Shanaya Kapoor: कपूर खानदान से एक और बेटी फिल्मों में डेब्यू करने को तैयार है, जिस की खूबसूरती के चर्चे आम हैं. युवाओं की पसंदीदा शनाया कपूर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से अभिनय कैरियर की शुरुआत करने जा रही हैं, जिस का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया, जहां संजय कपूर अपनी बेटी के कैरियर की पहली शुरुआत देख कर इतने भावुक हो गए कि स्टेज पर बिना कुछ बोले आंखों में आंसू लिए वापस अपनी सीट पर बैठ गए.

रो पड़े संजय कपूर

संजय कपूर ही नहीं, उन की वाइफ महीप कपूर भी अपनी बेटी की पहली फिल्म के ट्रेलर लौंच पर भावविभोर नजर आईं.

फिल्म की बात करें तो ‘आंखों की गुस्ताखियां’ एक रोमांटिक फिल्म है जिस में शनाया के हीरो विक्रांत मैसी हैं. खास बात यह है कि फिल्म का नाम ‘आंखों की गुस्ताखियां है’ लेकिन ट्रेलर में हीरोइन शनाया आंखों पर काली पट्टी बांधे नजर आई हैं. इस बात के पीछे क्या राज है, यह तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा.

रिजैक्शन का दर्द

शनाया भले ही स्टारपुत्री हैं, लेकिन उन्होंने भी रिजैक्शन का दर्द झेला है. शनाया के अनुसार एक फिल्म के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था जोकि उन की बहुत ही फेवरिट फिल्म थी लेकिन उस फिल्म में मामला नहीं जमा. उस रिजैक्शन से वे बहुत ज्यादा दुखी हुई थीं.

वे कहती हैं कि मुझे एक बात समझ में आई कि हम फिल्म नहीं चुनते बल्कि फिल्म हमें चुनती है. फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के लिए मैं ऐसा कह सकती हूं कि इस फिल्म में मैं ने सबा शेरगिल का किरदार निभाया है जो एक महत्त्वाकांक्षी अभिनेत्री है.

वे कहती हैं,”डायरेक्टर संतोष सिंह ने जब इस फिल्म के लिए चुनाव किया, तो इस बात का मुझे अनुभव हुआ क्योंकि जिस प्रोजैक्ट के लिए ऑडिशन दिया था वह सफल नहीं हुआ, लेकिन उसी डायरेक्टर ने मेरा ऑडिशन टेप डायरेक्टर संतोष सिंह को दिया और वही ऑडिशन टेप देख कर डायरेक्टर संतोष ने मुझे इस फिल्म के लिए साइन कर लिया.

आने वाली फिल्में

फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म के अलावा शनाया कपूर आदर्श गौरव के साथ एक थ्रिलर फिल्म में भी काम कर रही हैं.  Shanaya Kapoor

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...