जिन लोगों को बालों को कलर करने का शौक होता है वह हिना पर अपना भरोसा रखते हैं. सिर में हिना लगाने से लंबे समय तक बालों का रंग बना रहता है और साथ ही यह प्राकृतिक भी हेाता है जिससे कोई साइड इफेक्‍ट देखने को नहीं मिलता.

लेकिन हिना लगे बालों को काफी केयर करने की जरुरत होती है. आइये देखते हैं कुछ जरुरी टिप्‍स.

रूखेपन से कैसे पांए निजात

जो लोग बालों में हिना लगाते हैं उनके बाल काफी ड्राई हो जाते हैं जिसके लिये उन्‍हें अपने बालों को नमी प्रदान करने की आवश्‍यकता होगी. जब भी बालों में हिना लगाएं उसमें थोड़ा सा तेल मिला लें या फिर बालों को धोने के बाद अच्‍छी तरह से बादाम या कैस्‍टर के तेल से सिर की मालिश करें.

बलों की बनावट की देखभाल

हिना आपके बालों की बनावट पर भी प्रभाव डाल सकती है. अपने बालों के टेक्‍सचर को बनाए रखने के लिये हिना में आमला पावडर मिक्‍स कर के लगाएं.

सिर की खाल की देखभाल

हिना को सिर से साफ करने के लिये अच्‍छे शैंपू और कंडीशनर का प्रयोग करें. अगर बालों को अच्‍छे से नहीं धोया गया तो सिर में खुजली होने की संभावना रहती है. जो शैंपू कलर वाले बालों के लिये बने हों, उन्‍हीं को खरीदें.

कलर की केयर

अगर आपको बालों में हिना का कलर अच्‍छा नहीं लग रहा है तो आप को या तो अपने बालों को काटना पड़ेगा या फिर उन्‍हें जल्‍दी लंबा करना पड़ेगा. क्‍योकि हिना का रंग काफी पक्‍का होता है और जल्‍दी नहीं निकलता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...