Beauty Tips
क्या मार्केट में मिलने वाली फेयरनैस क्रीम सच में रंग गोरा कर देती है?
ज्यादातर फेयरनैस क्रीम इंस्टैंट ब्राइटनैस देती हैं लेकिन असली गोरा रंग देने का दावा सही नहीं होता. ये क्रीम्स अकसर स्किन को टंपरेरली ब्लीच करती हैं या उस में लाइट रिफ्लैक्टिंग पार्टीकल्स मिलाए जाते हैं जिस से चेहरा थोड़ा साफ दिखता है. लेकिन लंबे समय में इन का ज्यादा इस्तेमाल स्किन को डल और ड्राई बना सकता है और कई बार तो पिगमैंटेशन भी बढ़ सकते हैं. इस के बजाय अपनी स्किन को हैल्दी बनाने पर ध्यान दें जैसेकि सन प्रोटैक्शन, हाइड्रेशन, ऐक्सफौलिएशन और सही डाइट ताकि आप के नैचुरल कौंप्लैक्सन में ग्लो आ सके. गोरा होना जरूरी नहीं, साफ और निखरी स्किन ज्यादा जरूरी है.
ये भी पढ़ें...
क्या ऐलोवेरा हर स्किन टाइप पर सूट करता है?
ऐलोवेरा एक बेहद गुणकारी पौधा है जो ज्यादातर स्किन टाइप्स पर अच्छा असर करता है लेकिन कुछ महिलाओं की स्किन बहुत सैंसिटिव होती है और उन्हें इस से इरिटेशन या लालिमा हो सकती है. पहली बार इस्तेमाल करने से पहले थोड़ा सा ऐलोवेरा जैल हाथ पर लगा कर पैच टैस्ट करना सही रहता है. अगर कोई जलन या खुजली न हो तो आप इसे चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर फ्रैश ऐलोवेरा लगा रही हैं तो उस के पत्ते को हलका सा कट कर कुछ देर उलटा कर के रख दें. उस में से एक ऐलो लिक्विड निकल जाएगा फिर इसे धो कर इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐलोवेरा औयली स्किन पर भी अच्छा काम करता है क्योंकि यह हलका होता है और त्वचा को हाइड्रेट करता है बिना चिपचिपेपन के. ड्राई स्किन वालों के लिए इसे क्रीम या औयल के साथ मिला कर इस्तेमाल करना बेहतर रहता है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन