बदलते मौसम का असर हमारी सेहत के साथ-साथ स्किन पर भी दिखाई देता है. स्किन हमारे शरीर का बेहद संवेदनशील हिस्सा माना गया है. जाहिर है कि पहले सरदी फिर गर्मी का असर  इस पर साफ देखने को मिलेगा. बात अगर औयली टी  जोन की ,की जाए तो इसे फिक्स करना बेहद ही मुश्किल है. इन समस्याओं से बहुत सी महिलाओं को जूझना पड़ जाता है. दरअसल इस तरह की स्किन  में आपके फोरहेड, नाक और चिन पर भरपूर मात्रा में तेल जमा हो जाता है. जिससे आपके पोर्स बड़े दिखने लगते हैं.  नतीजन आप अपना मनोबल खोने लगते हैं. अपनी इस प्रौब्लम को फिक्स   कर सकती हैं कुछ प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद. जिससे आपको मिलेगी सुपर मैट फिनिश.

1. एलोवेरा जेल

क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा में सूदिंग प्रौपर्टीज होने के साथ-साथ और भी कई गुण होते हैं.  जी हां एलोवेरा आपके चेहरे से एक्स्ट्रा आयल को हटाते हुए आपको सुपर मैट फिनिश देता है. स्किन को हेल्दी बनाने में एलोवेरा की बेहद अहम भूमिका होती है. सिर्फ 15 मिनट में आप एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें और फिर देखें कमाल.

2. ब्लोटिंग शीट्स 

आयल को कंट्रोल करने का सबसे बेहतर उपाय है कि ब्लोटिंग पेपर.  इस से आप अपने चेहरे को पौछें जिससे अतिरिक्त आयल ब्लोटिंग पेपर सोख लेगा . आपको तुरंत अपनी स्किन  के टेक्सचर में भी बदलाव दिखाई देगा .

3. कॉन्पैक्ट पाउडर

पार्टी में या ट्रेवलिंग करते वक़्त यदि आप अपनी स्किन  के एक्स्ट्रा आयल से परेशान हैं तो कॉन्पैक्ट पाउडर का प्रयोग करें. यह आपके चेहरे से औयल की मात्रा को कम करते हुए, आपको हर ओकेजन के लिए देता है, सुपर कूल लुक.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...