Bubble Bath Tips: छोटे बच्चों को नहाने के लिए तैयार करना कई बार माताओं के लिए चुनौती बन जाती है. ऐसे में बबल बाथ एक आसान उपाय लगता है क्योंकि रंगबिरंगे झाग बच्चों को आकर्षित करते हैं. लेकिन यह उपाय स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकता है.

क्या है बबल बाथ

बबल बाथ में पानी को झागदार, सुगंधित व रंगीन बना कर बच्चों के लिए नहाने को मजेदार बनाया जाता है. लेकिन इन में मौजूद कैमिकल्स बच्चों की कोमल त्वचा और स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकते हैं.

संभावित नुकसान

संवेदनशील त्वचा : कैमिकल और कृत्रिम खुशबू से जलन, खुजली या लाल चकत्ते हो सकते हैं.

आंखों का संक्रमण :  झागदार पानी आंखों में जाने पर जलन व लालिमा हो सकती हैं.

त्वचा का असंतुलित pH : बबल बाथ का pH त्वचा के प्राकृतिक स्तर से अलग होता है, जिस से त्वचा रूखी व खुजलीदार हो जाती है.

यूटीआई (UTI) का खतरा : खासतौर पर बच्चियों में, कैमिकल युक्त पानी प्राइवेट पार्ट्स में जलन व संक्रमण का कारण बन सकता है.

सुरक्षित विकल्प

  • गुनगुने पानी में गुलाब की पंखुड़ियां या दूध डालें.
  • नारियल तेल या एलोवेरा युक्त पीएच बैलेंस्ड साबुन का प्रयोग करें.

ध्यान रखने योग्य बातें

  • 5 साल से छोटे बच्चों को बबल बाथ देने से बचें. अगर देना हो तो फ्रैगरेंस फ्री, पैराबेन फ्री, सल्फेट फ्री और डर्मेटोलौजिस्ट टेस्टेड प्रोडक्ट्स ही लें.
  • हमेशा पैच टेस्ट करें और बाथ के दौरान बच्चे पर नजर रखें ताकि फिसलने, संक्रमण या चोट की संभावना न हो. अंत में साफ पानी से अच्छी तरह धोना न भूलें. Bubble Bath Tips
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...