Hair Botox: अगर आप भी फ्रीजी, डैमेज्ड या रूखे बालों से परेशान हैं, तो हेयर बोटोक्स सब से ट्रेंडिंग और सेफ हेयर ट्रीटमैंट माना जा रहा है. यह बालों को अंदर से रिपेयर कर उन्हें मुलायम, चमकदार और स्मूद लुक देता है.

हेयर बोटोक्स क्या है

यह एक डीप कंडीशनिंग और स्मूदनिंग ट्रीटमैंट है, जिस में विटामिन, अमीनो एसिड, कोलेजन और प्रोटीन का खास मिश्रण लगाया जाता है. यह बालों के टूटे हिस्सों को भर कर उन्हें चिकना और हैल्दी बनाता है.

किस के लिए बैस्ट है

-हेयर बोटोक्स उन लोगों के लिए बेहद प्रभावी है, जिन के बाल

बेहद रूखे और फ्रिजी रहते हैं.

-स्ट्रैटनिंग/कलरिंग से डैमेज हो चुके हैं.

-टूटते और दोमुंहे हो रहे हैं.

-बहुत ज्यादा उलझते हैं.

-इस का परिणाम हर हेयर टाइप पर अच्छा आता है.

ट्रीटमैंट

बालों की डीप क्लीनिंग : शैंपू से बालों को अच्छी तरह साफ किया जाता है ताकि प्रोडक्ट्स अच्छे से सेट हो सकें.

-बोटोक्स क्रीम अप्लाई की जाती है.

-बालों के हर सैक्शन पर क्रीमी मास्क लगाया जाता है, जिसे कुछ देर छोड़ा जाता है.

-स्टीम या हीट दी जाती है ताकि प्रोडक्ट्स बालों में गहराई तक पहुंचें.

रिंस और ब्लो ड्राई

अंत में हलका रिंस कर बालों को ब्लो ड्राई और फ्लैट आयरन से सील किया जाता है.

हेयर बोटोक्स से फायदे

-बाल बनते हैं स्मूद, सिल्की और चमकदार.

-फ्रीज 70–80% तक कम.

-टूटना और स्पिलिट ऐंड्स घटते हैं.

-हेयर कलर लंबे समय तक टिकता है.

-बालों का वौल्यूम बना रहता है.

क्या हेयर बोटोक्स सुरक्षित है

हां, यह केराटिन की तरह फौर्मेल्डिहाइड पर आधारित नहीं होता. ज्यादातर ब्रैंड फौर्मेल्डिहाइड फ्री होते हैं, इसलिए इसे सुरक्षित ट्रीटमैंट माना जाता है.

फिर भी सैंसिटिव स्कैल्प या प्रैगनैंसी में ऐक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए.

ट्रीटमैंट का असर

सही केयर के साथ हेयर बोटोक्स का प्रभाव 2 से 4 महीने तक बना रह सकता है.

ट्रीटमैंट के बाद बालों की देखभाल

-सल्फेट फ्री शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें.

-बारबार हीट का प्रयोग न करें.

-हफ्ते में 1–2 बार हेयर मास्क लगाएं.

-क्लोरीन/खारे पानी से बालों को प्रोटेक्ट करें.

हेयर बोटोक्स उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो बिना स्ट्रेटनिंग कराए अपने बालों को नैचुरल, स्मूद और हैल्दी लुक देना चाहते हैं. यह एक सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाला समाधान है, जो बालों को फिर से जीवंत बना देता है.

Hair Botox

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...