VIDEO : नेल आर्ट का ये तरीका है जबरदस्त

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

मेकअप से अपने चेहरे को निखारना और अपनी खूबसूरती की तारीफ बटोरना भला कौन महिला नहीं चाहती. चाहे कामकाजी महिला हों या गृहिणी, कम समय में न सिर्फ बेहतर मेकअप करना चाहती हैं, बल्कि वे चाहती हैं कि मेकअप नैचुरल भी दिखें.

यहां पेश हैं, झटपट मेकअप के आसान टिप्स:

फाउंडेशन : अपनी त्वचा से मैच करता फाउंडेशन का यूज करें. अगर आप के मेकअप का बेस ठीक रहेगा तो मेकअप नैचुरल दिखाई देगा. केक लिक्विड और पाउडर फाउंडेशन मार्केट में उपलब्ध हैं.

beauty

अगर आप धूप में ज्यादा रहती हैं, तो एसपीएफ युक्त फाउंडेशन का यूज करें. धूप से स्किन प्रभावित नहीं होगी.

पाउडर फाउंडेशन का यूज करें. इस में हाइड्रेटिंग या स्टेन फिनिश लिक्विड फाउंडेशन आजमा कर देखें.

पाउडर टच: पाउडर की तुलना में क्रीम आईशैडो और क्रीम ब्लश औन से आंखों व गालों की स्किन ज्यादा ड्राई दिखाई देती है. कुछ वक्त के बाद आंखों की स्किन पर ड्राई पैच दिखाई देता है और गालों पर झुर्रियां ज्यादा साफ दिखाई देती हैं. ऐसे में लाइट पाउडर आईशैडो और पाउडर ब्लश औन यूज करें.

आई पैसिंल: कम उम्र की युवितयां अगर आईलाइनर नहीं लगाना चाहती हैं, तो कलरफुल पैंसिल लगा सकती हैं. आजकल 2 कलर की आईपैंसिल लगाने का भी चलन है.

beauty

 

स्पैशल लिप कलर: फेस पर तुरंत ताजगी लाने के लिए अपनी लिपस्टिक का रंग बदलें. अगर नैचुरल कलर की लिपस्टिक लगा रही हैं, तो लिपकलर रूल भूल कर रैड शेड्स आजमाएं. आसानी से बनाए जाने वाला कुछ नया हेयरस्टाइल आजमाने और रैड लिपस्टिक लगाने पर हौट लुक आएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...