ब्यूटी क्वीन बनने की ख्वाहिश अब बीते दिनों की बात हो गई है. अब हर हसीन आंखों में एक नया ख्वाब करवटें लेता नजर आता है और वह है सेल्फी क्वीन का ताज हासिल करने का.
सेल्फी खींचना, अपलोड करना और फिर फेसबुक, ट्विटर पर कितने लाइक्स मिले इस पर ही उन की जिंदगी का सारा दारोमदार टिका होता है और यह हाल महज टीनऐजर्स का नहीं है, गृहिणियां और कामकाजी महिलाएं भी सेल्फी क्रेजी बन चुकी हैं.
लेकिन सेल्फी क्लिक करना जितना आसान है, परफैक्ट सेल्फी खींच पाना उतना ही मुश्किल है. मेकअप, कैमरा ऐंगल, बैकग्राउंड और ऐसी ही कई और बातों को सीखने और ध्यान में रखने से ही आप पाएंगी एक मैजिकल परफैक्ट सेल्फी. तो आइए, जानें कुछ मैजिकल टिप्स:
एसपीएफ युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स से रहें दूर
सनस्क्रीन क्रीम, लोशन लगा कर सेल्फी ली तो चेहरा धुला धुला सा नजर आएगा, क्योंकि ब्यूटी प्रोडक्ट्स में जो एसपीएफ इस्तेमाल होता है वह चेहरे पर एक लेयर औफ शाइन बना देता है ताकि सनलाइट रिफ्लैक्ट हो सके और आप सनटैनिंग से बच सकें.
