हर महिला चाहती है कि उसके बाल लम्बे और घने हो लेकिन उसके साथ साथ बाल काफी सॉफ्ट और सिल्की भी हों. क्योंकि अगर बाल ज्यादा चिपचिपे रहेंगे तो हर समय सिर में इरीटेशन रहेगी और अगर बाल ज्यादा ड्राई रहेंगे तो बहुत ज्यादा उलझेंगे जिससे बाल झड़ने का काफी ज्यादा रिस्क रहता है. इसलिए बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाने के लिए जरूरी है कि आप उनकी केयर अच्छे से करें। बहुत सी महिलाएं बालों में सीरम लगाना बहुत जरूरी मानती है. कुछ सीरम को आप घर पर ही बना सकती हैं. तो आइए जानते हैं बालों को सॉफ्ट और स्मूद बनाने के लिए यह सीरम जोकि घर पर बनाए जा सकते हैं, की रेमेडी.
- नारियल के तेल का सीरम
नारियल और बादाम के तेल की बराबर मात्रा लें. इस तेल को अब थोड़ा सा गर्म कर लें और मिक्स कर लें. इसके बाद इस मिश्रण को आप बालों में लगाना शुरू कर दें और बालों की बीच की लंबाई में इसे अच्छे से लगाएं. इसे कुछ घंटों तक ऐसे ही रहने दें और उसके बाद सिर धो लें. नारियल का तेल बालों को मॉश्चराइज करता है और पोषण प्रदान करता है जिस वजह से बाल स्मूद और सॉफ्ट होते हैं.
2. एलो वेरा सीरम
2 चम्मच फ्रेश एलो वेरा जेल में एक चम्मच जोजोबा ऑयल को मिक्स कर दें. थोड़े थोड़े गीले बालों में इस मिश्रण को अप्लाई कर लें. शुरुआत में इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाना शुरू करें और उसके बाद नीचे तक लाएं. आधे घंटे तक इसे लगा रहने दें और उसके बाद सिर धोएं. एलो वेरा में हाइड्रेटिंग और सूदिंग गुण होते हैं जो बालों की सेहत के लिए लाभदायक होते हैं.
3. एवोकाडो सीरम
एक एवोकाडो को अच्छे से मैश कर लें और उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल डाल कर एक स्मूद पेस्ट बना लें. हल्के गीले बालों में इस मिश्रण को लगाना शुरू करें और जड़ों से लेकर बालों की लंबाई तक लगाएं. आधे घंटे तक इसे लगा रहने दें और उसके बाद बालों को धो लें. एवोकाडो में हेल्दी फैट और विटामिन होते हैं. इससे बालों को हाइड्रेशन और सॉफ्टनेस प्राप्त होती है.
4. दही और शहद का सीरम
दो चम्मच प्लेन दही ले और उसके अंदर एक चम्मच शहद मिला दें. इस मिश्रण को अब बालों में लगाएं और बालों के एंड में इसका ज्यादा फोकस रखे. इसे 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें और इसके बाद अच्छे से बालों को धो लें. दही और शहद दोनों में ही मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं. यह बालों को सॉफ्ट करने में और उन्हें स्मूद बनाने में मदद करने में लाभदायक हैं.
5. ऑलिव ऑयल और अंडे का सीरम
एक अंडे को अच्छे से फेंट लें और उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल को मिक्स कर दें. इस मिश्रण को एक समान रूप से अपने सारे बालों में लगा दें. इसे आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें. यह सीरम बालों को मॉइश्चराइज करने में और उन्हें कंडीशन करने में मदद करता है जिसकी मदद से सॉफ्ट और मैनेजबल बाल पाना आसान होता है.
यह सब सीरम एकदम प्राकृतिक हैं और आपके बालों के लिए एकदम सुरक्षित और बहुत लाभदायक हैं इसलिए इनमें से कोई भी रेमेडी आप घर पर ही ट्राई कर सकती हैं और बालों पर अप्लाई कर सकती हैं.