युवतियों के लिए ग्लैमरस और सैक्सी दिखना सिर्फ उन का हक ही नहीं, बल्कि आज की जरूरत भी है. कैरियर के क्षेत्र में भी टेलैंट से ज्यादा आप का लुक, स्टाइल और ड्रैसिंग सैंस मायने रखने लगी है. आप इस बात से इनकार नहीं कर सकती कि दफ्तरों में स्टालिश, सैक्सी और बातचीत करने में स्मार्ट युवतियों के लिए प्रमोशन के चांसेज सिंपल दिखने वाली युवतियों के मुकाबले कई गुना ज्यादा होते हैं.

आप भले ही बहुत योग्य हों, उच्च शिक्षित हों, अनुभवी हों, अपना कार्य करने में निपुण हों, परंतु आप की बौडी शेप बेडौल हो, चेहरा बिना मेकअप के हो, बाल रूखेसूखे बेतरतीब हों, कपड़े फैशन के मुताबिक न हों तो आप सारी जिंदगी उसी कुरसी पर बैठी रहेंगी, जबकि आप से कम योग्यता वाली, मगर छरहरी, स्मार्ट, चटरपटर बातें करने वाली, फैशनेबल और सैक्सी लड़की तेजी से तरक्की की सीढि़यां चढ़ती चंद सालों में आप से कहीं आगे निकल जाएगी.

दरअसल, अच्छी फिगर, अच्छे चेहरे, अच्छी ड्रैसिंग सैंस रखने वालों को सभी पसंद करते हैं. शैक्षिक योग्यता के साथसाथ खूबियों का होना आज उन्नति की राह को बहुत आसान बना रहा है. अगर वैल ड्रैस्ड हैं, आप की बौडी खूबसूरत है, आप के बाल स्टाइल में कटे हैं, जो आप के मेकअप लगे चेहरे को और खूबसूरत बना रहे हैं, तो आप दूसरों के लिए ही नहीं, बल्कि खुद में भी अच्छा और उत्साहित महसूस करती हैं. इस से आप का कौंफिडैंस लैवल भी बढ़ जाता है. आप ऊर्जा से भरपूर नजर आती हैं. ऐसे में औफिस का काम चटपट निबटा देना आप के बाएं हाथ का खेल हो जाता है, जिस से बौस और कुलीग्स आप से काफी इंप्रैस रहते हैं और यहीं से आप की तरक्की के द्वार खुल जाते हैं.

यह घरों में भी होता है. स्मार्ट भाभी के पीछे सब चलने को तैयार रहते हैं. किट्टी पार्टियों, शादियों, अवसरों में उन्हें बुलाया जाता है. ग्लैमरस लुक एक पूंजी है.

ड्रैस का चुनाव

अपनी ड्रैसिंग में बदलाव लाएं. इस के लिए जरूरी नहीं कि आप नएनए महंगे ब्रैंडेड कपड़े खरीद कर अपनी अलमारी भर लें. थोड़ी सूझबूझ और कम पैसे में भी आप अपने वौर्डरोब को चेंज कर सकती हैं. हफ्ते के 7 दिनों के हिसाब से 7 जोड़ी कपड़े भी बहुत हैं. ये कपड़े अगर नए फैशन के अनुरूप हों तो बस बात बन जाएगी.

हर दिन चूड़ीदार या सलवारकुरते पर दुपट्टा डाल कर औफिस जाने की आदत से बाहर आएं और कुछ नया ट्राई करें. किसी दिन जींसटौप, किसी दिन लौंग स्कर्ट पर फ्रिल टौप, किसी दिन लंबी कुरती पर शौर्ट लैगिंग या गाउन आप के लुक को बदल देगा . इस के लिए बहुत महंगे मौल्स में ब्रैंडेड कपड़ों को खरीदने में अपने पैसे बरबाद करने की जरूरत नहीं है. छोटीछोटी मार्केट्स में भी आप को उन्हीं डिजाइनों के कपड़े सस्ते दाम में मिल सकते हैं, जरूरत है तो बस थोड़ा बाजार घूमने की.

दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में ब्रैंडेड कपड़ों की हूबहू नकल छोटी मार्केट्स में बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हो जाती है.

