चाहे सर्दी हो गर्मी, हैल्दी और मॉइस्चराज्ड स्किन बहुत जरूरी है, हमें अक्सर कहा जाता है कि स्किन पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं. स्किन की चमक बढ़ाने के लिए यह बहुत जरूरी है. ग्लोइंग और निखरी स्किन हम सभी की चाहत है. खासतौर पर गर्ल्स चाहती हैं कि उनकी स्किन हर समय सॉफ्ट बनी रहे. ताकि वे अपनी मनपसंद शॉर्ट्स पहनें और खूबसूरत दिखें. लेकिन स्मूद और ग्लोइंग स्किन के लिए जरूरी होता है कि आप अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करें. आइए, जानते हैं कि मॉइस्चराइजर आपकी स्किन पर कैसे काम करता है.

1. ड्राईनेस रोकता है

अब मौसम बदलने लगा है. खासतौर पर ड्राईनेस की दिक्कत विंटर में होती है. लेकिन हम लोग अब ज्यादातर वक्त एसी में रहते हैं. ऐसे में हमारी स्किन को मॉइस्चराइजर की जरूरत होती है. इससे हमारी स्किन सेल्स में नमी बनी रहती है. हर मौसम में अपनी स्किन को तैयार रखें ताकि आपकी स्किन खिलीखिली और ग्लोइंग रहे.

2. उम्र का असर कम करता है

शरीर को मॉइस्चराइज्ड रखने से बढ़ती उम्र का असर जल्दी से स्किन पर नजर नहीं आता. स्किन को जरूरी पोषण मिलने से फाइन लाइन्स और रिंकल्स की समस्या नहीं होती है. इससे आप हमेशा युवा नजर आती हैं. आपकी स्किन का खास खयाल रखा जाये, तो आप दावे के साथ 10 साल जवान लग सकते हैं, अपने लिए सही मॉइस्चराइजर चुनें.

ये भी पढ़ें- फेस स्क्रब टिप्स व ट्रिक्स

3. ऐक्ने से रोकथाम

ऐक्ने की समस्या आमतौर पर ऑइली स्किन वालों को होती है. ऐसे में मॉइस्चर लगाने की सलाह देना आपको अजीब लग सकता है. लेकिन यह सच है कि ऑइली स्किन को क्लीन करके समय-समय पर मॉइस्चराइज किया जाए तो ऐक्ने की समस्या को दूर किया जा सकता है. चेहरे पर मसाज करने से स्किन पोर खुलते हैं और स्किन स्वस्थ बनती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...