टीनऐज लड़कियों के लिए मेकअप (Makeup) एक खास कला है, जो मौके के अनुसार सही तरीके से अपनाने पर उन की खूबसूरती को और निखार सकता है. यहां हम कुछ अलगअलग मौकों के अनुसार मेकअप टिप्स दे रहे हैं, ताकि टीनऐज लड़कियां अपने लुक को सही तरीके से स्टाइल कर सकें :
स्कूल या कालेज के लिए नैचुरल लुक
टीनऐज लड़कियों के लिए स्कूल या कालेज का मेकअप हलका और नैचुरल होना चाहिए ताकि उन की मासूमियत और फ्रैशनैस बरकरार रहे.
क्लींजर और मौइश्चराइजर है जरूरी
सब से पहले चेहरा अच्छी तरह साफ कर लें और एक लाइट मौइश्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा नमी से भरी रहे.फाउंडेशन की बजाय हलकी बीबी क्रीम या टिंटेड मौइश्चराइजर का इस्तेमाल करें, जो स्किन टोन को एकसार करेगी. होंठों पर हलका टिंटेड लिप बाम लगाएं, जो नैचुरल दिखे.
अगर चाहें तो हलका मसकारा और पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं. आईलाइनर बहुत गहरा न हो. चेहरे पर थोड़ा ब्लश लगाएं ताकि त्वचा में एक नैचुरल ग्लो नजर आए.
पार्टी के लिए ग्लैमरस लुक
किसी भी पार्टी या खास मौके के लिए थोड़ा ग्लैमरस लुक अपनाया जा सकता है. यह लुक आप को आकर्षक और आत्मविश्वासी दिखाएगा. पार्टी में बोल्ड मेकअप लुक पाने के लिए सब से पहले प्राइमर लगाएं ताकि मेकअप देर तक टिका रहे और फिर अपनी त्वचा के अनुसार हलका फाउंडेशन लगाएं. आंखों को आकर्षक बनाने के लिए हलके शिमरी आईशैडो का उपयोग करें. आईलाइनर को विंग्ड स्टाइल में लगाएं ताकि आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखें. इस मौके के लिए एक ग्लौसी लिपस्टिक चुनें. पिंक, कोरल या हलके रेड शेड्स पार्टी के लिए परफैक्ट होते हैं. थोड़ी सी कंटूरिंग और हाइलाइटिंग से चेहरे के फीचर्स को उभारें.
हाइलाइटर को चीकबोंस, नाक के ऊपरी हिस्से और ठुड्डी पर लगाएं. अंत में सेटिंग पाउडर से मेकअप को लौक कर दें ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे.
फैमिली फंक्शन के लिए ट्रैडिशनल लुक
फैमिली फंक्शन जैसे शादियों या त्योहारों के लिए थोड़ा ट्रैडिशनल मेकअप सही रहता है. इस लुक के लिए आंखों पर गोल्डन या ब्रौंज टोन का आईशैडो लगाएं, जो पारंपरिक ड्रैस के साथ अच्छा लगेगा. आंखों को झील सी गहरी बनाने के लिए काजल और मसकारा का उपयोग करें. काजल को थोड़ा डार्क लगा सकती हैं. लिपस्टिक के लिए गहरे शेड्स जैसे डार्क पिंक, मैरून या रैड का चुनाव करें. ट्रैडिशनल लुक में बिंदी का इस्तेमाल जरूर करें. यह आप के लुक को पूरा करेगा. साथ ही मेकअप के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए हाइलाइटर का इस्तेमाल करें.
कैजुअल आउटिंग के लिए मिनिमल लुक
दोस्तों के साथ कैफे या मूवी आउटिंग के लिए बहुत ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं होती. एक मिनिमल लुक इस मौके के लिए परफैक्ट रहता है. अगर चेहरे पर कोई दागधब्बे हैं तो हलका कंसीलर लगाएं. होंठों पर हलका लिप टिंट या ग्लौस लगाएं. आईब्रो को हलका शेड दें ताकि चेहरा अधिक डिफाइंड लगे. मसकारा से पलकें कर्ल करें ताकि आंखें खूबसूरत और नैचुरल दिखें.
फ्रैंड्स के साथ नाइट आउट के लिए बोल्ड लुक
नाइट आउट के लिए थोड़ा बोल्ड और ड्रामैटिक लुक परफैक्ट है, खासकर अगर आप एक अनूठा और स्टाइलिश अंदाज चाहती हैं.
स्मोकी आईज का इस्तेमाल इस मौके के लिए बेहतरीन होता है. डार्क आईशैडो और आईलाइनर से अपनी आंखों को आकर्षक बनाएं.मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें और बोल्ड रंगों जैसे डीप रैड, प्लम या वाइन लिपस्टिक लगा कर जाएं.अगर आप को ऐक्सपेरिमैंट करना पसंद है, तो हलके ग्लिटर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, जो पार्टी मूड में चार चांद लगा देगा.