Copper peptide thread lift facial : आजकल ऐंटीऐजिंग ट्रीटमैंट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. लोग बोटोक्स, फिलर्स और सर्जरी जैसी प्रक्रियाओं को अपनाते हैं लेकिन ये न सिर्फ महंगी होती हैं बल्कि दर्दनाक भी होती हैं. स्किन को थ्रैड डलवा कर लिफ्ट करना भी एक पौपुलर विकल्प है लेकिन यह भी काफी पेनफुल होता है.
अगर आप बिना किसी सर्जरी और दर्द के झुर्रियों और फाइनलाइंस से छुटकारा पाना चाहती हैं तो कौपर पेप्टाइड थ्रैड लिफ्ट फैशियल एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
यह एक इनोवेटिव, नौनसर्जिकल ट्रीटमैंट है जो त्वचा को बिना किसी दर्द के लिफ्ट और टाइट कर सकता है. इस फेशियल में कोलोजन थ्रैड्स और कौपर पेप्टाइड सीरम का इस्तेमाल किया जाता है जो नैचुरल तरीके से स्किन को यंग और ग्लोइंग बनाता है.
अगर इसे महीने में एक बार करवाया जाए और हर हफ्ते कोलोजन थ्रैड्स डलवाए जाएं तो आप की त्वचा सालों तक जवां बनी रह सकती है.
कैसे किया जाता है
सब से पहले स्किन को गहराई से क्लीन किया जाता है ताकि डस्ट, औयल और डैड स्किन हट सके. फिर जैंटल ऐक्सफौलिएशन (स्क्रबिंग) किया जाता है ताकि स्किन ट्रीटमैंट के लिए तैयार हो जाए.
इस के बाद स्किन पर लेजर दी जाती है जिस से स्किन की कोशिकाएं एक्टिवेट होती हैं और कोलोजन प्रोडक्शन बढ़ता है. आईज एरिया पर बायोप्ट्रान की यलो लाइट दी जाती है ताकि डार्क सर्कल्स और फाइनलाइंस कम हो सकें.
अब स्किन की झुर्रियों और फाइन लाइंस पर कोलोजन से बने स्पैशल थ्रैड्स रखे जाते हैं. थ्रैड्स लगाने के बाद उन पर कौपर पेप्टाइड सीरम लगाया जाता है. यह थ्रैड्स को तेजी से स्किन में घुलने में मदद करता है. कुछ सैकंड में ही ये थ्रैड्स पूरी तरह स्किन में अब्जौर्ब हो जाते हैं.
अब अल्ट्रासोनिक मशीन का इस्तेमाल किया जाता है ताकि कौपर पेप्टाइड और कोलोजन स्किन की डीप लेयर्स में जा सके.
इस के बाद हलकी मसाज की जाती है ताकि स्किन रिलैक्स हो और ब्लड सर्कुलेशन बढ़े.
अंत में स्किन को हाइड्रेट करने के लिए कोलोजन शीट मास्क या रबड़ मास्क लगाया जाता है. यह स्किन को डीपली नरिश करता है और इंस्टैंट ग्लो देता है.
स्किन के लिए क्यों फायदेमंद
कौपर पेप्टाइड एक पावरफुल ऐंटीऐजिंग इन्ग्रीडिएंट है जो स्किन के नैचुरल हीलिंग प्रोसैस को बूस्ट करता है.
कोलोजन और इलास्टिन प्रोडक्शन को बढ़ाता है जिस से स्किन ज्यादा टाइट और स्मूथ होती है.
स्किन की सेल रिजनरेशन में मदद करता है जिस से झुर्रियां कम होती हैं.
स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है जिस से स्किन हैल्दी और ग्लोइंग लगती है.
इन्फ्लेमेशन और रैडनैस को कम करता है जिस से सैंसिटिव स्किन वालों को भी फायदा होता है.
घर पर कौपर पेप्टाइड का इस्तेमाल कैसे करें
अगर आप इस फेशियल का असर लंबे समय तक बनाए रखना चाहती हैं तो घर पर भी कौपर पेप्टाइड सीरम इस्तेमाल कर सकती हैं. रोज रात को सोने से पहले फेस साफ कर के कौपर पेप्टाइड सीरम लगाएं.
हर हफ्ते कोलोजन थ्रैड्स डलवा कर स्किन की टाइटनिंग को और बढ़ा सकती हैं.