Skin Care Tips : समर सीजन आ चुका है यानी फ्लोरल शौर्ट ड्रैस, स्लीवलैस मिडी और टौप्स में अपने रिच लुक को फ्लौंट करने का सीजन. लेकिन इस के लिए स्किन का स्मूद और ग्लोइंग दिखना भी बेहद जरूरी है. आमतौर पर लड़कियां हेयर रिमूवल क्रीम तो ले लेती हैं मगर क्या उस में नैचुरल प्रौपर्टीज होती हैं जो उन की स्किन टाइप को सूट करें वह भी बिना किसी डैमेज के. जी हां, हेयर रिमूवल क्रीम लेने से पहले यह भी जानना जरूरी है कि वह आप की स्किन टाइप को सूट करेगी और कोई डैमेज भी करेगी.
अब मार्केट में ऐसी हेयर रिमूवल क्रीम आ गई है जो सिर्फ 3 मिनट में आप को अनचाहे बालों से छुटकारा भी दिला देगी और स्मूद स्किन भी देगी वह भी बिना स्किन को डैमेज किए. बस क्रीम चुनने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होगा:
स्किन टाइप का ध्यान रखें
अपनी स्किन टाइप के अनुसार हेयर रिमूवल क्रीम चुनें. यदि स्किन सैंसिटिव है तो नैचुरल प्रौपर्टीज जैसे पपाया और ऐलोवेरा के गुणों वाली क्रीम चुनें. पपाया ऐंटीऔक्सीडैंट रिच होता है जो न सिर्फ स्किन को ड्राई होने से बचाने में मदद करता है बल्कि उस की नमी को भी बरकरार रखता है. वही ऐलोवेरा स्किन को स्मूद बनाए रखता है.
यदि स्किन नौर्मल है और आप को ब्राइट शाइन स्किन लुक चाहिए तो स्ट्राबेरी के गुणों वाली हेयर रिमूवल क्रीम ले सकती हैं. शाइनी स्किन शौर्ट ड्रैसेज में आप के लुक को और भी रिच फील देगी.
अगर स्किन ड्राई है तो डायमंड हेयर रिमूवल क्रीम सही विकल्प हो सकती है. ड्राई स्किन वालों को यह ध्यान रखना चाहिए कि हेयर रिमूवल क्रीम इस्तेमाल करने के बाद त्वचा की नमी बनाए रखने पर खास ध्यान दें.
नई हेयर रिमूवल क्रीम को इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. बस पैक पर लिखे 3 स्टैप्स वाले इंस्ट्रक्शंस को फौलो करें और सिर्फ 3 मिनट में पाएं दमकती हुई स्मूद स्किन. तो फिर देर किस बात की आप भी अपना स्टाइल और लुक फ्लौंट करें बिना किसी झिझक के.