जिस तरह से अब समय के साथ जिंदगी जीने से ले कर रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों में बदलाव आ रहा है, ठीक उसी तरह अब फैशन भी काफी बदल गया है. अब लाइफस्टाइल के हिसाब से हमारी स्किनकेयर, ब्यूटी और ग्रूमिंग नीड्स भी बदल रही हैं, जो जरूरी भी है. ऐसे में इस फैस्टिवल सीजन जरूरी है कि हम अलग व कुछ नया ट्राई करें ताकि हमारी खुशियां भी दोगुनी हो जाएं. इस के लिए जरूरी है न्यू ऐज कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स से न्यू व अमेजिंग लुक देने की.

तो आइए जानते हैं इस बारे में डर्मैटोलौजिस्ट डाक्टर भारती तनेजा से:

1. न्यू ऐज कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स

अब महिलाएं व लड़कियां न्यू ऐज कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स की ओर रुख कर रही हैं ताकि उन की स्किन ज्यादा अट्रैक्टिव, ग्लोइंग लगने के साथसाथ हैल्दी भी बनी रहे क्योंकि ये न्यू ऐज कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स ऐंटीऔक्सीडैंट्स से भरपूर होने के साथसाथ नैचुरल चीजों जैसे विटामिंस व ऐसैंशियल औयल इत्यादि से ज्यादा बने होते हैं ताकि स्किन को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. ये प्रोडक्ट्स हैं इस लिस्ट में:

2. एडवांस्ड ऐंटीरिंकल रैटिनोल फेस क्रीम

आज चेहरे पर रिंकल्स किसी को गवारा नहीं हैं. महिलाएं चाहती हैं कि उन की स्किन हमेशा स्वीट 16 जैसी बनी रहे. लेकिन कभी गलत ब्यूटी प्रोडक्ट्स के कारण, तो कभी स्किन की प्रौपर केयर नहीं करने के कारण तो कई बार हारमोंस में बदलाव होने के कारण स्किन पर ऐजिंग जैसी समस्या हो जाती है. ऐसे में न्यू ऐज कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स में एडवांस्ड ऐंटीरिंकल्स रैटिनोल फेस क्रीम का नाम भी आता है, जो नैचुरल और क्लीनिकली टैस्टेड होने के साथसाथ यह फेशियल मसल्स को रिलैक्स करने का काम करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...