मेरे पैर ड्राय हो जाते हैं और फटने भी लग जाते हैं, क्या करूं?

सवाल-

सर्दियों में मेरे पैर ड्राई हो जाते हैं और फटने भी लग जाते हैं. क्या करूं?

जवाब-

सर्दियों में त्वचा का ड्राई होना बहुत कौमन बात है. इस के लिए पैरों पर रोज सोने से पहले किसी थिक क्रीम से या वैसलीन से मालिश करना बहुत अच्छा रहता है. मालिश करने के बाद कौटन सौक्स पहन लें और सो जाएं. कभीकभार चीनी, नीबू और गुलाबजल को मिला कर उस से पैरों की मालिश कर लें. इस से स्किन मौइस्चराइज हो जाती है और फटती भी नहीं है. अगर पैर फट रहे हैं तो रात को हलके गरम पानी में पैरों को कुछ देर के लिए डुबो कर रखें. चाहें तो पानी में थोड़ा सा शैंपू डाल सकती हैं. पैरों को बाहर निकाल कर साफ करें और सुखा लें.

एक कटोरी में मोमबत्ती के टुकड़े डाल कर उस में थोड़ा सा सरसों का तेल डालें और हलकी आंच पर धीरेधीरे चलाएं. इस पेस्ट को फटे हुए पैरों में भर लें और मौजे पहन लें. इस से आप के फटे हुए पैर कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- वैक्सिंग कराने के बाद खुजली और दानों की प्रौब्लम हो जाती है, मैं क्या करुं?

ये भी पढ़ें- 

पैरों को साफ और स्वस्थ रखना भी उतना ही जरूरी है, जितना शरीर के किसी दूसरे अंग को. पैरों की साफसफाई एक निश्चित अंतराल पर होती रहनी चाहिए. इस के लिए आप नियमित साफसफाई के अलावा पैडिक्योर का सहारा भी ले सकती हैं.

ऐसे करें पैडिक्योर

पैडिक्योर करने से पहले नाखूनों पर लगी नेल पौलिश को हटा दें. फिर टब या बालटी में कुनकुने पानी में अपना पसंदीदा साल्ट या क्रीम सोप डालें. अगर आप के पैरों की त्वचा ज्यादा रूखी है, तो उस में औलिव आयल भी डाल लें. साल्ट आप के पैरों की त्वचा को नरम बनाएगा, तो औलिव आयल उस के लिए माश्चराइजर का काम करेगा. पैरों का कम से कम 15 मिनट तक इस पानी में रखने के बाद बाहर निकाल कर बौडी स्क्रबर से स्क्रब करें. स्क्रब करने के बाद ठंडे पानी से पैरों को अच्छी तरह साफ कर लें. ध्यान रहे कि पैरों की उंगलियों के बीच में  कहीं सोप बचा न रहे. अब पैरों पर कोल्ड क्रीम से हलकी मालिश करें. रूई की सहायता से उंगलियों के बीच फंसी क्रीम को साफ करें. अब पैरों के नाखूनों पर नेल पौलिश का सिंगल कोट लगाएं और इसे सूखने दें. जब यह सूख जाए तो नेल पौलिश से फाइनल टच दें.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: बिजी लाइफस्टाइल में बचाएंगे आपका समय

पैराफिन वैक्स के साथ पैडिक्योर

इस तरीके से पैडिक्योर करने के लिए सब से ज्यादा जरूरी चीज है वक्त. जब भी आप पैराफिन वैक्स से पैडिक्योर करें, इसे कम से कम सवा घंटे का समय दें. पैराफिन वैक्स से पैडिक्योर करते समय सब से पहले अपने पैरों को पैराफिन वैक्स से साफ कर लें. इस के लिए पैराफिन वैक्स को पिघला कर एक मिट्टी की बड़ी कटोरी या बरतन में डाल लें. अब अपने पैरों को इस बरतन में डाल दें. यह काम करते वक्त इस बात का खयाल रखें कि वैक्स आप के पैरों के ऊपर बहे. इस के बाद पेडिक्योर की पहली प्रक्रिया की तरह पैरों को कुनकुने साफ पानी से धो कर क्रीम से इन की मसाज करें और नेल पौलिश लगा लें.

