हो सकता है कि आपको लिपस्‍टिक की सही ताकत का अंदाजा न हो. लेकिन क्या आप जानती है कि एक लिपस्‍टिक आपके पूरे मेकअप किट का एक पल में ही सफाया कर सकती है. मेकअप कौस्‍मैटिक के रूप में लिपस्‍टिक का बड़ा ही महत्‍व होता है. आप अपनी एक लिपस्‍टिक से पूरे फेस का मेकअप कर सकती हैं. चौंकिये मत, लेकिन यह बात बिल्‍कुल सच है. जानिये कि लिपस्‍टिक के शेड से किस तरह से आपके फेस का मेकअप किया जा सकता है.

ब्‍लशर

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने मेकअप किट को हर जगह पर नहीं ले जा सकते इसलिये मान लीजिये कि आपको अर्जेंट किसी पार्टी का बुलावा आ गया और आप अपना ब्‍लशर घर पर ही छोड़ कर आई हैं तो यह टिप आपके बड़े काम आ सकती है. थोड़ी सी लिपस्‍टिक को अपने अंगूठे पर रगड़िये और उसे मिक्‍स कर के अपने गालों पर लगा लीजिये.

आइ शैडो

आइ शैडो के लिये आप तरह तरह की लिपस्‍टिक का प्रयोग कर सकती हैं. बेस कलर के लिये एक न्‍यूड शेड वाली लिपस्‍टिक से शुरुआत करें. उसके बाद अपनी पलको को आरेंज, ब्राउन या लाल रंग की शेड वाली लिपस्‍टिक से हाइलाइट करें.

ग्रे बालों को ढके

किसी पार्टी में तैयार हो कर जाते वक्‍त अगर आपकी नजर अपने एक सफेद बाल पर पड़े तो मूड खराब हो जाता है. लेकिन पेरशान होने की बजाए कोई भी काली या भूरी रंग की लिपस्‍टिक लें और उसे अपने सफेद बाल पर लगा लें. यह वाकई में बड़ा ही असरदार प्रयोग साबित होगा.

बिंदी

यह भी एक किस्म की मेकअप सामग्री होती है, जिसके बिना कोई भी मेकअप पूरा नहीं होता. ऐसी लिपस्‍टिक का चुनाव करें जो आपकी ड्रेस से बिल्‍कुल मेल खाता हो और केवल एक डाट या फिर एक रेखा, माथे के बीचो-बीच खीच दें. लीजिये आपकी बिंदी की कमी एक पल में ही दूर हो गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...