खूबसूरत कजरारी गहरी आंखें किसी के भी मन को मोह लेती हैं. किसी महिला या लड़की की खूबसूरती बढ़ाने में उस की आकर्षक आंखें सब से अहम भूमिका निभाती हैं. तभी तो वे आई मेकअप पर सब से ज्यादा ध्यान देती हैं और कोई मेकअप किया हो या नहीं अगर आईलाइनर से ही आंखों को टचअप दे दिया जाए तो चेहरे का लुक ही बदल जाता है.

आई मेकअप में काजल के साथ सब से अहम आईलाइनर होता है. लड़कियों के मेकअप बौक्स में काजल और आईलाइनर जरूर होते है क्योंकि सभी लड़कियां पार्टी वगैरह में जाने के लिए तैयार होते समय आईलाइनर का यूज जरूर करती हैं. आजकल मार्केट में तरहतरह के आईलाइनर उपलब्ध हैं, जो मुख्य रूप से 4 तरह के होते हैं:

1- पैंसिल आईलाइनर

पैंसिल या काजल लाइनर बेसिक आईलाइनर है. पहले पैंसिल आईलाइनर का ही ट्रैंड था. इस का उपयोग आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए किया जाता है. अगर आप आईलाइनर लगाने में अभी नई हैं तो पैंसिल आईलाइनर का ही उपयोग करें. इस के फैलने का डर नहीं होता और आंखों को मनचाहा आकार भी मिल जाता है. बस ध्यान रहे कि अगर आप कौंटैक्ट लैस लगाती हैं तो पैंसिल आईलाइनर का प्रयोग न करें. यदि लाइनर लगाते समय आप का हाथ बहुत हिलता है तो नुकीली पैंसिल के बजाय गोल नोक वाली पैंसिल लें. इस से लगाते वक्त पैंसिल के आंखों में चुभने का डर नहीं रहेगा.

2- लिक्विड आईलाइनर

जब आप लाइनर लगाने में परफैक्ट हो जाएं तो लिक्विड लाइनर खरीद सकती हैं. जिन्हें विंग लाइनर लगाना पसंद होता है उन के लिए भी लिक्विड लाइनर बैस्ट है. लिक्विड लाइनर लगाते समय पतले ब्रश का ही इस्तेमाल करें और इसे आंखों के नीचे वाली पलकों पर भूल कर भी न लगाएं वरना यह फैल कर आप की आंखों का पूरा मेकअप खराब कर देगा. यदि आप चाहती हैं कि लाइनर पूरा दिन टिका रहे तो वाटरपू्रफ लिक्विड लाइनर खरीदें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...