दुनिया में हर किसी को अपने बालों से प्यार से होता है. आज के इस बदलते दौर में हर कोई फैशनेबल दिखने के लिए बालों को लेकर रोज नए-नए प्रयोग कर रहा है. नतीजा असमय बालों का सफेद होना, झड़ना-टूटना और बालों का कमजोर होना जैसी शिकायतें. फैशन, प्रदूषण और तनाव ने हसीन जुल्फों को दिन में दिखने वाले सपने जैसा बना दिया है. मगर कुछ नेचुरल हेयर केयर टिप्स अपनाकर आप अपने इस सपने को हकीकत में तब्दील कर सकती हैं. आइये आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ खास टिप्स जो आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ कुदरती चमक भी देंगे.

ऐसे करें बालों की देखभाल

बालों के स्कैल्प साफ रखने के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार माइल्ड शैंपू करें.

हफ्ते में एक दिन 15 मिनट तक बालों की जड़ों की मसाज तेल से करें और हमेशा हर्बल हेयर प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें.

रूखे और बेजान बालों में सीरम का प्रयोग करें इससे बालों में शाइनिंग आएगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...