पूरी खबर पढ़ने के लिए- 7 टिप्स: ऐसे रखें अपने नाजुक पैरों का ख्याल

सर्दियों में स्किन को खिलने दे कुछ ऐसे

सर्दियों के आते ही ठंड को एन्जॉय करने के लिए लोग ऊनी कपड़ों का प्रयोग करना शुरू कर देते है, क्योंकि गरमा गरम खाना इस मौसम को और अधिक बेहतर बना देती है, लेकिन ठंड में चारो तरफ ठंडी हवाएं चलने की वजह से त्वचा रुखी और बेजान होने लगती है,ऐसे में अगर त्वचा की रूटीन देखभाल की जाय, तो पुरस्कार के रूप में चमकदार त्वचा और गुलाबी ग्लो चेहरे पर आ जाती है.

इस बारें में द एस्थेटिक क्लिनिक्स की कॉस्मेटिक डर्मेटोलोजिस्ट & डर्मेटो-सर्जन डॉ. रिंकी कपूर कहती है कि जाड़े के दिनों में दूसरे मौसम की अपेक्षा त्वचा का अधिक ध्यान देने की जरुरत है, क्योंकि इस समय ठंडी और सूखी हवाएं त्वचा से नमी को सोख लेती है. इससे स्किन ड्राईनेस, खुजली, परतदार स्किन आदि की संभावना रहती है, जिससे स्किन रफ, ड्राई और डिहाइड्रेटेड हो जाती है. कुछ सरल और आसान तरीके से स्किन की देखभाल की जा सकती है , जो निम्न है,

• अधिक हैवी या मोयस्चर युक्त क्रीम न चुने, क्योंकि इससे त्वचा के रोम छिद्र बंद हो सकते है, स्किन के लिए हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट्स, जो त्वचा की नेचुरल आयल और नमी को बनाये रखने में सहायक हो, उसे लें. ठंड में मास्क, पील्स और अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट्स खरीदने से बचें.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: सर्दियों में शहद का करें इस्तेमाल और पाएं ब्यूटीफुल स्किन

• महंगे उत्पाद खरीदने के वजाय सही और वेटलेस हाइड्रेटिंग ब्रांडेड प्रोडक्ट्स ,जो एक लेयर्स में मिलें, उसे लें और ध्यान दें कि ये प्रोडक्ट त्वचा को जरुरत के अनुसार पोषक तत्व दे सकें और उसकी चमक को बिना किसी समस्या के बनाए रखें. इस सीरीज में क्लींज-टोन-सीरम-मोयास्चराइजर- सनस्क्रीन होनी चाहिए. लाइटवेट फार्मूला स्किन को मुलायम और बेजान होने से पूरे दिन बचाती है.

• जाड़े में अधिकतर लोग गरम पानी का सेवन और नहाते है, जिससे स्किन में क्रेक्स और एक्जिमा होने का डर रहता है. कम गरम पानी का सेवन और नहाने से स्किन में ग्लो बनी रहती है.

• अगर किसी को एक्ने या किसी अलग प्रकार की चमड़े की बीमारी है तो डॉक्टर की परामर्श के आधार पर उत्पाद खरीद कर प्रयोग करें.

• क्रीमी क्लींजर को छोड़कर पानी में घुलनशील, जेंटल और बिना किसी सुगंध के क्लींजर ख़रीदे. इसके अलावा इसमें चमोमिले और ओटमील भी होने पर स्किन को सेफगार्ड अच्छा मिलता है.

• लोशन के बजाय क्रीम ख़रीदे, उसमें एपल सीडर विनेगार, सिरामाइड्स, सोडियम लेक्टेट, शिया बटर, आर्गन आयल आदि होना जरुरी होता है. ये स्किन की pH बैलेंस को बनाये रखने के अलावा पूरे दिन ताजगी का एहसास करवाती है. इसके अलावा स्किन में नमी होने पर किसी प्रकार की स्किन प्रॉब्लम और झुर्रियां भी दूर रहती है. शावर के बाद स्किन को मोयस्चराइज अवश्य करें.