आप की ड्रैसेज आप के रंग और उम्र के मुताबिक होनी चाहिए. अगर आप डार्क हैं तो बहुत चटख रंगों का चुनाव करने से बचें. इसी तरह बहुत डल कलर भी आप की पर्सनैलिटी को डल कर देंगे. मीडियम शेड्स आप पर फबेंगे. इसलिए रंगों का चुनाव सोचसमझ कर करें. गोरी रंगत पर हर रंग के कपड़े सूट करते हैं. इतना खयाल जरूर रखें कि औफिस वियर के लिए बहुत बोल्ड कपड़े न खरीदें.

सर्दियों ने दस्तक दे ही दी है. ऐसे में बाजार में बहुत कम कीमत पर जैकेट्स, स्टोल्स, फर वाले कोट दिखने शुरू हो गए हैं. तो पहले जहां आप सिंपल कार्डिगन डाल कर रोज औफिस पहुंच जाती थीं, इस बार कुछ नई डिजाइन के ऊनी कपड़ों में सज कर पहुंचें. बेहतर होगा कि आप अपनी नई खरीदारी करते वक्त खास सहेली को साथ ले जाएं जो आप को रंग और डिजाइन के चुनाव में सही राय दे सके.

बदल डालें खुद को

आज से ही आप अपनी जीवनशैली बदल दीजिए. आईने के सामने खड़ी हो कर खुद पर एक भरपूर नजर डालिए और जानने की कोशिश करिए कि वे कौनकौन सी चीजें हैं, जिन्हें बदल कर आप खूबसूरत और सैक्सी नजर आ सकती हैं. स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने के लिए जरूरी नहीं कि आप अपनी पूरी तनख्वाह अपने कपड़ों, मेकअप और अन्य चीजों पर खर्च कर दें. बस थोड़ा सा अपने बारे में जानने और थोड़ा सा बाजार घूमने की जरूरत है. आप देखेंगी कि आप के बजट के अंदर ही आप को ऐसी चीजें मिल जाएंगी, जिन की बदौलत आप खुद में तमाम बदलाव कर सकती हैं.

अगर आप का शरीर बेडौल हो रहा है, कमर पर चरबी चढ़ रही है तो आज से ही सुबह जल्दी उठ कर कुछ समय व्यायाम करिए या सुबह की साफ और ठंडी हवा में घूमने निकल जाइए. आप पाएंगी कि इतने भर से ही आप के अंदर नई स्फूर्ति पैदा होने लगेगी. सुबह खाली पेट कम से कम 3 गिलास पानी पीएं. अगर इस में 1 चम्मच शहद और आधा नीबू निचोड़ लें तो आप के चेहरे पर जल्द ही एक अलग तरह की रौनक नजर आने लगेगी.

हेयरस्टाइल

पर्सनैलिटी को निखारने में बालों का बहुत महत्त्व होता है. अब वो दिन नहीं रहे कि तेल चुपड़ कर एक लंबी चोटी गूंथ कर औफिस निकल जाओ. आज का समय खुली हवा में  बालों को लहराने का है. अपने बालों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. नियमित हैड मसाज, औयलिंग और हेयर स्पा से आप न सर्फ हैल्दी हेयर पा सकती हैं, बल्कि इस से बालों की कई समस्यों जैसे दोमुंहे, रूखे, हैंड्रफयुक्त बालों से भी आप को मुक्ति मिल जाएगी.

हैड मसाज और औयलिंग तो आप घर पर ही कर सकती हैं. हां, हेयर स्पा के लिए आप को कुछ समय पार्लर में बिताना होगा. पार्लर में अपने बालों को चेहरे के मुताबिक नए स्टाइल में भी कटवाएं. स्ट्रेटनिंग का चलन आजकल खूब है. अगर आप के बाल लंबे हैं तो स्ट्रेटनिंग करवाएं. ऐसे बाल देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं.

बालों को कलर करना अब सफेद बालों को छिपाने की मजबूरी नहीं, बल्कि फैशन बन चुका है. सफेद बाल न हों तो भी बालों को ब्राउन, बरगंडी, रैड कलर करवाना आम हो चुका है. आप भी इसे ट्राई करें. देखिएगा, आप खुद में एक अलग तरह का रोमांच पाएंगी. यह काम छोटे सैलून में कम पैसे में भी हो सकता है. जरूरत है तो बस यह देखने की कि आप के चेहरे के मुताबिक कौन सा हेयरस्टाइल आप को सूट करेगा.

