Winter Makeup Tips : सर्दियों में खुद को दें स्टाइलिश मेकअप लुक, फौलो करें ये टिप्स

बदलते समय के साथ मेकअप में भी मौडर्न बदलाव आए हैं. अब महिलाएं पुराने फैशन की तरह हैवी और ओवर मेकअप को पसंद न कर के सिंपल और सोबर मेकअप पसंद करती हैं. अब वे कम मेकअप में शादीविवाह, पार्टी आदि के दिन फ्रैश, गौर्जियस और हौट नजर आना चाहती हैं.

न्यूट्रल ट्रांसबेस मेकअप और हेयरस्टाइल के बारे में, मेकअप ऐक्सपर्ट पायल और हेयर डिजाइनर मनु के टिप्स जानिए:

 

न्यूट्रल ट्रांसबेस मेकअप:

न्यूट्रल ट्रांसबेस मेकअप इतना सौम्य और लाइट होता है कि यह आसानी से स्किन के साथ मर्ज हो कर उसे फ्रैश, नैचुरल और प्रौब्लम कवर लुक तो प्रदान करता ही है, साथ ही सौम्यता के साथ कंप्लीट लुक भी देता है.

आईज को छोड़ कर पूरे चेहरे पर प्राइमर लगाएं. फिर उस पर स्किनटोन से मैच करता न्यूट्रल बेस लगाएं. अब हलका सा लूज पाउडर लगा कर फाइनल टच दें.

आईज मेकअप का खास अंदाज:

आजकल आईज मेकअप में भी कई सारे ऐक्सपैरिमैंट हो रहे हैं. अब आईज को सिर्फ गोल्डन या पिंक आईशैडो से ही नहीं सजाया जाता वरन निओन कलर की भी बहुत डिमांड है. निओन का मतलब ब्राइट, नैचुरल कलर जिस में ग्रीन, यलो, पीच, ब्लू, परपल, रूबी रैड, एवं लैमन ग्रीन आदि कलर शामिल होते हैं. निओन आईशेड्स के साथ आईज को डिफाइन करने के लिए आप लाइनर व वौल्यूमाइजिंग मसकारा के साथ फैदर टच आर्टिफिशियल का जरूर इस्तेमाल करें. इस से आंखें खूबसूरत लगती हैं. फिर आईलाइनर का प्रयोग करें. जरूरत हो तो वाइटलाइन एरिया पर ब्रश से काजल लगाएं. आईब्रोज को हाईलाइट करें.

चीकबोंस को करें हाईलाइट:

चीक्स को उभारने के लिए फोरलसौफ्ट, पिंक, औरेंज जैसे सौफ्ट शेड्स का ही इस्तेमाल करें. हैवी ब्रौंजर का इस्तेमाल न करें वरना यह लुक को ग्रे दिखाने लगता है. फेस के हिसाब से ही चीकबोंस को हाईलाईट करें, क्योंकि हर किसी का फेसकट अलग होता है. हाईलाइट करने के लिए ब्रश को नीचे से ऊपर की ओर एक स्ट्रोक में चलाएं.

लिप्स हों ग्लैम ज्यूसी:

मेकअप के दौरान 1-1 चीज पर बारीकी से ध्यान दिया जाता है. लोगों की सब से ज्यादा नजर होंठों और आंखों पर ही पड़ती है. अत: स्पैनिश, प्लम, बरगंडी, रूबी रैड, फ्यूशिया पिंक, पीच आदि लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. ये कलर आप के होंठों को ग्लैम ज्यूसी दिखाएंगे. ब्रश की सहायता से लिप्स की आउटलाइन बनाते हुए उन्हें अच्छी तरह फिल करें.

डिजाइनर नेलआर्ट:

नेल्स की शोभा बढ़ाने के लिए आजकल डिफरैंट तरह के नेलआर्ट हैं. आप अपनी पसंद का चुन सकती हैं.

मौइश्चराइज करें:

विंटर सीजन में मौइश्चराइजर जरूर लगाएं.

