किसी भी महिला का रूपरंग चाहे कैसा भी हो वह सुंदर दिखना चाहती है. किट्टी पार्टी हो या कोई और फंक्शन, निमंत्रण मिलते ही वह अपनी ड्रैस, ज्वैलरी आदि के लिए चिंतित हो उठती है. यही वह अवसर होता है जब वह महंगी डिजाइनर ड्रैस, भारी ज्वैलरी और सुंदर मेकअप के द्वारा सब में अपनी धाक जमाती है.

मगर ऐसे अवसर पर अपनी सादगी के द्वारा आकर्षक बन कर सब को प्रभावित करने के लिए अपने व्यक्तित्व पर ध्यान देना आवश्यक है.

आप कैसी दिखती हैं, कैसे रहती हैं, कैसे चलती हैं, कैसे खड़ी होती हैं, आप का कपड़े पहनने का तरीका क्या है, आप की बौडी लैंग्वेज ही आप को आकर्षक व्यक्तित्व प्रदान करती है.

माना कि आज सुंदर दिखना बहुत कुछ है, परंतु मन की सुंदरता ऐसी चीज है, जिस से हर किसी का दिल जीता जा सकता है. अपना आत्मविश्वास न खोएं. जैसी हैं उसी को अपनी शान मान कर जीएं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...