मेकअप

चेहरे पर हलका मेकअप बहुत जरूरी है. अगर बहुत दिन सिंपल रह लीं, तो अब थोड़ा चेंज लाएं. जो लड़कियां बिना मेकअप के रहती हैं उन के चेहरे पर हलका सा मेकअप भी उन की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. आंखों पर आई लाइनर, काजल और हलका सा मसकारा, होंठों पर लिपस्टिक और चेहरे पर पाउडर का हलका सा हाथ भी आप ने फिरा लिया तो बस बात बन जाएगी. साथ में हलकी और अच्छी सुगंध वाला परफ्यूम लगाना न भूलें.

रोजरोज सोने की एक ही तरह की बालियां या झुमके पहनती आई हैं तो उन्हें कानों से निकाल कर अलमारी में रख दीजिए और अपने कपड़ों से मैच करते इयररिंग्स ले आएं, जो ज्यादा महंगे नहीं होंगे, मगर जब आप के कपड़ों से मैच करते इयररिंग्स आप के कानों में झूलेंगे तो देखने वाले देखते ही रह जाएंगे. इसी तरह थोड़ा सा ध्यान अपने सैंडलों की ओर भी दें. रोजाना एक ही सैंडलें या चप्पलें पहनने की आदत को अब छोड़ दें. अपनी ड्रैसेज से मेल खाती बैलीज, हाई हील, पंजाबी जूती या कोल्हापुरी भी ट्राई करें.

इसी के साथ हैंडबैग या पर्स में भी थोड़ी वैराइटी नजर आनी चाहिए. ब्लैक, ब्राउन और रैड या मैरून कलर के हैंडबैग जरूर खरीदें. ये करीबकरीब हर प्रकार की ड्रैस से मैच कर जाते हैं. आप की ड्रैस से मेल खाता हैंडबैग जब आप के हाथों में झूलेगा तो आप की पर्सनैलिटी में गजब का इजाफा करेगा.

पर्सनैलिटी में निखार लाने के लिए महीने में 1-2 बार ब्यूटीपार्लर जाना बहुत जरूरी है. वहां वैक्सिंग, थ्रैडिंग, ब्लीच, फेशियल के साथसाथ पैडीक्योर, मैनीक्योर और बौडी मसाज आप को नई ऊर्जा और आनंद से भर देगी. आप 2-3 घंटे का समय ले कर पार्लर जाएं और पूरे इत्मिनान से अपना काम कराएं.

चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए महीने में एक बार फेशियल, स्क्रब और ब्लीच बहुत जरूरी है. इस से डैड स्किन निकल जाती है और चेहरे पर रौनक नजर आने लगती है. फेशियल क्रीम अपनी स्किन टाइप के मुताबिक चूज करें. जरूरी नहीं कि आप फेशियल, थ्रैडिंग, वैक्सिंग के लिए किसी महंगे पार्लर में ही जाएं.

यह काम छोटा और सस्ता पार्लर भी अच्छा करते हैं, बल्कि छोटे पार्लर में आप अपनी जरूरत और पसंद ज्यादा बेहतर तरीके से बेझिझक बता सकती हैं. अगर आप वहां उन की क्रीम से मसाज नहीं चाहतीं तो सस्ते और हैल्दी फेशियल के लिए आप घर पर किन्हीं 4 फलों के टुकड़ों को मिक्सी में महीन पीस कर पार्लर ले जाएं और उस से करीब 45 मिनट मसाज करवाएं. इस का इफेक्ट अन्य क्रीम के मुकाबले बहुत बेहतर आता है. इस के लिए आप एक टुकड़ा सेब, एक टुकड़ा केला, तरबूज, खीरा और पपीता मिक्सी में पीस लें. इस मिक्सचर से न सिर्फ डैड स्किन पूरी तरह साफ हो जाती है, बल्कि इस से किसी प्रकार के साइड इफैक्ट या ऐलर्जी का खतरा भी नहीं रहता है.

इन छोटेछोटे उपायों को अपना कर आप अपने रंगरूप में गजब का बदलाव ला सकती हैं. इन बदलावों के लिए कोई भारीभरकम इन्वैस्टमैंट की जरूरत नहीं होती है. कपड़ों, सैंडलों, पर्स और मेकअप किट जैसी चीजों पर आप को सिर्फ एक बार ही खर्च करना है और महीनों उस का फायदा उठाना है.

सकारात्मक सोच के साथ थोड़े से बदलाव के चलते आप पाएंगी कि इस से न सिर्फ आप का कौंफिडैंस लैवल बढ़ गया है, बल्कि कार्य करने की क्षमता में भी इजाफा हुआ है. आप की यह नई पर्सनैलिटी लोगों को आप की ओर आकर्षित न करे और आप की तारीफ के लिए उन्हें मजबूर न करे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...