Skin Care Tips : समर सीजन में स्किन की खास केयर न की जाए तो वह डल होने लगती है. डस्ट और पौल्यूशन का सब से बुरा असर चेहरे की त्वचा पर पड़ता है जो कोमल होती है. इसलिए फेस स्किन की देखभाल के लिए नैचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना ही सही विकल्प है क्योंकि कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स आप की स्किन खराब भी कर सकते हैं.

फेस स्किन को डस्ट और पौल्यूशन के असर से बचाने के लिए दिन में 2-3 बार फेस वाश करना जरूरी है. फेस वाश ऐसा चुनें जिस में पपाया, नीम, ऐलोवेरा या फिर वाइन की नैचुरल प्रौपर्टीज का इस्तेमाल किया गया हो. इन सभी में चेहरे के नैचुरल ग्लो को बनाए रखने की प्रौपर्टी पाई जाती है. खासतौर पर वाइन का इस्तेमाल स्किन के लिए पहले भी किया जाता रहा है.

वाइन के गुणों वाला फेस वाश

वाइन में ऐंटीऔक्सीडैंट्स के साथसाथ कुछ ऐसे कंपाउंड्स भी पाए जाते हैं जो फ्री रैडिकल्स की समस्या से निबटने में मदद कर सकते हैं और स्किन में कोलोजन प्रोडक्शन को बढ़ा सकते हैं. इतना ही नहीं, वाइन के गुणों वाले फेस वाश का इस्तेमाल करने से यूवी किरणों से होने वाले बैड इंपैक्ट को भी कम किया जा सकता है. आइए, जानें इस के गुणों के बारे में:

वाइन में पाए जाने वाले फ्लैवोनोइड्स और टैनिंस जैसे ऐंटीऔक्सीडैंट्स फ्री रैडिकल्स से फाइट कर के स्किन को औक्सीडेटिव स्ट्रैस से बचाते हैं.

इसमें कोलोजन प्रोडक्शन को बूस्ट करने की प्रौपर्टी होती है, जिस से चेहरे पर रिंकल्स आने का चांस थोड़ा कम हो जाता है.

वाइन के गुण वाले फेस वाश का इस्तेमाल स्किन को हाइड्रेट रखने में सहायक है.

आज ही अपनी स्किन केयर रूटीन में नैचुरल प्रोडक्ट्स को ऐड करें और पाएं ग्लोइंग और स्पौटलैस स्किन.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...