Readymade Hair Maskविंटर सीजन में बालों की बेहतर देखभाल जरूरी है क्योंकि सर्द हवाएं बालों को ड्राई बना देती हैं. इस के अलावा अगर कैमिकल वाले बाल हैं तो वे और भी ज्यादा ड्राई हो जाते हैं. बालों को ड्राइनैस से बचाने के लिए मार्केट में कई तरह के रेडीमेड हेयर मास्क उपलब्ध हैं, जो बालों को ड्राइनैस और हेयर फौल से बचाते हैं. आइए, जानते हैं वे कौन से हेयर मास्क हैं :
रेडीमेड हेयर मास्क
अब आप को अपने बालों को ड्राइनैस और हेयर फौल से बचाने के लिए न दादीमां के नुसखों की और न ही घर पर हेयर मास्क बनाने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि अब आप को अपने बालों के अनुसार मार्केट में कई मास्क मिल जाएंगे, जिस से टाइम की बचत तो होगी ही साथ ही लगाने में भी आसानी होगी.
हेयर मास्क के प्रकार
अगर बात करें लोरियल प्रोफैशनल ऐब्सोल्यूट रिपेयर मास्क की तो यह प्रोटीन और ओमेगा-9 के साथ है. लोरियल प्रोफैशनल ऐक्सटेंसो केयर सल्फेट फ्री मास्क, कार्सेल कोलेजन हेयर मास्क, मिएल या कैंटू के हेयर मास्क. इस के अलावा, विशकेयर हेयर ग्रोथ सीरम कंसन्ट्रेट जैसे उत्पाद भी उपलब्ध हैं जो बालों को स्ट्रौंग बनाने में तो हैल्प करते ही हैं साथ ही अलग शाइन भी देते हैं.
पौपुलर रेडीमेड ट्रेंडिंग हेयर मास्क
लोरियल प्रोफैशनल ऐंबसोल्यूट रिपेयर मास्क : अगर बात करें पौपुलर रेडीमेड हेयर मास्क की तो लोरियल प्रोफैशनल ऐंबसोल्यूट रिपेयर मास्क ड्राई और डैमेज बालों के लिए प्रोटीन और ओमेगा-9 युक्त है. यह मास्क बालों को शाइन तो देता ही है साथ ही हैल्दी भी बनाता है.
लोरियल प्रोफैशनल ऐक्सटेंसो केयर सल्फेट फ्री मास्क : यह सल्फेट फ्री मास्क फ्रिज को कम करने और बालों को चमकदार और मुलायम बनाने में मदद करता है.
कार्सेल कोलेजन हेयर मास्क : विंटर सीजन में यह मास्क ड्राई बालों का सब से पौपुलर औप्शन है.
मिएल या कैंटू के हेयर मास्क : यह मास्क ड्राई बालों के लिए बैस्ट होते हैं.
अमिका द क्योर इंटेंस बौंड रिपेयर मास्क : यह बालों को स्ट्रौंग और शाइन बनाता है.
अमिका द क्योर इंटेंस बौंड रिपेयर मास्क : यह मास्क डैमेज, ड्राई और डल बालों को स्ट्रौंग, शाइनी और सौफ्ट बनाने में हैल्प करता है. इस में बौंड क्योरिंग टेक्नोलौजी के साथसाथ सी बकथौर्न, मैंगो बटर, बोरेज औयल और शीया बटर जैसे तत्त्व होते हैं.
गार्नियर का अल्ट्रा डोक्स हनी मास्क : यह खासतौर पर कलर्ड बालों की केयर के लिए एक अच्छा हाइड्रेटिंग औप्शन माना जाता है, जो बालों को स्ट्रौंग और सेफ रखने में हैल्प करता है.
ओलाप्लेक्स और पर्सी ऐंड रीड मास्क : यह हाइड्रेटिंग हेयर मास्क की श्रेणी में आते हैं, जो बालों को डीपली मोइस्चराइजिंग प्रदान करते हैं.
कार्सेल मैका और कोलेजन हेयर मास्क : यह ड्राई बालों के लिए एक पौपुलर औप्शन है.
हेयर सीरम
बालों को धोने व सुखाने के बाद उन में सीरम लगाना काफी जरूरी होता है. मास्क के अलावा कुछ ऐसे हेयर सीरम भी हैं, जो बालों को चमकदार और हैल्दी बनाते हैं. जैसे विशकेयर हेयर ग्रोथ सीरम, जो बालों की ग्रोथ बढ़ा कर उन्हें हैवी और हैल्दी बनाते हैं.
बायोलेज सीरम
यह फ्रिजी बालों को ठीक करने में हैल्प करते है. प्रोफैशनल क्वालिटी वाला यह सीरम एवाकाडो और ग्रेप सीड औयल के गुणों से युक्त है, जो बालों को स्मूद व चमकदार बना सकते हैं. इसे बाल धोने के बाद ब्लो ड्राई करने से पहले, हेयरस्टाइल बनाने से पहले या स्ट्रेट करने से पहले व बाद में इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह सीरम आप के बालों को करीब 72 घंटों तक फ्रिज से दूर रख सकती है. इसे बनाने के लिए किसी भी घातक कैमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
मास्क लगाने से पहले की सावधानियां
कोई भी नया मास्क लगाने से पहले अपनी स्किन और बालों की जरूरतों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है. अगर आप बालों या स्किन की किसी खास प्रौब्लम या इन्फैक्शन से जूझ रही हैं तो किसी भी रेडीमेड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले डाक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है.
कैसे और कब इस्तेमाल करें
हफ्ते में 1 बार हेयर मास्क लगाना काफी है. अगर बाल बहुत ड्राई हैं, तो आप 2 हफ्ते में 1 बार भी कर सकती हैं.
सब से पहले अपने बालों को धोने के बाद हलके गीले बालों पर स्कैल्प से ले कर बालों की टिप तक मास्क अच्छे से लगाएं फिर हाथों की हैल्प से थोड़ा मसाज करें ताकि मास्क अच्छी तरह फैल जाए और बालों में पोषण पहुंच सके. इसे लगभग 15 से 20 मिनट बालों में लगा कर छोड़ना अच्छा होता है. इस के बाद हलके शैंपू या सिर्फ पानी से धो सकते हैं. इस बात पर ध्यान दें कि मास्क पूरी तरह निकल जाए.
मास्क के बाद आप एक हलका कंडीशनर भी इस्तेमाल कर सकती हैं, खासकर अगर मास्क सिर्फ स्कैल्प या डैमेज्ड हिस्सों पर है.
Readymade Hair Mask
