अभी शादी का सीजन चल रहा है. अगर आप भी शादी में जाने की तैयारी कर रही हैं तो जरा ठहरिए और शौपिंग से पहले हमारी यह खबर जरूर पढ़ लीजिए. हर बार की तरह इस बार भी शादी या पार्टी में एक ही तरह की जूलरी पहनकर अपने लुक को बोर ना बनाएं और इस बार कुछ नया ट्राय करें. यहां आज हम आपको बता रहे हैं इस सीजन की ट्रेडिंग जूलरी, जो कभी भी आउट औफ फैशन नहीं होंगी. तो इसे पढ़ें और और इन जूलरी को अपनाकर दिखाएं इस सीजन अपना एक अलग स्टाइल.
चोकर्स
चोकर्स आजकल बेहद ट्रेंड में है. लहंगा चोली हो या पारंपरिक साड़ी हर तरह के कपड़ों के साथ चोकर्स जंचते हैं. सफेद हीरों से जड़ा सुंदर चोकर या रूबी या नीलम जड़ा दो-तीन लड़ी वाला चोकर आपके लाइटवेट-लंहगे के साथ आपको बेहद खूबसूरत लुक देता है.
मोती वाली चांदबाली
अगर आप शादी में प्लाजो सूट हो या अनारकली सूट पहनने का सोच रही हैं तो आप अनकट पोल्की और मोती वाली चांदबाली पहन सकती हैं, ये हर किसी पर अच्छी लगती है. यह आपको एक अलग लुक देने के साथ ही आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगी.
टेनिस ब्रेसलेट
आगर आप की पार्टी मे जा रही हैं तो आप टेनिस ब्रेसलेट ट्राई कर सकती हैं. सफेद हीरे जड़े व्हाइट गोल्ड या प्लेटिनम के टेनिस ब्रेसलेट वेस्टर्न गाउन के साथ पहनने पर आपको बेहद आकर्षक लुक देंगे. इसके अलावा पीले सोने या व्हाइट गोल्ड में रंग-बिरंगे रत्न जड़े कंगन या ब्रेसलेट शादी के मौके पर ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ पहनने पर बेहद अच्छे लगेंगे. सोने के महीन तार के काम वाले ब्रेसलेट या कंगन भी इस अवसर पर पहने जा सकते हैं.
टेम्पल जूलरी
टेम्पल जूलरी में देवी-देवताओं की खूबसूरत आकृतियां बनी होती है. इस तरह के आभूषण जैसे माथा पट्टी, कमर बंद और कानफूल बेहद लोकप्रिय है और भारत के हर हिस्से में दुल्हनों द्वारा पसंद किए जाते हैं. पारंपरिक सिल्क साड़ी के साथ पीले सोने से बनी टेम्पल ज्यूलरी पहनें. ये आपको शाही लुक देगा.
हीरे के साथ मोती लगे आभूषण
हीरे के साथ मोती लगे आभूषण दुल्हन को एक अलग ही आकर्षक और खूबसूरत लुक देने का काम करते हैं. मोती का जूलरी सेट चुनें या फिर हीरे, सोने के आभूषण के साथ या अन्य रत्नों के साथ मोती के काम वाले आभूषण पहनें. यह आपको दूसरों से बिलकुल अलग लुक देता है.
किसी भी तरह के ब्राइडलवियर के साथ हीरे के आभूषण बेहद ही अच्छे लगते हैं यह आपको परियो जैसा लुक देते हैं. हीरे के चोकर इस अवसर के लिए उपयुक्त है. आप चाहे तो अपनी ड्रेस के साथ आभूषण में ट्रेंडी लुक लाने के लिए रंगीन पत्थर जड़े आभूषण भी पहन सकती हैं.