• ठंडी की मौसम में साबुन से अधिक शावर जेल स्किन के लिए अच्छा होता है. एलोवेरा जेल, नेचुरल आयल आदि का शावर जेल में होना आवश्यक है.

• जेंटल लूफा का प्रयोग कर अपने त्वचा से मृत चमड़ी को साफ कर दें, इसे सप्ताह में एक या दो दिन करें, त्वचा को रगड़े नहीं, इससे स्किन ख़राब हो सकती है. नीम, तुलसी, स्ट्राबेरी, पपीता आदि के निचोड़ से एक्स्फोलिएट करें. इससे स्किन साफ़ रहती है और किसी भी प्रोडक्ट को लगाने से उसे अच्छी तरह से एब्जोर्ब करती है.

• रूटीन में एल्कोहल फ्री टोनर का प्रयोग स्किन के लिए करें. ये बेजान त्वचा को फिर से ताजगी देने में सहायक होती है.

ये भी पढ़ें- चेहरे से डार्क स्पोट्स निकालने के लिए अपनाएं 6 उपाय

• फेसियल आयल, जिसमें चमोमिले, लेवेंडर, जैस्मिन, लेमन, जोजोबा आयल, चन्दन आदि सभी ड्राई स्किन के लिए उपयोगी होता है. टोनर के बाद आयल की कुछ बूंदे चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मालिश करें.

• हाथों और पैरों को इग्नोर न करें, अच्छी कंपनी की क्रीम और मोयस्चराइजर का प्रयोग हाथ पैर धोने के तुरंत बाद करें. पैरों में रात को सोने से पहले फीट क्रीम लगाकर मोज़े पहन ले, ताकि बिस्तर ख़राब न हो. इसके अलावा ग्लिसरीन बेस्ड क्रीम या पेट्रोलियम जेली हाथ और पांव के लिए हमेशा अच्छा रहती है.

• बिना भूले सनस्क्रीन का प्रयोग हर दिन करें, सर्दियों में भी सूर्य की किरणें त्वचा के लिए हानिकारक होती है. सनस्क्रीन 30+++SPF का प्रयोग करें, जिसमें टाईटेनियम या जिंक ऑक्साइड हो.

• इस मौसम में बाहर निकलने पर सनग्लासेस पहनना न भूलें, इससे आँखों के आसपास दाग- धब्बे, झाइयाँ आदि से बचा जा सकता है.

• क्ले बेस्ड हाइड्रेटिंग शीट मास्क का प्रयोग बीच-बीच में करें, इससे खिली-खिली त्वचा का रंग चेहरे पर दिखता है.

• सर्दियों में होठों की त्वचा मुलायम होने की वजह से काफी फंटते है, ऐसे में बार-बार लिप बाम का प्रयोग करना जरुरी होता है, अपनी लिप बाम को कभी किसी से शेयर न करें.

विंटर स्किन प्रौब्लम्स को दूर करने के लिए ट्राय करें ये टिप्स

सर्दी में स्किन रूखी, बेजान और रेडियंट होकर अपनी ब्यूटी खो देती है. उसी के कारण  स्किन पर प्री-मेच्योर एजिंग शुरू हो जाती है. सर्द हवाओं का असर स्किन पर रूखेपन के रूप में दिखाई देता है. लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा इसका असर स्किन की पहली परत यानी एपिडर्मिस पर भी पडता है.

जब एपिडर्मिस में सिकुडन आती है तो हमारी कोशिकाओं में टूट-फूट होती और महीन लकीरों में उभर कर स्किन पर दिखने लगती हैं. इन्हें हम फाइन लाइन कहते हैं, जो आगे चलकर रिंकल यानी झुर्रियों में बदल जाती हैं. इस वजह से मौसम और उम्र का असर सबसे पहले आपके चेहरे पर ही नजर आता है. अगर हम सर्दियों में स्किन की देखभाल का पूरा ध्यान दें तो इस समस्या से निपटा जा सकता है और चमकती तेज ग्लोइंग स्किन की पा सकती हैं.