शादीविवाह अथवा किसी पार्टी में आप आकर्षक लगें इस के लिए हेयरस्टाइल भी खास होना चाहिए. ये हेयरस्टाइल आजमा कर आप भी खूबसूरत दिख सकती हैं:

आकर्षक दिखें हेयरस्टाइल में:

बालों को अच्छी तरह कंघी कर के बीच की मांग निकाल कर मांगटीका लगाएं और इसे बौबपिन से बालों में ही टाइट करें. अब टौप के बालों को उठा कर स्प्रे डालें और कंघी करें. अब रोलर को गरम कर के टौप के बालों की 1-1 लट ले कर रोल करती जाएं. ऐसे ही टौप की दोनों साइडों के बालों को रोल करती जाएं. रोल की गई लटों को पीछे की तरफ से जा कर पिन से सैट करें. अब पीछे के बालों की पोनी बनाएं और 1-1 लट को ट्विस्ट करते हुए पिन लगाएं. हेयर ऐक्सैसरीज लगा कर इसे और खूबसूरत बनाएं.

रोलर हेयरस्टाइल:

बालों को अच्छी तरह कंघी कर के स्प्रे डालें. अब पूरे बालों से 1-1 पतला सैक्शन ले कर रोल करती जाएं. ऐसे ही पूरे बालों के पतलेपतले सैक्शन ले कर रोल बनाती जाएं और पूरे रोल किए बालों को एक साइड कर के पिन से वन साइड ही सैट करें. दूसरी साइड में सिर्फ एक लट कान के पास छोड़ दें. अब इसे खूबसूरत फ्लौवर वाली हेयर ऐक्सैसरीज से सजाएं.

Winter Special: सर्दियों में जरा ध्यान से करें मेकअप

क्या आपको अपनी फ्रेंड की शादी अटेंड करनी है और आप सर्दियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से परेशान हैं? परेशान होने से बेहतर है कि आप अपनी त्वचा का ख्याल रखें.

सर्द हवाओं से स्किन ड्राई हो जाती है. ऐसे में कोल्ड क्रीम लगाने को आदत बना लें. इससे स्किन स्मूथ रहेगी और चमकदार भी. होंठों पर लिप बाम लगाकर रखें ताकि होंठ फटे नहीं. त्वचा अच्छी रहेगी तो मेकअप भी अच्छा लगेगा. हर मौसम का अलग मेकअप होता है. ठंड में मेकअप थोड़ा ब्राइट होता है. जिन कलर्स से हम गर्मी में परहेज करते हैं, उन रंगों को विंटर में यूज कर सकते हैं.

मेकअप टिप्स

– आंखों के दो लुक इस समय खासे पसंद किए जा रहे हैं. कैट और स्मोकी आई. आप डबल आईलाइनर के ऑप्शन पर भी चुन सकती हैं. आप जो भी लुक कैरी करें, उसे मस्कारे से उभारें. इस समय आप ब्राइट कलर भी लगाएंगी तो अच्छा लगेगा. ब्लू, पर्पल और ऑरेंज जैसे कलर के ऑप्शन चुन सकती हैं.

– आई लाइनर में ब्लैक कलर को अवाइड करें. इसमें चॉकलेट ब्राउन, फॉरेस्ट ग्रीन और नेवी ब्लू कलर के ऑप्शन पर जाएं. अगर आप इन कलर्स को यूज करने जा रही हैं तो, लिपस्टिक का कलर लाइट रखें. इससे ये कलर उभरकर आएंगे.

ये भी पढ़ें- फैशन के साथ अपडेट करें मेकअप प्रोडक्ट्स

– ब्रॉन्जर का यूज करें, लेकिन बेहद कम. थोड़ा सा ही ब्रॉन्जर त्वचा पर लगाने से चेहरा खिला सा लगता है.

– नेलपॉलिश में जो कलर आप समर में नहीं लगा पाई हैं, वह इस सीजन में लगाएं. डार्क रेड, बरगंडी, पर्पल और नेवी ब्लू जैसे कलर इस मौसम में शानदार लुक देते हैं. हां, इनको लगाने से पहले नेल्स को कोई शेप दे देंगी, तो अच्छा रहेगा. वैसे, आपको बता दें कि इस समय फ्रेंच शेप नाखून खासे ट्रेंड में हैं.

– ज्यादा बेस मेकअप का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे सुन्दर दिखने की बजाय कुछ और ही असर पड़ेगा. कितनी भी ठंड हो, फाउंडेशन और मॉश्चराइजर का प्रयोग करें, जिसमें एपीएफ की मात्रा अधिक हो.

– ठण्ड में भी परफ्यूम लगाना ना भूलें.

– मैरिज सेरेमनी में बोल्ड और ब्राइट कलर्स के ऑप्शन पर जाएं. ये आपको लंबे समय तक फ्रेश लुक देंगे.

– मैट फिनिश के लिए मॉइश्चराइजर फाउंडेशन का यूज करें. यह स्किन को स्मूथ लुक भी देगा.

– शिमर और ग्लिटर की जगह हाईलाइटर का यूज करें. इससे स्किन शिमरी नहीं, ब्लकि ग्लो करेगी.

– गोल्ड आई मेकअप ही चुनें. आपका लहंगा फुशिया, रेड, ग्रीन किसी भी कलर का होगा, उसके साथ गोल्ड आई मेकअप ग्लैमरस लुक देगा. यही नहीं, किसी भी तरह की हैवी साड़ी के साथ भी आप गोल्ड आई मेकअप ही करें.

अगर फंक्शन दिन में है, तो मेकअप मिनिमम रखें. कोशिश करें कि लुक नेचरल लगे. अगर फंक्शन नाइट का है तो, मेकअप को कलरफुल रखने के साथ हैवी भी रखें. अगर शादी का समय सुबह है, तो आई मेकअप में पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- Winter Special: ग्लोइंग स्किन के लिए जरूरी है Scrubbing

सर्दियों में मेकअप के नए और लुभावने ट्रेंड्स करें ट्राय

पर्सोना सैलून और मेकओवर अकादमी की मेकओवर एक्सपर्ट मल्लिका गंभीर द्वारा विंटर सीजन के आगमन का स्वागत  करते  हुए इस साल फैशन में रहने वाले आकर्षक और लुभावने लुक्स और ट्रेंड्स पेश किये गए. ये लुक्स प्राचीन और आधुनिक के  खूबसूरत समागम को पेश करते  हुए दिखे. इस अवसर पर पेर्सोना सैलून करोल बाग और इंदिरापुरम ( गाजियाबाद ) में आर्गेनिक जोन भी लांच किया गया, जो आर्गेनिक और नेचुरल ब्यूटी रिचुअल्स को प्रमोट करेगा.

नेचुरल और सटल दिखे

खूबसूरती के इस सेलिब्रेशन में आधुनिक और अल्ट्रा मौडर्न लुक्स की शोकेसिंग की गयी,  जिसमें वेस्टर्न इन्फ्लुएंस से इंस्पायर्ड बौलीवुड के नए लुक्स पेश किये गए. इन लुक्स में जहां हेयरस्टाइल्स वेस्टर्न रहे और उन्हे ट्रेडिशनल एक्सेसरीज से सजाया गया, वहीं पिछले साल की अपेक्षा इस साल मेकअप नेचुरल और सटल दिखे,  इनोवेटिव तरीकों से इन लुक्स को प्रस्तुत किया गया, ताकि महिलाएं हर अवसर पर नया मेकओवर कर सकती हैं. इन ब्यूटी लुक्स के जरिये इस सीजन के ट्रेंड्स को शोकेस किया गया, जो दिल्ली एनसीआर के युवाओं और उनकी पसंद को ध्यान में रखकर क्रिएट किये गए. सभी लुक्स फ्यूज़न रहे और उनके द्वारा मौडर्न व आधुनिक के ब्लेंड को रिफ्लेक्ट किया गया.

ये भी पढ़ें- विंटर स्किन प्रौब्लम्स को दूर करने के लिए ट्राय करें ये टिप्स

एक्सपर्ट से जानें

इस अवसर पर  पेर्सोना  सैलून और मेकओवर अकादमी से मेकओवर एक्सपर्ट मल्लिका गंभीर ने कहा , ” फैशन अपनी परिनिधि बदलता रहता है और दिल्ली एनसीआर की महिलाओं के समझ फैशन के मामले में बेहद सुलजी हुई है, वे अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से वे नए नए लुक्स चाहती हैं, इस साल के ट्रेंड्स पर बात करते हुए उन्होने बताया क़ि पिछले साल की अपेक्षा इस साल मेकअप और लुक्स सॉफ्ट और सटल  रहेंगी और ब्लिंगी मेकअप को नेचुरल मेकअप रिप्लेस करेंगे, शेड्स में रेड के साथ ही मैरून, पिंक और मर्जेंटा शेड्स इन रहेंगे, हेयर स्टाइल्स में फ्लावर एक्सेसरीज और स्वरोस्की का भी फैशन दुबारा लौट कर आया है, पिछले साल पर्ल और गोल्ड लीफ एक्सेसरीज महिलाओं द्वारा पसंद की गयी थी. इस मौके पर मोगरे और गुलाब के साथ  बेहद नए और अनूठे हेयर स्टाइल्स पेश किये जो सभी को पसंद आये.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में ऐसे करें स्किन की देखभाल

