Long Boho Skirt: लौंग बोहो स्कर्ट बोहेमियन स्टाइल की लंबी, ढीलीढाली और बहुत आरामदायक स्कर्ट होती है जिस की लंबाई टखनों तक या फिर फ्लोर तक की होती है. कभी 70 के दशक की पहचान रही और 2000 के दशक की ईट गर्ल स्टाइल का हिस्सा रही लंबी बोहो स्कर्ट ने एक बार फिर वापसी की है. यह एक आउटफिट ही नहीं बल्कि फ्री स्पिरेडटेड, कंफर्टेबल और बहुत ही खूबसूरत फैशन मूड है जो आप को भीड़ में भी सब से अलग बना देता है.

लौंग बोहो स्कर्ट में एक एफर्टलेस फ्लो होता है जो हर बौडी टाइप पर खूबसूरत लगता है. इस की सब से बड़ी खूबी यह है कि यह आप को आराम के साथसाथ स्टाइल भी प्रदान करती है. आमतौर पर लिनेन, कौटन और रेयान जैसे फ्लोई फैब्रिक में बनाई जानी वाली इस स्कर्ट की खासियत है कि इसे किसी भी उम्र की महिला वार्डरोब का हिस्सा बना सकती है.

औफिस, कैफे डेट, वीकेंड, ट्रैवल या किसी भी शादी में आप खुद को फ्यूजन लुक देना चाहते हैं तो लौंग बोहो स्कर्ट इस के लिए एकदम परफैक्ट है.

स्टाइल करें कुछ इस तरह

विंटर शीक स्टाइल : फिटेड टर्टल नेक टौप, फ्लोई बोहो स्कर्ट के साथ नी हाई बूट्स पहन कर आप विंटर शीक लुक दे सकती हैं. आप चाहें तो इस के साथ लंबा वूल कोट या लैदर जैकेट पेयर कर के लुक को और अधिक उभार सकती हैं.

मौडर्न मिनमलिस्ट स्टाइल : सौलिड कलर की बोहो स्कर्ट को क्रिस्प व्हाइट शर्ट या बौडी हगिंग निट स्वेटर के साथ पहनें. यह स्टाइल औफिस से ले कर केजुअल ब्रंच तक परफैक्ट रहता है.

क्लासिक बोहेमियन स्टाइल : यदि आप खुद को परफैक्ट बोहेमियन लुक देना चाहती हैं तो प्रिंटेड स्कर्ट के साथ लूज ब्लाउज, लेयर्ड ज्वैलरी और सुएट बैग कैरी करें. लुक में आप एकदम ढीलाढाला ओवरसाइज कार्डिगन पेयर कर सकती हैं.

पार्टी रेडी ग्लो स्टाइल : शिमरी या मेटालिक ऐक्सैंट बोहो स्कर्ट को सिल्की टैंक टौप और लंबे ईयरिंग्स के साथ पहनें. इस के साथ आप हील्ड बूट्स भी पहन सकती हैं.

ट्रेंडी स्टाइल : क्रौप या औफ शोल्डर लूज टौप के साथ आप सिंपल बोहो स्कर्ट कैरी कर के परफैक्ट ट्रेंडी लुक पा सकती हैं.

ये भी करें प्रयोग

-बोहो स्कर्ट पहनते समय स्कर्ट के नीचे शौर्ट्स या स्टौकिंग्स अवश्य पहनें ताकि बैठने पर शरीर का हिस्सा न दिखें.

-बोहो स्कर्ट को लंबे कुरते के साथ पहन कर आप खुद को किसी भी अवसर पर इंडो वैस्टर्न स्टाइल दे सकती हैं. साधारण लुक के लिए सिंपल स्कर्ट और कुरता और पार्टी फंक्शन के लिए हैवी स्कर्ट और कुरते को चुनें.

-अधिक सर्दी में इस के ऊपर आप एक लौंग कोट पहनें या फिर शौल कैरी करें.

-आप सिल्क, कौटन और सिंथेटिक साड़ियों से भी प्लीटेड बोहो स्कर्ट बनवा सकती हैं. ओरव और कलियों वाली स्कर्ट की जगह ढेर सारी छोटीछोटी प्लेट्स डलवा कर आप मनचाही बोहो स्कर्ट बनवाएं.

-आप कोई भी फ्लोई फैब्रिक खरीद कर मनचाहे रंग और डिजाइन में स्कर्ट बनवा सकती हैं.

-बोहो स्कर्ट के साथ बूट्स और गले में स्कार्फ लपेट कर आप खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं.

-हैवी ज्वैलरी के स्थान पर सिंपल मगर स्टाइलिश ज्वैलरी पहनें. बोहो स्कर्ट पर लेयर्ड ज्वैलरी बहुत फबती हैं.

Long Boho Skirt

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...