रूखापन

सर्दियों की मुख्य समस्या स्किन की शुष्कता है जितनी भी बार आप अपनी स्किन को साबुन या फेसवॉश से साफ करती है. वह उतनी ही रूखी होती जाती है, क्योंकि क्लींजिंग करने के बाद स्किन की कुदरती नमी नष्ट हो जाती है तथा स्किन पर इसका असर दिखाई देना शुरू हो जाता है स्किन रूखी और बेजान हो जाती है होंठ फटने लगते हैं और पैरों की एडियां रूखी और बेजान हो जाती हैं. इस मौसम में वातावरण में नमी कम होने से स्किन अपनी प्राकृतिक चमक भी खो देती है.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में ऐसे करें स्किन की देखभाल

औयली स्किन

औयली स्किन पर भी सर्द हवाओं का असर होता है. बेहतर होगा कि अपनी स्किन किस्म के अनुकूल कोल्ड क्रीम और पर्याप्त र्मायस्चराइजर का इस्तेमाल किया जाए. इन सबके अलावा अच्छी नींद व संतुलित आहार लें.

क्या करें

1. विटमिन ई युक्त क्रीम का इस्तेमाल करें.

2. मॉयस्चराइजर का प्रयोग नियमित रूप से करें.

3. रात के समय एंटी रिंकल क्रीम लगाएं.

4. महीने में एक बार फेशियल जरूर करवाएं तथा घर पर हफ्ते में दो बार नमी बेस फेस मास्क लगाएं.

5. हफ्ते में एक बार एक्सफोलिएशन कराएं. इसके बाद कंडीशनिंग कराना न भूलें.

6. चेहरे को हलके हाथों से साफ करें. सर्दियों में स्किन को मृत कोशों को हटाने के लिए तेजी के साथ-साथ जल्दी-जल्दी स्क्रब न करें. विशेष तौर पर रूखी स्किन वाली ऐसा करने से बचें. ताकि झुर्रियां न पडें.

7. स्किन में कसाव लाने के लिए थर्मोहन फेशियल जरूर करवाएं या फिर लिफ्टिंग फेशियल भी ले सकती हैं.

8. फेशियल या जो भी ट्रीटमेंट कराएं उसकी सिटिंग लगातार लें, बीच में न छोडें. अन्यथा वह ट्रीटमेंट असरदायक नहीं होगा.

9. अंडे का प्रयोग एक अच्छा फेस मास्क के रूप में हो सकता है. यह स्किन के लिए आवश्यक प्रोटीन तो प्रदान करता ही है, साथ ही स्किन पर कसाव भी लाने में मदद करता है.

10. बादाम को पीस कर कच्चे दूध में मिला कर आंखों पर लगाएं. यह नानसिटिंग पैक है. यानी ट्रीटमेंट के अंतर्गत नहीं आता है.

11. रूखी स्किन वाले चेहरे पर अधिक हाव-भाव दिखा कर बात न करें, क्योंकि ज्यादा हाव-भाव से स्किन में फाइन लाइन उम्र से पहले आ जाती हैं.

ये भी पढ़ें- ऐसे नहाने का मजा ही कुछ और है

12. स्किन की देखभाल के अलावा पैरों व हाथों की देखभाल भी उतनी ही जरूरी हैं. अत: लगातार मेनीक्योर व पेडीक्योर समय पर अवश्य करवाएं. पूरे शरीर को आराम देने के लिए पंद्रह दिन में एक बार बॉडी मसाज भी करवा सकती हैं. इससे आराम के साथ-साथ स्किन की उचित देखभाल भी हो जाएगी और आप सर्दियों में भी पाएगी दमकती काया से पूर्ण व्यक्तित्व.

सर्दियों में ऐसे करें स्किन की देखभाल

लो फिर से आ गया है सर्दियों का मौसम और इस मौसम में जरूरी है कि हम अपनी स्क्नि का पूरी तरह से ध्यान रखें. इस मौसम में स्किन की अनदेखी करने का मतलब है, कि हमें इसका बहुत खामियाजा भुगतना पड़ता है. सर्दीयों में स्किन को चमकदार बनाए रखने के लिए विशेष देखभाल की जरूरत होती है. आइए देखते हैं कुछ उपाय-

1. मेकअप हटाए बिना कभी ना सोएं

चाहे आप कितने भी व्यस्त हों, पर जब तक मेकअप ना हटा लें, सोए नहीं. एक अच्छे क्लीनजर से मेकअप को साफ करें .वरना स्किन के छिद्र बंद हो जाएंगे .जिससे स्किन को नुकसान पहुंचेगा और क्लीनजर से स्किन को साफ करने के बाद एक अच्छा सा मॉइस्चराइजर लगाएं.

