ कोई सम झौता नहीं करना चाहते.

‘न्यू नौर्मल’ के इस दौर में वर्चुअल वैडिंग, मेहमानों की संख्या की सीमा जैसे पहलू नियमित हो गए हैं. लेकिन इस का यह अर्थ बिलकुल नहीं कि आप अच्छे कपड़े न पहनें. अगर आप दुलहन हैं और अपने कपड़ों की योजना बना रहीं या दुलहन की सहेली हैं और वर्चुअल या व्यक्तिगत रूप से शादी में हिस्सा लेने जा रही हैं तो जानते हैं श्रेयसी हल्दर से वैडिंग फैशन के कुछ नए ट्रैंड्स, जिन्हें अपना कर आप शादियों के सीजन में सब से अधिक खूबसूरत दिख सकती हैं.

कुछ नया करें

आप अनूठे मिक्स ऐंड मैच के साथ अपनी वार्डरोब को बेहतरीन बना सकती हैं और कम निवेश के साथ अपने लुक को कई तरह की वैराइटी दे सकती हैं. साड़ी ड्रैपिंग का नया तरीका अपना कर या ड्रैप को अलग तरीके से स्टाइल कर आप अलग फैशन स्टेटमैंट बना सकती हैं और अपने फैशन को नया ट्विस्ट दे सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...