घर में सजावट के लिए रखे गए पौधे भी हमारे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं. अब ज्यादातर लोग फ्लैट्स में रहना पसंद करते हैं, ऐसे में इंडोर प्लांट्स रखने का ट्रैंड चल पड़ा है. इनडोर प्लांट्स से घर हराभरा दिखाई देता है, जिस से उस का लुक और ज्यादा अच्छा हो जाता है.

इनडोर प्लांट्स का चुनाव

इनडोर प्लांट्स का चयन करते समय ऐसे पौधों को प्राथमिकता दें जो साल भर हरेभरे रहें, जैसे मनीप्लांट, बैंबू और पाम प्लांट. ये सदाबहार प्लांट्स हैं और इन की ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं पड़ती. अत: सब से पहले घर को एरिया के हिसाब से पौधों से सजाने की प्लानिंग करें. यदि आप को बालकनी की शोभा बढ़ानी है तो हैंगिंग और डिजाइनर गमलों का ही चुनाव करें. जापानी व चाइना शैली में टपोरी प्लांट बालकनी में उगाए जा सकते हैं, तो हरा बांस, डांसिंग, गोल्डन बैंबू व फाइकस को टैरेस गार्डन में लगा सकती हैं. लटकने वाले बास्केट गमलों में जेड, बटन कैक्टस के अलावा अन्य लटकने वाले पौधे भी लगाए जा सकते हैं. बालकनी की तरह सीढि़यों पर भी इंडोर प्लांट्स के गमले लगाएं. आजकल मिट्टी के गमलों के अलावा सिरैमिक गमलों और पौट्स की भी मांग बढ़ रही है. इन गमलों में नक्काशी भी की जाती है जो आप के इनडोर प्लांट्स की खूबसूरती को दोगुना कर देती है. आजकल कई तरह के डिजाइनर ट्रैंडी लुक भी आ रहे हैं, जो होम गार्डन को डिजाइनर लुक देते हैं.

आर्टिफिशियल फाउंटेन

आजकल बाजार में कई तरह के प्लांट्स उपलब्ध हैं लेकिन हरी पत्तियों और सफेद धारीदार पत्तों वाले मनीप्लांट चलन में हैं, जिन्हें आप हैंगिंग बास्केट या पौट में लगा कर रंगबिरंगे स्टोन से सजा कर अपने लिविंगरूम में भी रख सकती हैं. इस के साथ ही आर्टिफिशियल फाउंटेन का कौंसैप्ट भी लोगों को भा रहा है. इसे लगा कर आप होम गार्डन को नैचुरल लुक दे सकती हैं. बाजार में आर्टिफिशियल ग्रास कारपेट भी उपलब्ध है. इसे अपनी बालकनी में बिछा कर मिनी गार्डन का लुत्फ उठा सकती हैं.

इनडोर प्लांट्स कभी भी कहीं भी

इनडोर प्लांट्स न सिर्फ आसपास के माहौल को तरोताजा व खुशनुमा बनाते हैं, बल्कि स्वस्थ जिंदगी का आधार भी हैं. इनडोर प्लांट्स घर के अंदर की कार्बन डाईऔक्साइड को अवशोषित कर लेते हैं, जिस से घर के अंदर का तापमान कम हो जाता है. मनी प्लांट्स, फर्न, पौम, बोन्साई जैसे इनडोर प्लांट आप के इंटीरियर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं. पौम व चाइनीज बैंबू से भी आप अपने कमरे को सजा सकती हैं. इन्हें स्टडी डैस्क के पास या फिर लिविंगरूम में लगा सकती हैं. इसी तरह किचन में प्लांट लगने से वातावरण बोझिल नहीं लगता. मौइश्चरप्रेमी फर्न और बेबी टियर को बाथरूम में लगा सकती हैं. बारिश के मौसम में सभी तरह के पौधे लगाए जा सकते हैं, लेकिन ज्यादा बारिश से उन्हें बचा कर रखें. पौधों में नमी और गरमी का सही संतुलन हो ताकि वे सही ग्रो कर सकें.

प्लांट्स मौसमी न हों

अगर अपने घर के लिए प्लांट्स का चुनाव कर रही हैं तो ध्यान रहे कि प्लांट्स मौसमी न हों, क्योंकि ये 2-3 माह बाद बेकार हो जाते हैं. फाइकस पाम, फोनिक्स पाम, यूनिप्रस, युका, लोलिना, यूफोरविया, मिली, बोगनविलिया, गसफ्रिंग, सनफ्लौवर, गिनी क्रोचिया, पोर्टुलका, ओरसकौम, विनका मैरीगोल्ड और ब्लौसम पौधे ऐसे हैं, जिन पर गरमी का ज्यादा असर नहीं पड़ता है.

इनडोर प्लांट्स की देखभाल

इनडोर प्लंट्स की देखभाल की ज्यादा जरूरत पड़ती है. इसलिए इन्हें घर में लगाने से पहले पानी और खाद को ले कर नर्सरी ऐक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...