अगर आप हेयरकट कराना चाहती हैं तो आपको कुछ खास ख्याल रखना होगा. वैसे तो हेयरकट कराना बहुत आसान है. सैलून या पार्लर जाइए, चेयर पर बैठिए और बाल कटाकर घर चले आइए. लेकिन अगर आप ऐसे बाल कटवाना चाहती हैं जिससे आप खिली-खिली सी रहें, तो फिर हेयरकट कराना कई बार तनावपूर्ण हो जाता है. दूसरी चीजो की तरह हेयरकट के लिए भी थोड़ी बहुत तैयारी की जरूरत होती है. अगर आप ऐसा हेयरकट चाहती हैं जिसे शीशे में देखकर आपको खुशी हो न कि अफसोस, तो हमारे पास इसका समाधान है. अगली बार आप जब भी बाल कटाने जाएं बस इन बातों का ख्याल रखें.
- हेयरड्रेसर पर ट्रस्ट करें
भले ही आप जानती हों कि आपको कैसा हेयरकट चाहिए इसके बावजूद भी इस बात का ध्यान रखें कि यहां आप नहीं बल्कि हेयरस्टाइलिस्ट एक्सपर्ट है. अगर वो आपको कोई राय दे रहे हैं तो उनकी बात जरूर सुनें. उनके सुझाव आपके बालों की शेप,क्वालिटी, लेंथ जैसी कई बातों पर आधारित होते हैं. आप उन पर विश्वास करें रिजल्ट अच्छा आएगा.