ऐसे फौलो करें इंस्टाग्राम मेकअप ट्रेंड

मेकअप करना हर किसी को पसंद होता है खासकर महिला वर्ग को. मेकअप करने से न केवल हम सुन्दर दिख पाते है, बल्कि हमारी आंखे, लिप्स जैसी अन्य चीजें भी और अच्छी लगती है. और आज कल बढ़ते दौर के साथ हमारे पास कई चीज़े एडवांस भी हो गयी है, जैसे की हम हम सिर्फ पार्लर में ही नहीं बल्कि घर पर भी अपना मेकअप कर सकते है.  अगर अब किसी पार्टी में जा रही है तो आप ऑनलाइन मेकअप वीडियो देखकर भी अपना मेकअप कर सकती है. औनलाइन प्लेटफॉर्म में आपको कई अन्य तरह के मेकअप देखने को मिल सकते है. औनलाइन प्लेटफौर्म पर आप मेकअप के साथ साथ अलग अलग तरह के हेयरस्टाइल देखकर भी बना सकते है.

युवा और सोशल मीडिया

आज कल के युवा सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा करते है खासकर इंस्टाग्राम और फेसबुक जिस पर आपको कई तरह की वीडियो देखने को मिलती है, और ये वीडियो देखकर युवा ज्यादा इन्फ्लूंस होते है, और उसी वीडियो को देखकर वह अपना मेकअप भी करते है. वे ऐसी वीडियो देखकर ट्राई करते है की शायद वे भी बिलकुल हूबहू मेकअप कर सके.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं फेशियल औयल के इन फायदों के बारे में

आंकड़े

एक स्टडी के अनुसार यह भी माना गया है की 91-96 % महिलाएं रोज़ किसी न किसी मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है. और यह भी देखा गया है की मेकअप ने केवल ज्यादा उम्र की महिलाएं करती है बल्कि स्कूल और कौलेज की लड़कियां सबसे ज्यादा मेकअप करना पसंद करती है.  पर यह लोग ये भूल जाते है की मेकअप हमे रोजाना नहीं करना चाहिए खासकर वे लोग जिनकी हमारी 25 साल से काम है , क्योंकि उनकी स्किन बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होती है , जिससे की वो जडस केमिकल व हार्श मेकअप करेंगी तो उनकी स्किन भी खराब हो सकती है.  जैसे की उनके पिम्पले , वाइट स्पौट , डार्क स्पौट जैसी अन्य समस्या का का सामना करना पढ़ सकता है.

मेकअप हो लाइट

इंस्टाग्राम और फेसबुक की मेकअप वीडियोस  देख कर यह उनका मेकअप अपनाने का प्रयास करती है. पर वह ये भूल जाती है कि ये ऑनलाइन वीडियो उनके लिए कितनी  खतरनाक साबित हो सकती है. बता रही हैं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट समायरा संधू. यह वीडियो केवल देखने में ही सुन्दर लगती है पर असल में इस तरह की वीडियोस की सच्चाई कुछ और ही होती है. यदि आपको मेकअप करना ही है तो आप कोशिश करें की मेकअप का इस्तेमाल आप कम से कम ही करें और अपना मेकअप लाइट ही रखें. और फाउंडेशन हमेशा अपने स्किन टोन के हिसाब से ही रखें , और अगर आपकी स्किन औयली है तो आप आयल फ्री मेकअप ही इस्तेमाल करें. इंस्टाग्राम पर दिखाई जाने वाली वीडियो अक्सर पूरा सच नहीं होती, उस वीडियो के दौरान उसमें लाइट्स के इस्तेमाल किया जाता है और वीडियो बनाने के बाद उसकी एडिटिंग भी की जाती है.

ये भी पढ़ें- उम्र के हिसाब से ऐसे करें स्किन केयर

टिप्स –

मेकअप करने के बाद आप हमेशा मेकअप  स्प्रे का इस्तेमाल करें , जिससे की आपका मेकअप लम्बे समय तक टिका रहेगा. और यदि आपकी स्किन औयली है तो आप ब्लौट शीट अपने पास रखें जिससे की आप आप मेकअप सारा दिन औयल फ्री रख सकते है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें