Bollywood Gossips
इस फिल्म का चलना जरूरी है
लंबे समय के बाद अनन्या पांडे को बड़ी फिल्म मिली है. अब यह बात अलग है कि उन्हें फिल्म में नैपो किड्स के गौडफादर करण जौहर ने कास्ट किया है. कुछ भी हो लेकिन अनन्या के लिए ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का चलना बेहद जरूरी है नहीं तो इंडस्ट्री में आगे टिक पाना उन के लिए बहुत मुश्किल होने वाला है. उन के साथ इंडस्ट्री में आने वाली उन की फ्रैंड्स जाह्नवी, सारा काफी आगे निकल चुकी हैं तो यह उन के लिए एक और चुनौती है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को दमदार नहीं लगा तो ऐसे में हम तो आप को आल द बैस्ट ही बोल सकते हैं, अनन्या.
क्या है शनाया का नया प्लान
विक्रांत मैसी के साथ शनाया की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ कुछ खास नहीं चली. शनाया की अदाकारी भी फिल्म में ठीकठाक ही थी और देखने से यह लग रहा था कि अभी उन्हें और मेहनत करने की जरूरत है. वैसे अभी उन की और एक फिल्म लाइन में हैं ‘तू या मैं’ जिस का निर्देशन आनंद राय कर सकते हैं. फिल्म रोमांटिक होगी और आनंद की मानें तो यह फिल्म अभी तक की सभी लव स्टोरीज पर भारी पड़ेगी. अगर यह बात सही निकली तो शनाया की तो बल्लेबल्ले हो जाएगी.
पहले स्टोरी फिर कैरेक्टर
आयुष्मान खुराना को दर्शक ‘विक्की डोनर,’ ‘आर्टिकल 15’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के लिए पसंद करते हैं. इन फिल्मों की खास बात इन की स्टोरी थी. इन की स्टोरी में सोसायटी के लिए एक संदेश था. वैसे कौमेडी फिल्मों में भी आयुष्मान छाए रहे लेकिन इन फिल्मों की बात ही अलग थी. आयुष्मान का कहना है कि वे फिल्म के लिए हां करने से पहले उस की स्टोरी देखते हैं और फिर अपने कैरेक्टर पर ध्यान देते हैं. अगर स्टोरी नहीं जमी तो वे फिल्म नहीं करते. शायद तभी दर्शकों को अच्छी फिल्में देखने को मिल रही हैं नहीं तो वही बूढ़े खान और कुमार थकी हुई कहानियां परोसते मिलते
टौक्सिक बोल दिया लोगों ने
एक तरफ धनुष अपनी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की सफलता से खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक दर्शक वर्ग उन की फिल्म को टौक्सिक बोल रहा है. वैसे बात कुछ हद तक सही भी है कि क्या प्यार ही आजकल की जैनरेशन की प्रायोरिटी रह गई है. प्यार तो ठीक है लेकिन उस के लिए अपनी जान और अपना परिवार तक दांव पर लगा देना कहां की सम?ादारी है. धनुष, आप की ऐक्टिंग एकदम सही थी लेकिन आप का यह फिल्म चुनना कुछ दर्शकों को आहत तो कर ही गया.
यह इश्क नहीं आसान
आजकल पूरा बौलीवुड जैसे इश्क में डूबा हुआ है, ‘तेरे इश्क में’ के साथसाथ विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की ‘गुस्ताख इश्क’ भी सिनेमाघरों में आई. चूंकि ज्यादा शोशा नहीं हुआ तो फिल्म को ज्यादा स्क्रीन नहीं मिल सके फिर भी कुछ दर्शकों को यह पसंद आई. इस की स्टोरी में भी कोई खास दम नहीं है. विजय वर्मा बड़े परदे पर लीड रोल में आने को ले कर बहुत ऐक्साइटेड थे लेकिन नतीजा टांयटांय फिस्स निकला. कोई बात नहीं विजय, आप बेहतरीन अदाकार हैं और ओटीटी पर छाए हुए हैं. वैसे भी बड़े परदे से इश्क आसान नहीं होता.
कृति के कैरियर को मिला बूस्ट
‘तेरे इश्क में’ कृति सैनन और धनुष की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. कृति के किरदार की इंटैंसिटी को लगभग सभी ने पसंद किया. फिल्म को मिली बंपर ओपनिंग के बाद कृति काफी खुश हैं. उन के लिए इस फिल्म का चलना जरूरी था क्योंकि उन की पिछली फिल्में औसत ही रही थीं. वैसे पैप्स आजकल उन के नए घर की तसवीरें लेने में भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और बता रहे हैं कि उन का नया घर लगभग 80 करोड़ का है. फिर तो अच्छा हुआ कि यह फिल्म चल गई नहीं तो अंधविश्वासी यह कहने में एक मिनट भी नहीं लगाते कि कृति का नया घर उन के लिए पनौती है.
Bollywood Gossips
