क्या आप जानते हैं राइस यानी की चावल खाने के साथ साथ हमारे सौंदर्य को निखारने के लिए भी उपयोगी होता है. कोरिया देश में सालों से महिलाएं अपने सौंदर्य को संवारने के लिए चावल का इस्तेमाल करती हैं. चावल में अमीनो एसिड और विटामिन नामक पोषण तत्व पाए जाते हैं जो कि स्किन व्हाइटनिंग एजेंट की तरह काम करते हैं. कोरिया में चावल को पका कर एक ऐसी क्रीम बनाई जाती है जो की स्किन व्हाइटनिंग के काम आती है.
COMMENT