सैलिब्रिटी की तरह नजर आना भला किसे अच्छा नहीं लगता. लेकिन कई बार प्रौपर मेकअप टिप्स न पता होने के कारण लुक में कुछ कमी रह ही जाती है. ऐसे में हाल ही के सैलिब्रिटी लुक को डिफाइन करने के लिए मशहूर कौस्मैटोलौजिस्ट भारती तनेजा कुछ खास टिप्स दे रही हैं:

आयशा लुक

वैसे तो आयशा हर लुक में बहुत स्वीट नजर आती हैं, लेकिन नये लुक में अपनी लैशेज को विस्पी स्पाइडर लुक दे कर बिलकुल जुदा दिखाई दे रही हैं. इस लुक के लिए आईज पर नैचुरल बेस रखें. इनर कौर्नर पर क्रीम और आउटर कौर्नर पर कैरामल शेड लगा कर ब्लैंड कर दें ताकि कोई लाइन न दिखे. लैशेज को लैश जौइनर जौइन कर लें. लैश जौइनर के इस्तेमाल से लैशेज नैचुरली घनी नजर आती हैं, साथ ही आईज की शेप भी डिफाइन होती है. इस के लिए ब्लैक आईशैडो को ऐंग्युलर ब्रश की मदद से पलकों पर लगाएं. अब लैश फाइबर से लैशेज

को पोर्ट कर लें और मसकारा लगा कर स्पाइडर लुक दें. लैशेज को इस्तेमाल करते वक्त फेस पर मेकअप लाइट ही रखें. अगर चाहें तो लिपस्टिक को हाईलाइट कर के फेस पर ग्लो ला सकती हैं.

ऐश लुक

पर्पल लिप कलर के अलावा ऐश का एक और लुक भी कांस फिल्म फैस्टिवल में फेमस हुआ था. इस लुक के लिए ऐश ने बालों में लूज कर्ल्स किए हैं. इस के लिए बालों में मूज लगा कर कर्ल किया है और उन्हें सैट रखने के लिए ऊपर से यूवी प्रोटैक्शन स्प्रे लगाया है. फेस पर इस रैडिऐंट लुक व मैटीफाइंग फिनिश के लिए लिक्विड मूज का इस्तेमाल किया है. पिंक ब्लशऔन से चीकबोंस को हाईलाइट किया है. आईज पर लाइट स्मोकी लुक दिया है, जो इस पर्शियन ब्लू ड्रैस पर बखूबी जंच रहा है. आईब्रोज को डार्क ब्राउन पैंसिल से डिफाइन किया है. अपरलिड व लोअरलिड पर जैल लाइनर और लैशेज पर मसकारा के कोट्स लगा कर आई मेकअप को कंप्लीट किया है. सौफ्ट लुक की सौफ्टनैस बनाए रखने के लिए लिप्स को फ्रैंच रोज शेड से सील किया है, जो इस गाउन को कौंप्लिमेंट भी कर रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...