साबुन स्किन के लिए हानिकारक होते हैं. इसमें सिंथेटिक डेरिवेटिव, कृत्रिम खुशबु और केमिकल्स होते हैं जो फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचाते हैं. साबुन अच्छे तथा बुरे दोनों बैक्टीरिया को नष्ट कर देता है. अच्छे बैक्टीरिया आपके लिए रक्षा कवच की तरह कार्य करते हैं तथा इनके समाप्त हो जाने पर आप ज़ुकाम तथा अन्य संक्रामक बीमारियों के संपर्क में आ सकते हैं.

साबुन त्वचा के पी एच संतुलन को बिगाड़ देते हैं जिसके कारण त्वचा सूखी, पपड़ीदार हो जाती है. इन सब चीजों से बचने के लिए यहां एक शावर जैली बनाने की विधि बताई जा रही है जो नॉन टॉक्सिक है, बनाने में आसान है और बहुत सस्ती है.

घर पर शावर जैली कैसे बनायें?

सामग्री

- 2 छोटे पैकेट जिलेटिन पाउडर

-  ½ कप बॉडी वॉश 

- ¾ कप गर्म पानी 

- ½ टी स्पून ग्लिसरीन 

- 2 बूंदें खाने का रंग (आपकी पसंद के अनुसार) 

- 20 बूंदें एसेंशियल ऑइल (आपकी पसंद के अनुसार) 

- 1 टी स्पून सी सॉल्ट 

स्टेप 1

एक कटोरा लें तथा पैकेट काटकर इसमें जिलेटिन पाउडर डालें. गर्म पानी मिलाएं. इसे तब तक हिलायें जब तक जिलेटिन घुल न जाए तथा कोई झाग न हो.

स्टेप 2

इस मिश्रण में लिक्विड बॉडी वॉश और ग्लिसरीन मिलाएं. इस मिश्रण को तब तक हिलाएं जब तक सारे पदार्थ अच्छी तरह न मिल जाएं.

स्टेप 3

इस मिश्रण में फूड कलर (खाने का रंग) और एसेंशियल ऑइल मिलायें. इसे तब तक हिलातें रहें जब तक लिक्विड का रंग ट्रांसल्यूसेंट से गहरे रंग (जो रंग आपने मिलाया है) का न हो जाए.

स्टेप 4

इस घोल में नमक मिलाएं. इसे धीरे धीरे हिलाते रहें जब तक नमक घुल न जाए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...