रागिनी की 2 माह बाद शादी होने वाली है. अपने परिवार में सबसे बड़ी रागिनी पर पिता के जाने के बाद घर की सारी जिम्मेदारी आन पड़ी. छोटे भाई बहनों की पढाई फिर शादी करते करते कब वह 42 की हो गयी उसे ही पता नहीं चला. कुछ दिनों पूर्व जब रोहित उसकी जिन्दगी में आया तो कुछ दिनों की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला ले लिया. जब से उसकी शादी तय हुई है वह अपनी शादी की शोपिंग को लेकर परेशान है कि शादी वाले दिन के लिए कैसा लहंगा खरीदे,  कि उसकी पर्सनेलिटी पर अच्छा भी लगे और ऐसा भी हो कि उसे आगे भी पहना जा सके, साथ ही अब इस उम्र में वह कैसा मेकअप करवाये कि उसकी उम्र भी छिप जाए और वह सुंदर भी लगे.

45 साल की सिमोना दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने जा रही है. 22 वर्ष की उम्र में उसकी शादी माता पिता ने कर दी थी परन्तु शादी के 3 साल बाद ही एक सड़क दुर्घटना में उसके पति का देहांत हो गया. सास ससुर ने उसे ही अपनी बेटी माना और उसे आगे पढने के लिए प्रेरित किया. जब बैंक में उसकी नौकरी लग गयी तो अब वे उसके हाथ पीले करना चाहते हैं. रागिनी की तरह ही सिमोना के सामने अपनी वार्डरोब, मेकअप और शादी के जोड़े को लेकर अनेकों समस्याएं हैं कि वह उनका चयन कैसे करे.

यह केवल सिमोना और रागिनी की ही नहीं बल्कि ऐसी अनेकों महिलाओं की समस्या है जिनकी किसी कारण से शादी की उम्र निकल गयी और वे 40 के दशक को पार कर गईं क्योंकि पहले के मुकाबले आज लडकियाँ आत्मनिर्भर होकर शादी करना चाहतीं हैं इसके अतिरिक्त कई बार मनचाहा केरियर बनाते बनाते ही उनकी उम्र चालीस के पार कब हो जाती है उन्हें ही पता नहीं चल पाता. कई बार कुछ घरेलू और विषम परिस्थितियों के कारण भी आजकल 40 की उम्र के बाद लडकियों की शादी होती है. ऐसे में वे कैसे वे अपने लहंगे  का चयन करें, कैसे तैयार हों और कैसे तैयार करें अपनी फ्यूचर वार्डरोब को. आपकी इस समस्या को काफी हद तक सॉल्व करने में निम्न टिप्स मददगार साबित होंगे-

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...