कोई भी महिला नहीं चाहती कि उसके चेहरे , शरीर पर बाल आए. लेकिन हमारा खानपान , शरीर में हो रहे बदलाव व होर्मोन्स का संतुलन बिगड़ने की वजह से हाथपैरों, चेहरे पर अनचाहे बाल आ जाते हैं. जो न तो दिखने में अच्छे लगते हैं और साथ ही हमारे कोन्फिडेन्स को भी कम करने का काम करते हैं. लेकिन आज इन सब चीजों के लिए हमारे सामने अनेक ओप्शन्स उपलब्ध हैं. लेकिन सवाल यह है कि हेयर रिमूवल के ढेरों ओपशंस होने के बावजूद उनसे जुड़े अनेक मिथ्स हैं , जो हमें उन ओपशंस को चूज करने के लिए मन में अनेक तरह के डाउट पैदा करने का पर मजबूर करते हैं. लेकिन हम आपको हेयर रिमूवल से जुड़े सभी फैक्ट्स के बारे में बताते हैं , जिससे आपके मन में उनसे जुड़े मिथ नहीं रहेंगे.

1. मिथ अबाउट हेयर रिमूवल क्रीम 

इन दिनों हेयर रिमूवल क्रीम काफी डिमांड में है. क्योंकि वायरस के कारण बढ़ते केसेज  के कारण घर से बाहर निकलना सेफ जो नहीं है. और दूसरे इजी तो अप्लाई एंड रिमूव हेयर्स भी है. लेकिन अधिकांश लड़कियां व महिलाएं इसे इस्तेमाल करने से इसलिए कतराती हैं कि इसे अप्लाई करने से स्किन पर एलर्जी, रेडनेस होने के साथसाथ स्किन काली भी पड़ जाती है. और इसे अप्लाई करने के बाद जब दोबारा से हेयर ग्रोथ आती है तो वो काफी जल्दी, ज्यादा व हार्ड ग्रोथ होती है. इस चक्कर में हेयर रिमूवल क्रीम्स का इस्तेमाल कम ही किया जाता है.

फैक्ट - आपको बता दें कि ये क्रीम्स डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड होती हैं. इसलिए ये स्किन पर कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है. लेकिन अगर आपकी स्किन पर एलर्जी हुई हुई है और आप उस पर इसे अप्लाई करती हैं तब ही ये आपकी स्किन पर एलर्जी करेगा. इसमें हेयर ग्रोथ भी जड़ से निकलने के कारण लंबे समय तक नहीं आती है. क्योंकि ये केराटिन प्रोटीन को ब्रेक कर जड़ से बालों को निकालने का काम जो करता है. अगर आप क्रीम की जगह रिमूवल क्रीम स्ट्रिप यूज़ करती हैं तो उसके छोटेछोटे पैचेज इस्तेमाल करने पर न तो आपकी स्किन रेड होगी और न ही किसी भी तरह की इर्रिटेशन. बस जब भी इस्तेमाल करें तो उसकी थोड़ी थोड़ी क्वांटिटी लें, साथ ही एक्सपायरी देख कर ही प्रोडक्ट को इस्तेमाल करें. प्रोडक्ट को जितनी देर स्किन पर लगाने के लिए बोला है, उतनी देर ही लगाएं, इससे  स्किन सेफ रहेगी. आप 20 - 25 दिन में दोबारा इसका इस्तेमाल कर सकते हैं , ये आपकी स्किन पर कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा. ये हर स्किन टाइप को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...