Advantage of Fake Relationships: ‘‘झूठा ही सही, पल भर के लिए कोई मुझे प्यार कर ले…’’ उस समय तो लोग हंसते थे लेकिन आज के जमाने में लगता है कि गीतकार तो कोई भविष्यवक्ता रहा होगा जो उस ने पहले ही देख लिया था कि आने वाले समय में सच्चे प्यार का बाजार बैठ जाएगा और नकली मुहब्बत सुपरहिट हो जाएगी.

आज हालत ये हैं कि दूध से ले कर लोकतंत्र तक सब मिलावटी है तो प्यार क्यों अपवाद होता? चुनावी भाषण से ले कर टीवी डिबेट तक, हर जगह झूठ का बोलबाला है. नेताओं का वादा, कंपनियों के विज्ञापन और प्रेमियों का इकरार- तीनों ही एक ही फैक्टरी के प्रोडक्ट लगते हैं, ‘‘यकीन करो, पर गारंटी मत मांगो.’’

झूठे प्यार की सब से बड़ी खूबी यह है कि इस में कोई जिम्मेदारी नहीं. जैसे सरकार की हर योजना सिर्फ कागजों में पूरी होती है, वैसे ही यह मुहब्बत सिर्फ मोबाइल स्क्रीन पर खिलतीमुरझाती रहती है.

न जवाबदेही, न पारिवारिक दबाव- बस 2 इमोजी, 3 हार्ट और 4 अच्छे शब्द और काम तमाम.

झूठा प्यार लोकतांत्रिक भी है. अमीरगरीब, जवानबूढ़े, सब की पहुंच में. जैसे सरकार ‘हर घर जल’ या ‘हर घर बिजली’ का नारा देती है वैसे ही सोशल मीडिया ने ‘हर दिल प्यार’ का स्कीम लागू कर दी है. अब चाहे कालोनी का चौकीदार हो या कौरपोरेट का सीईओ, सब की जेब में एक न एक वर्चुअल प्रेम कहानी जरूर मिल जाएगी.

सोशल मीडिया ने तो रिश्तों को डिस्काउंट सेल बना दिया है, ‘2 लाइक्स लो, 1 कमैंट फ्री पाओ.’

इंस्टा स्टोरी पर हार्ट आया तो दिन बन गया, न आया तो ‘नैटवर्क स्लो’ का बहाना तैयार है.

झूठा प्यार चाइनीज सामान जैसा है. कभी बरसों तक टिक जाए और कभी 2 दिन में फुस्स. फर्क इतना है कि चाइनीज सामान फेंकने पर दुख होता है, मगर झूठे प्यार के टूटने पर लोग तुरंत नया ऐप डाउनलोड कर लेते हैं.

और सच कहिए, यह झूठा प्यार भी बुरा नहीं है. भले ही आप घर में पुराने गाउन में बैठे हों लेकिन एक प्यारा मैसेज आते ही खुद को सिंडरेला महसूस करने लगती हैं. यह झूठा इश्क भले टिकाऊ न हो लेकिन इस का नशा डोपामिन से सीधा जुड़ा होता है.

अब जमाना बदल गया है. पहले लोग ‘दिल टूटने’ पर रोते थे, आज लोग ‘वाईफाई टूटने’ पर कराहते हैं. तो साथियो, यही निष्कर्ष है कि झूठ बोलिए, झूठ में जी लीजिए. सचझूठ की पड़ताल अब सिर्फ अदालतों और ईवीएम मशीनों के लिए छोड़ दीजिए.

प्यार चाहे नकली हो या असली, अगर दिल को अच्छा लगे तो वही है असली ‘मेक इन इंडिया’ वाला जनून.

Advantage of Fake Relationships

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...