Monsoon special: आज ही खरीदें ट्रेंडी और शानदार फैशनेबल कुर्ती

Monsoon season आने वाला है. Monsoon सीजन में कपड़ो की शॉपिंग करना बेहद जरूरी होता है. आमतौर पर महिलाओं को काफी टेंशन होती है किस तरह के कपड़े खरीदें. चिंतन करना छोड़िए, आज हम आपको बताएंगे Monsoon सीजन के फैशनेबल कुर्ता कैसे से खरीदें. ऑफिस से लेकर पार्टी तक, आप ये फैशनेबल कुर्ता पहन सकते हैं. आप शॉपिंग एप  के जरिए Monsoon सीजन के ट्रेंडी और फैशनेबल कुर्ती खरीद सकते है.

  1. कॉटन प्रिंटेड स्ट्रेट कुर्ती

महिलाओं के लिए कॉटन प्रिंटेड फ्लोरल स्ट्रेट कुर्ती Monsson के लिए के सबसे बेहतरीन ऑपशन है.  कुर्ती  इसमें खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट है. यह कुर्ती आपको शॉपिंग एप पर मिल जाएगी.

2.शिफॉन की कुर्ती

अगर आप बारिश के मौसम में शिफॉन का कपड़ा पहनेंगे तो आपको काफी आसानी होगी. दरअसल, बारिश में कपड़ा जल्दी सूखता नहीं है, पर अगर आपका आउटफिट शिफॉन फैब्रिक का होगा तो ये थोड़ी सी हवा से भी सूख जाएगा. ऐसे में महिलाओं के लिए शिफॉन की कुर्ती बेस्ट रहेगी. आपको शॉपिंग एप पर कई सारी शिफॉन की कुर्ती मिल जाएगी.

3. नाइलॉन 

बारिश के मौसम में नाइलॉन कपड़ा बेस्ट होता है. ऐसे में आप Monsoon सीजन के फैशनेबल नाइलॉन कुर्ती पहन सकते है. यह बहुत जल्दी सूखता है. इसको पहनते वक्त बस इस बात का ध्यान रखें कि ये ज्यादा टाइट ना हों, वरना स्किन से जुड़ी परेशानियां सामने आ सकती हैं.

4. फ्लोरल प्रिंट कुर्ती

बरसात के मौसम के लिए अगर आप परफेक्ट प्रिंट की तलाश कर रहे हैं, तो फ्लोरल प्रिंट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है. ऐसे में आप Monsoon सीजन में फ्लोरल प्रिंट  कुर्ती पहन सकते है. ये आपको ट्रेंडी और फैशनेबल लुक देगा.

5.टाइट कपड़ों से रहें दूर

बरसात के मौसम में ध्यान रखें, कभी ज्यादा टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए. भीगने के बाद ये शरीर से चिपक जाते हैं जो काफी अजीब लगते हैं. इसीलिए बरसात के मौसम  में टाइट कपड़े पहनने से बचे.

Monsoon special: मॉनसून सीजन में खुद को यूं बनाए फैशनेबल और स्टाइलिश

देश में जल्द ही मॉनसून दस्तक देने वाला है.  बारिश के मौसम में अक्सर शहर की सड़कें जलभराव और कीचड़ से भर जाती हैं. ऐसे में खुद को फैशनेबल बनाए रखना काफी कठिन हो जाता है.  बारिश के मौसम में स्टाइलिश दिखने के चक्कर में अपने कपड़ों और जूतों को गीला और खराब करनें में कोई समझदारी नहीं है. इन टिप्स के जरिए मॉनसून को खुलकर इंजॉय करें.

  1. हल्के फैब्रिक वाले कपड़े

बरसात के मौसम में हल्के और ब्रीदेबल फैब्रिक वाले कपड़े पहनने चाहिए जैसे कि कॉटन. सिथेंटिक कपड़ो को नहीं पहनना चाहिए. इसके साथ ही बारिश के मौसम में शॉर्ट्स, शॉर्ट स्कर्ट्स या शॉर्ट ड्रेसेज पहन सकती हैं क्योंकि इन्हें मॉनसून में कैरी करना बेहद आसान होता है.

2. डार्क कलर्स

बरसात के मौसम में अपने फैशन सेंस को अच्छा बनाने के लिए  आप बरसात में नेवी ब्लू, ब्लैक और ग्रे के साथ डार्क शेड्स से फैशन का जलवा बिखेरें सकते है. कहा जाता है ये शेड्स डिफॉल्ट रूप से बारिश के दौरान हमारे आसपास की उदासी को दूर करते हैं.

3. फुटवेअर सही पहनें

बारिश में या बारिश के बाद भी चलना काफी कष्टदायक हो सकता है. ऐसे में आप लोगों के सामने फिसलकर गिरना नहीं चाहेंगे, तो फॉर्मल हो या कोई समारोह, सही फुटवेअर आपके लुक को पूरा करेगा. गीले इलाकों में जरूरी ग्रिप के लिए उपयुक्त सोल वाले जूते पहने. अगर आपके जूते वेदर-रेजिस्टेंट मटीरियल से बने हैं तो इससे बेहतर और क्या हो सकता.

4. स्टाइलिश रेनकोट

बरसात के मौसम में बेहद जरुरी है आपके पास छाता और रेनकोट हो. आप चाहें तो स्टाइलिश रेनकोच या ट्रेंचकोट पहन सकती हैं जिससे लोगों की नजर आप पर ही टिकी रह जाएगी. इसके साथ आप वाइब्रेंट कलर्स के गम बूट्स भी आपको स्टाइलिश लुक देंगे.

5.नाइलॉन ट्रैंसपैरंट बैग

बारिश में अपने सामान को सुरक्षित रखने के साथ ही स्टाइल भी फ्लॉन्ट करना है तो मॉनसून में नाइलॉन के ट्रैंसपैरंट यानी पारदर्शी बैग का इस्तेमाल करें. इससे न सिर्फ आपका सामान सुरक्षित रहेगा बल्कि यह आपका स्टाइल भी किसी से कम नहीं होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें