Bollywood Breakups: जिंदगी में कई बार ऐसे मोड़ आते हैं जब हमें जिंदगी की असली सचाई का पता चलता है. जवानी की दहलीज पर कदम रखते वक्त जहां प्यार ही सब कुछ होता है, प्यार में हम पूरी तरह अंधे हो जाते हैं, वहीं कुछ समय के बाद यह एहसास होने लगता है कि पैसे और अच्छी जिंदगी से ज्यादा कुछ भी महत्त्वपूर्ण नहीं होता क्योंकि आज के समय में प्यार भी वही फलताफूलता है जहां पैसा होता है. पैसों के अभाव में कई बार प्यार भी दम तोड़ देता है.

सालों पहले एक गाना आया था,’यार दिलदार तुझे कैसा चाहिए, प्यार चाहिए कि पैसा चाहिए…’ जिस के जवाब में अगली लाइन थी, ‘प्यार के लिए मगर पैसा चाहिए…’ कहने का मतलब यह है कि आज के आधुनिक युग में जहां लोगों के लिए पैसा ही सबकुछ है, वहां प्यार से ज्यादा आज लोगों के लिए पैसा महत्त्वपूर्ण है क्योंकि एक बार प्यार के बिना तो जिंदगी जी जा सकती है, लेकिन बिना पैसे के आज के समय में प्रेमी भी नहीं पूछते. यही वजह है कि एक समय में जहां एक गाना बना, ‘जब दिल ही टूट गया, तो जी कर क्या करेंगे…’ वहीं आज के समय में ब्रेकअप होने के बाद ‘तू नहीं और सही’ फौर्मूले को अपनाते हुए कई लोग ब्रेकअप पार्टी रखते हैं और प्यार में धोखा खाने के बावजूद जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं और पिछला सबकुछ भूल भी जाते हैं.

ऐसे टूटे दिल वाले बहुत बार पहले से ज्यादा मजबूत हो जाते हैं इस सोच के साथ कि दिल टूटने से तकलीफ तो बहुत हुई मगर जिंदगीभर का आरंभ हो गया क्योंकि प्यार से दिल तो खुश हो जाता है लेकिन पेट नहीं भरता, जरूरतें पूरी नहीं होतीं जबकि पैसा सारी सुखसुविधाएं दे सकता है.

इसी सचाई के साथ जीते हैं कई सारे ऐसे लोग जो एक ही फील्ड में साथ काम करते वक्त प्यार में पड़ जाते हैं और किन्हीं वजहों से उन का प्यारभरा रिश्ता टूट जाता है, लेकिन एक ही प्रोफेशन होने की वजह से साथ काम करना पड़ता है. इन का आपस में बारबार सामना भी होता है. जैसे अगर शिक्षा के लिए स्कूल, कालेज में पढ़ाने वाले टीचर्स की बात करें तो वे कई सालों तक एक ही स्कूल में साथ काम करते हैं और स्कूल के दौरान प्रेम संबंध टूटने के बावजूद उन का बारबार अपने एक्स प्रेमी से सामना होता है, जिस से उन का प्यार शुरुआती दिनों में हुआ था.

इसी तरह आईएएस में सिलेक्ट हुए लोग और गवर्नमैंट नौकरी में भी दायरा बहुत छोटा होता है जिस में वहां काम कर रहे लोगों को बारबार एकदूसरे से मिलना पड़ता है. ब्रेकअप होने के बाद भी काम के सिलसिले में औपचारिक रूप से बातें करनी पड़ती हैं. ऐसे में कई लोग हालात से समझौता करते हुए पुरानी बातें भूल कर आपस में प्रोफेश्नल रिश्ते निभाते हैं. इस में प्यार तो नहीं होता लेकिन एक प्रोफेशनल रिश्ता जरूर बन जाता है, जिस में भावनाएं नहीं होतीं बस ‘हायहैलो’ वाला रिश्ता बन जाता है.

ऐसे ही रिश्तों में हमारे कई बौलीवुड स्टार्स भी शामिल हैं जो ब्रेकअप के बाद भी साथ काम कर रहे हैं. पेश हैं, इसी सिलसिले पर एक नजर :

ब्रेकअप के बाद भी साथ फिल्मों में काम किया

हिंदी फिल्मों में साथ काम करने वाले कलाकार जो 24 घंटे और कई महीनों तक एकसाथ रहते हैं, फिल्म की शूटिंग के दौरान लव सीन और इंटिमेट सीन करते हुए कई बार प्यार में पड़ जाते हैं. इस के बाद इन हीरोहीरोइन का अफेयर सालों चलता है, लेकिन कुछ सालों बाद मनमुटाव और खराब हालात के चलते ब्रेकअप हो जाता है. ऐसे में साथ काम करना तो दूर एकदूसरे की बारबार शक्ल देखना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कई सितारे जिन का प्यार में दिल टूटा होता है और कड़वाहट ज्यादा हो जाती है तो वे एकदूसरे के साथ काम करना पसंद नहीं करते, जैसे एक जमाने की हिट रियल लाइफ जोड़ी सलमान खान और ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर, जिन का प्यार सालों चला और बाद में ब्रेकअप हो गया, जिस के बाद इन प्रेमी जोड़ों ने एकदूसरे की शक्ल देखना भी मंजूर नहीं किया.

लेकिन बौलीवुड में कई ऐसी मशहूर जोड़ियां हैं जिन का एक समय में गहरा प्रेम संबंध था, लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया. कुछ सालों बाद जैसे कि कहते हैं कि वक्त हर जख्म भर देता है, लिहाजा ये सारे कलाकार ब्रेकअप के बाद भी पुरानी बातें भूल कर एकदूसरे के साथ फिल्म करते नजर आए. इस दौरान एक समय की लवर्स जोड़ी अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है और अपने पिछले प्रेमी को ले कर उन के मन में कोई भावना भी नहीं है. फिलहाल ये जोड़ियां अपने एक्स प्रेमी के साथ प्रोफेशल रिश्ते के साथ फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं.

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर एकदूसरे को दिल दे बैठे थे लेकिन ब्रेकअप के बाद दीपिका पादुकोण डिप्रैशन तक में चली गई थी, लेकिन बाद में दीपिका पादुकोण की लाइफ में रणवीर सिंह की ऐंट्री हो गई और रणवीर के साथ शादी भी हो गई, जिस के बाद सब भूल कर ब्रेकअप के बाद भी दीपिका ने रणबीर के साथ ‘तमाशा’ और यह ‘जवानी है दीवानी’ जैसी बेहतरीन सुपरहिट फिल्में दीं.

करीना कपूर और शाहिद कपूर

करीना कपूर और शाहिद कपूर का रोमांस काफी सालों तक चला जब ‘वी मेट’ की शूटिंग के दौरान शाहिद और करीना की नजदीकियां बढ़ी थीं लेकिन बाद में उन का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद दोनों ने ‘फिर मिलेंगे’ और ‘उड़ता पंजाब’ में एकसाथ काम किया.

सलमान खान कैटरीना कैफ

सलमान खान उन हीरोज में हैं जिन का अफेयर लंबे समय तक नहीं टिकता. ऐश्वर्या राय के बाद सलमान खान का कैटरीना कैफ के साथ अफेयर हुआ लेकिन बाद में कैटरीना की जिंदगी में रणबीर कपूर आ गए और सलमान से उन का ब्रेकअप हो गया. उस के बाद भी कैटरीना कैफ ने सलमान के साथ ‘भारत’, ‘टाइगर जिंदा है’ आदि कई फिल्मों में काम किया. आज भी कैटरीना के सलमान के साथ दोस्ताना रिश्ते हैं.

अक्षय कुमार रवीना टंडन

एक समय में रवीना टंडन और अक्षय कुमार का गहरा रोमांटिक रिश्ता था, जो ‘मोहरा’ फिल्म के साथ शुरू हुआ था. अक्षय कुमार की रवीना टंडन से सगाई तक हो गई थी, लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से अक्षय और रवीना का रिश्ता खत्म हो गया. लेकिन उस के बाद सब भूल कर रवीना और अक्षय ने अवार्ड फंक्शन में स्टेज शेयर किया और कई सालों बाद दोनों ने फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ में स्क्रीन भी शेयर किया. यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी.

संजय दत्त माधुरी दीक्षित

90 के दशक में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का अफेयर सुर्खियों में था. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. खबरों के अनुसार संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की शादी भी होने वाली थी लेकिन बाद में संजय दत्त जेल चले गए और दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया. लेकिन बाद में काफी समय के बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में एकसाथ नजर आए.

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का भी अफेयर काफी समय तक चला लेकिन बाद में ब्रेकअप के बाद दोनों ने साथ कोई फिल्म तो नहीं की, लेकिन अवार्ड फंक्शन और डांस रियलिटी शोज में पुरानी बातें भूल कर एकसाथ डांस जरूर किया.

इस से साबित होता है कि ऐक्टर्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ में पर्सनल लाइफ को नहीं आने देते हैं और काम के प्रति ईमानदारी दिखाते हुए सबकुछ भूल कर ब्रेकअप के बाद भी साथ फिल्में करने के लिए भी तैयार हो जाते हैं क्योंकि उन का मानना है,’शो मस्ट गो औन’.

Bollywood Breakups

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...