Sushmita Sen: हिन्दुस्तान की पहली मिस यूनिवर्स और प्रसिद्ध बौलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 1994 में भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनी उसके बाद फिल्मों में महेश भट्ट की फिल्म दस्तक से दस्तक देने वाली सुष्मिता सेन ने बीवी नंबर 1, मैं हूं ना, मैंने प्यार क्यों किया, सिर्फ तुम आदि हिट फिल्मों के अलावा, वेब सीरीज आर्या और ताली में सशक्त अभिनय निभाकर अपने एक्टिंग करियर में एक अलग पहचान बनाई है.
सुष्मिता सेन जितनी अच्छी एक्ट्रेस है उससे कहीं अच्छी इंसान है, अपनी जवानी के दिनों में सुष्मिता सेन ने दो लड़कियों को गोद लिया और उनकी जिंदगी सवारी. आत्मविश्वास से भरपूर सुष्मिता सेन मानसिक तौर पर भले ही बहुत मजबूत है परंतु शारीरिक तौर पर पूरी तरह स्वस्थ नहीं है. कुछ सालों पहले सुष्मिता सेन को एडिसन नामक बीमारी हो गई थी जो काफी नुकसान देह और घातक है.
इस बीमारी की वजह से डॉक्टर के कहने पर उन को स्टेरौयड तक लेना पड़ा था, जिस वजह से वह मोटी हो गई थी और शारीरिक तौर पर अनफिट थी, जिस वजह से वह लोगों के सामने आने में भी कतराने लगी थी. लेकिन सुष्मिता सेन ने किसी तरह इस बीमारी से लड़कर फिर से अभिनय में सक्रिय हुई और ओटीटी पर आर्या और ताली जैसी वेब सीरीज में दमदार अभिनय के बाद एक्टिंग की नई पारी भी शुरू की.
अभी सब कुछ ठीक हो ही रहा था कि उनको 2023 में हार्ट अटैक आया और 95 % ब्लॉकेज के चलते डॉक्टर ने उनको एंजियोप्लास्टी की सलाह दी.
दिमागी तौर पर मजबूत सुष्मिता सेन ने डॉक्टर से एंजियोप्लास्टी करने को लेकर बात की और एंजियोप्लास्टी करने की बात भी मानी, लेकिन एक शर्त के साथ कि वह एंजियोप्लास्टी बेहोशी में नहीं बल्कि होश में रहकर कराएगी. इसके बाद सुष्मिता सेन ने होश में एंजियोप्लास्टी करवाई और इस दौरान उन्हें स्टेट प्लास्टिक स्टेंट डाला गया.
इस तरह डॉक्टर ने सुष्मिता को बिना एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिये सुष्मिता की एंजियोप्लास्टी की, क्योंकि सुष्मिता सेन होश में ही एंजियोप्लास्टी करना चाहती थी इसके पीछे एक खास कारण था कि उनको डर था की एंजियोप्लास्टी के दौरान ही वह मर ना जाए. इसी मौत के डर के चलते सुष्मिता ने होश में एंजियोप्लास्टी कराई, और सुष्मिता के अनुसार इस दौरान उन्होंने डॉक्टर को भी बहुत तंग किया, लेकिन अब वह पूरी तरह स्वस्थ है और अपने अभिनय करियर पर पूरा ध्यान दे रही हैं.
Sushmita Sen