ये भी पढ़ें- हौट लुक पाना चाहती हैं तो पेश हैं विंटर मेकअप मंत्र

2. एक्सफोलिएट करें और भाप लें

इस मौसम में स्किन पर ज्यादा क्रीम ज्यादा तेल और अन्य उत्पाद लगाते हैं ऐसे में स्किन के छिद्र बंद हो जाते हैं. इसके लिए स्किन को हर 10 दिन में एक या दो बार एक्सफोलिएट करने के लिए सलाह दी जाती है .इसके लिए एक जेंटल स्क्रब ले और उंगलियों को घुमाते हुए स्किन पर मसाज करें. इससे स्किन से मृत कोशिकाएं निकल जाएंगे और स्किन साफ हो जाएगी .महीने में एक बार भाप लें .इससे छिद्र खुल जाएंगे और ब्लैक एंड वाइट हेड्स जो एक्ने की समस्या खड़ी करते हैं उनसे भी छुटकारा मिल जाएगा.

3. सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करें

गर्मियों की तरह इस मौसम में धूप तेज नहीं होती है .लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि आप अपने स्थान स्क्रीन को चेक करके रख दें वास्तव में सर्दियों में हम ज्यादा समय धूप में बिताते हैं ऐसे में स्किन को धूप से सुरक्षित रखना बेहद जरुरी है.

4. सर्दियों में पैरों की देखभाल

सर्दियों में एड़ियां सूखी हो कर फटने लगती हैं .ऐसे मे इन्हे ढक कर रखना ,हाइड्रेटेड बनाए रखना, बहुत जरूरी हो जाता है. ऐड़ियो पर एक अच्छे मॉश्चराइजर लगाएं और ढके रखने के लिए मोजे पहने.

5. क्रीम आधारित उत्पादों का इस्तेमाल शुरू कर दे

सर्दियों में हमें क्रीम बेस्ड  आयल का इस्तेमाल करना चाहिए. तो अपने हल्के वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर को तुरंत क्रीम से बदल ले. इस तरह इस मौसम में आपको ऐसे फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपकी स्किन से सारी सारी नमी ना सोख  ले .साथ ही ऐसे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें जो स्किन की नमी को बरकरार रखे .मेकअप हटाते समय भी ऐसी क्लींजर और टोन स्तेमाल करें जो स्किन की नमी को चुरा ना ले.

6. तेल मालिश करें

सुबह उठने के बाद अपने को 15 मिनट दे और पूरे शरीर की स्किन चेहरे और सिर पर गुनगुनी तेल से मालिश करें. इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें .तब तक अपने रोजमर्रा के काम निपटा लें. इससे पूरे दिन ही नहीं बल्कि लंबे समय तक के लिए आपकी स्किन स्वस्थ बनी रहेगी.

7. स्किन को पोषण दें

सर्दियां शुरु होने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें और स्किन के सूखेपन के लिए अच्छा समाधान पूछे  महीने में एक बार डीप मास्चराइजिंग हाइड्रा फेशियल आपकी स्किन को पोषण देते हैं और इसे शुष्क होने से बचाते हैं. जुवेडर्म रिफाइंड आयल स्किन की ऊपरी परत को हाय न्यूरो निक एसिड से पोषण प्रदान करता है. इस में पानी का स्तर सामान्य बना रहता है और स्किन जवान और चमकदार हो जाती है. सोना और पानी पीना दोनों स्किन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए दूध के ये टिप्स करें ट्राय

नींद के दौरान स्किन अपने मरम्मत करती है .अक्सर हम अपनी नींद पूरी नहीं कर पाते और पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीते. इसलिए जरूरी है कि अपनी नींद पूरी करें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिए.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें