बढ़ती उम्र को रोक पाना भले ही हमारे हाथ में न हो, लेकिन बढ़ती उम्र के निशानों को पीछे छोड़ कर जवां व स्मार्ट दिखना जरूर हमारे हाथ में है. बाल किसी भी महिला की खूबसूरती का पहला मानदंड होते हैं. इन से किसी भी महिला की खूबसूरती में निखार आता है. ऐसे में काले बालों में चमकते सफेद बालों को कलरिंग या हेयर कटिंग से कैसे स्मार्ट व फास्ट फौरवर्ड लुक दिया जा सकता है, इसी पर बात की दिल्ली प्रैस में आयोजित फेब मीटिंग में असलम पैराडाइज के हेयर ऐक्सपर्ट मोहम्मद असलम व उन के साथी सलमानी से. मोहम्मद असलम ने इस दौरान कलरिंग व कटिंग के गुर बताए, जिन्हें अपना कर कोई भी महिला फैशनेबल व स्मार्ट दिख सकती है.
हेयर कलरिंग व प्रीलाइटिंग: हेयर कलरिंग करने से पहले यह जानना जरूरी है कि बाल वर्जिन हैं या कलर लगा हुआ है अथवा हिना, क्योंकि इसी के आधार पर कलर का चुनाव किया जाता है. वर्जिन बाल वे होते हैं जिन में कोई भी प्रोडक्ट जैसे हिना, रीठा, शिकाकाई या कलर का प्रयोग न हुआ हो. अगर बालों में हिना का प्रयोग किया गया है, तो उन्हें पहले प्रीलाइट करने की जरूरत पड़ती है. इस के लिए बालों पर ब्लौंडर लगाएं. ब्लौंडर बालों की थिकनैस के हिसाब से लगाएं. 20 से 30 वौल्यूम को 35 से 40 मिनट तक बालों पर लगाए रखें. इस से कलर बालों के अंदर अच्छी तरह से समा जाता है. हिना वाले बालों के लिए पहली बार 20 वौल्यूम लगाएं. 2 दिन बाद दोबारा लगाएं. इस से बाल प्रीलाइट हो जाएंगे. बालों को प्रीलाइट करने के बाद शैंपू व कंडीशनर अवश्य लगाएं. कई बार सर्दियों में ज्यादा ड्राईनैस की वजह से कलर में मौजूद हाइड्रोजन व अमोनिया इचिंग पैदा करते हैं, इसलिए 50% डिवैलपर में पानी डाल लें. इस से कलर 30 की जगह 25 वाश तक चलेगा पर ऐसा करने से बालों को नुकसान नहीं होगा.
कलर लगाते समय ध्यान रखें कि क्राउन के 1/2 इंच हिस्से छोड़ कर कलर लगाएं. कलर हमेशा जिगजैग स्टाइल में लगाएं. वौल्यूम को बढ़ाने के लिए बालों में बाउंस देने वाले शैंपू का प्रयोग करें. प्रीलाइट करते समय ध्यान रहे कि एअरकंडीशनर के बिलकुल सामने न बैठें वरना कैमिकल की हीट जैनरेट करना बंद कर देगा.
कलर का चुनाव: बालों को हमेशा नैचुरल बेस लैवल के आधार पर कलर किया जाता है. नैचुरल बेस में 1 से 10 लैवल होते हैं जो कलर की लाइटनैस व डार्कनैस की डिग्री बताते हैं. आप जितने कम नंबर का शेड यूज करेंगी वह उतना ही ज्यादा सफेद बालों को कवर करेगा. जितने ज्यादा नंबर का शेड होगा उतनी ही सफेद बालों की कवरेज कम होगी. हमेशा कलर व डिवैलपर का बराबर मात्रा के अनुपात में प्रयोग करें. अगर किसी के बाल गे्र यानी सफेद हैं तो उसे प्रीलाइट करने की जरूरत नहीं होती. कलर करते समय हमेशा मिक्सिंग रेश्यो का ध्यान रखें, क्योंकि ज्यादा डिवैलपर डालने से बालों को अधिक नुकसान हो सकता है. इसलिए कलर हमेशा 20 वौल्यूम का प्रयोग करें. डिवैलपर ज्यादा होने से कलर लाइट हो जाएगा. अगर बालों को प्रीलाइट जल्दी करना चाहती हैं तो ज्यादा वौल्यूम डालें. प्रीलाइट करने के बाद बालों पर कोई भी कलर करना आसान होगा और ऐसा करना जरूरी भी होता है. 20 वौल्यूम में कोई भी मनचाहा कलर मिक्स करें और 25-30 मिनट तक लगाए रखें. गोरे रंग पर ब्लौंड कलर्स के अलावा कौपर, रैड कलर की हाईलाइटिंग जंचती है जबकि सांवली रंगत पर डीप जोन हाईलाइटिंग जैसे पर्पल, रैड व रैड पैशन से हाईलाइटिंग सूट करती है. अगर आप बालों पर चंक्स कराना चाहती हैं तो उन बालों पर कराएं जिन्हें हाईलाइट करना हो. गर्ली लुक के लिए रैड चंक्स करवा सकती हैं.
हेयर कटिंग: किसी भी तरह की कटिंग के लिए सब से पहले गाइडलाइन पता करें. गाइडलाइन का चुनाव कर लेने से हेयर कट बैलेंस्ड व फिनिश्ड लुक देता है. अगर बालों की लैंथ कम नहीं करना चाहतीं तो हमेशा नेप एरिया से 3 इंच छोड़ कर कटिंग करें. लैंथ भी कम नहीं करना चाहतीं और ट्रैंडी हेयर कट चाहती हैं तो फ्रंट से कट करें. आगे से फ्लिक्स स्टाइल दे कर बालों को स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है. ट्रैंडी हेयर कट के लिए पीछे से बालों की अंतिम लैंथ पर बालों को स्ट्रेट कट करें. इस से आप को कटिंग के लिए गाइडलाइन भी मिल जाएगी. इस के बाद 90 डिग्री वर्टिकल बालों को पकड़ें फिर ट्विस्ट करें हौरिजैंटल दिशा में और स्टे्रट कट करें. ऐसा करने से बाउंसी बालों में स्टेप कटिंग की लुक आता है. अगर बालों में वौल्यूम कम करना चाहती हैं तो डिग्री बढ़ाती जाएं. डायगनल टू वर्टिकल और सबसैक्शन करते हुए कटिंग करें. क्राउन पीस को जिगजैग करने के बाद हौरिजैंटल ट्विस्ट दें और फ्रंट पर ला कर बैलेंस करने के लिए बालों की नोचिंग करें.
ऐप्पल हेयर कट: जो बाल जिस दिशा में गिर रहे हैं गिरने दें और ध्यान रखें कि नीचे का हिस्सा पूरी तरह समान रहे. उस के बाद सारे बाल 0 डिग्री पर गिरा कर लैंथ में काटें. साइड से चौकोर के बजाय राउंड शेप में काटें. यह कट कर्ली हेयर के बजाय फ्लैट बालों पर ज्यादा अच्छा दिखता है. अगर चेहरा बड़ा हो तो छोटा दिखाने के लिए बाउंस देने वाला कट दें.
VIDEO : प्री वेडिंग फोटोशूट मेकअप
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.